लोहाघाट – ततैया के झुंड ने शिक्षिका व दो स्कूली बच्चों को काट कर किया घायल,इलाज हेतु अस्पताल में भर्ती

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

मनोज कापड़ी(स्थानीय संवाददाता)

लोहाघाट(चंपावत)- लोहाघाट क्षेत्र के राजकीय प्राथमिक विद्यालय जनकांडे की शिक्षिका व 2 बच्चे ततैयो के अचानक हुए हमले से गंभीर रूप से घायल हो गए घायल शिक्षिका व दोनों बच्चों को साथी शिक्षकों व ग्रामीणों के द्वारा आनन-फानन में लोहाघाट उप जिला चिकित्सालय पहुंचाया गया । जहां उनका इलाज किया जा रहा है।

यह भी पढ़ें 👉  मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने किया हल्द्वानी सिटी बस सेवा का शुभारंभ,हल्द्वानी शहरवासियों को नगर में यातायात व्यवस्था हेतु मिली नई सौगात

घायलों का इलाज कर रही लोहाघाट उप जिला चिकित्सालय की डॉक्टर कृतिका सती ने बताया कि ततैयो के हमले से घायल शिक्षिका व दोनों बच्चों का इलाज किया जा रहा है तीनों की हालत खतरे से बाहर है। फिलहाल चिकित्सकों की देखरेख में हैं। ततैयो के हमले से घायल शिक्षिका रेखा मेहरा ने बताया कि विद्यालय की छुट्टी होने के बाद वे दोनों बच्चों अर्पिता मेहरा व अभिमन्यु मेहरा के साथ घर को वापस लौट रही थी तभी रास्ते में अचानक ततैयो के झुंड ने तीनों पर हमला कर दिया।

यह भी पढ़ें 👉  मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने 1456 अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र किए प्रदान,1347 सहायक अध्यापकों तथा 109 समीक्षा एवं सहायक समीक्षा अधिकारियों को मिली नियुक्ति,राज्य में चार साल में 26 हजार से अधिक युवाओं को मिल चुकी है सरकारी नौकरी

शोर मचाने पर ग्रामीणों के द्वारा बड़ी मुश्किल से उन्हें ततैयो के हमले से बचाया। ततैयों ने तीनों को सर, कमर व मुंह में बुरी तरह से काटा है हमले में घायल हुए बच्चे आपस में भाई बहन है फिलहाल तीनों का लोहाघाट उप जिला चिकित्सालय में इलाज चल रहा है जहां तीनों की हालत खतरे से बाहर है।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने श्रद्धालुओं के दल को गंगोत्री धाम के लिए किया रवाना,राज्य सरकार की मातृ-पितृ तीर्थाटन योजना के तहत 32 श्रद्धालु करेंगे पांच दिन की यात्रा
Ad

Deepak Fulera

देवभूमि उत्तराखण्ड में आप विगत 18 वर्षों से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं। आप अपनी पत्रकारिता में बेबाकी के लिए जाने जाते हैं। सोशल प्लेटफॉर्म में जनमुद्दों पर बेबाक टिपण्णी व सक्रीयता आपकी पहचान है। मिशन पत्रकारिता आपका सर्वदा उद्देश्य रहा है।

Related Articles