लोहाघाट: आईटीबीपी 36वीं वाहिनी के 17वें स्थापना दिवस में हुई भव्य आकर्षक परेड,आईटीबीपी के सेवानिवृत अधिकारी और जवान भी हुए कार्यक्रम में शामिल

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

आइटीबीपी सीमाओं की रक्षा समेत हर कसौटी में खरे उतरे हैं हिमवीर – कमांडेंट

लोहाघाट(चंपावत)- आइटीबीपी की 36वीं वाहिनी के स्थापना दिवस के अवसर पर देश की आन-बान और शान के लिए मर मिटने का संकल्प लेते हुए इस अवसर पर हिमवीरों ने भव्य व आकर्षक परेड की। सहायक सेनानी पंकज कुमार के संचालन में हुई परेड को देखने के लिए आईटीबीपी के सेवानिवृत अधिकारी और जवान भी आए हुए थे।

यह भी पढ़ें 👉  ईद मिलादुन्नबी की1500 वी वर्षगांठ को लेकर तजीम उलेमा-ए-सुन्नत संस्था खटीमा द्वारा विशाल निशुल्क चिकित्सा शिविर का किया गया आयोजन।लगभग दो दर्जन चिकित्सकों ने सैकड़ो मरीजों का किया इलाज,ईद मिलादुन्नबी को लेकर कई मानवता के कार्यक्रम खटीमा में होंगे आयोजित

कमांडेंट डीपीएस रावत ने परेड की सलामी लेते हुए कहा 36वीं वाहिनी द्वारा अपनी स्थापना के बाद उसने अपने दायित्वों व कर्तव्यों का जो शानदार तरीके से निर्वाह कर इतिहास रचा है, उसके लिए उन्होंने सभी हिमवीरों एवं अधिकारियों को बधाई देते हुए कहा कि मुझे गर्व है कि हमारे हिमवीरों ने हर क्षेत्र में अपनी विशिष्ट पहचान बनाई है।

यह भी पढ़ें 👉  खटीमा: सीएम पुष्कर धामी ने खटीमा गोलीकांड के शहीदों को दी श्रद्धांजलि, पृथक राज्य आंदोलन के शहीदों की कुर्बानी को याद कर किया नमन,शहीदों के परिजनों को अंगवस्त्र व उपहार देकर किया सम्मानित

उन्होंने कहा कि 36 वीं वाहिनी द्वारा चीन सीमाओं से लगे धाकड़,वेदांग, दावे सहित अन्य सीमांत चौकियों में विषम भौगोलिक परिस्थितियों एवं मौसम की मार को झेलते हुए सीमाओं की रक्षा करने के साथ पलायन कर चुके प्रथम पंक्ति के गांवों को आबाद करने एवं लोगों का स्वाभिमान बढ़ाने में उल्लेखनीय कार्य कर हमारी रक्षा पंक्ति को मजबूत किया है। इस अवसर पर कमांडेंट ने हिमवीरों के परिवारों का स्वागत करते हुए कहा कि हिमवीरों का साहस, सामर्थ्य एवं उत्साह बढ़ाने में उनके परिवारों की अहम भूमिका होती है, जिसे कभी नजरअंदाज नहीं किया जा सकता।

यह भी पढ़ें 👉  ईद मिलादुन्नबी की1500 वी वर्षगांठ को लेकर तजीम उलेमा-ए-सुन्नत संस्था खटीमा द्वारा विशाल निशुल्क चिकित्सा शिविर का किया गया आयोजन।लगभग दो दर्जन चिकित्सकों ने सैकड़ो मरीजों का किया इलाज,ईद मिलादुन्नबी को लेकर कई मानवता के कार्यक्रम खटीमा में होंगे आयोजित
Ad Ad Ad
Ad

Deepak Fulera

देवभूमि उत्तराखण्ड में आप विगत 18 वर्षों से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं। आप अपनी पत्रकारिता में बेबाकी के लिए जाने जाते हैं। सोशल प्लेटफॉर्म में जनमुद्दों पर बेबाक टिपण्णी व सक्रीयता आपकी पहचान है। मिशन पत्रकारिता आपका सर्वदा उद्देश्य रहा है।

Related Articles