लोहाघाट: सैन्य अधिकारी बनने के लिए ज्योति बिष्ट की एनसीसी ने की राह आसान,ज्योति के कारण सेना में ऑफिसर बनने की एनसीसी कैडेटों को मिली नई प्रेरणा

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

लोहाघाट(चंपावत)- कहते हैं जब पढ़ाई के साथ कोई छात्र जीवन का लक्ष्य सुनिश्चित कर अपने को तैयार करता है, तो सफलता भी उसके साथ कदमताल कर उसका भविष्य संवार देती है। लेफ्टिनेंट के रूप में भारतीय सेना का हिस्सा बनी ज्योति बिष्ट के इन्हीं इरादों ने उसे मुकाम तक पहुंचाया है। नैनीताल बैंक के विशेष सहायक राम सिंह बिष्ट की होनहार बेटी ज्योति की दसवीं तक की शिक्षा स्थानीय मल्लिकार्जुन विद्यालय,12वीं तक की शिक्षा स्थानीय केंद्रीय विद्यालय से 97.44 फीसदी अंकों के साथ होने के साथ ही वह चंपावत जिले की टॉपर रही है। खेल के क्षेत्र में भी ज्योति ने अपनी सफलता का परचम लहराया है।

यह भी पढ़ें 👉  एक लाख करोड़ के निवेश की ग्राउंडिंग पर इंडस्ट्रीज एसोसिएशन उत्साहितकुल प्रस्तावों की 30 फीसदी ग्राउंडिंग होना बेहद खासः पंकज गुप्ता

अंतरराष्ट्रीय कराटे खिलाड़ी के रूप में इन्होंने नेपाल, यूएई एवं बांग्लादेश में शानदार प्रदर्शन कर गोल्ड मेडल हासिल किया। डीयू के किरोड़ीमल कॉलेज से ग्रेजुएशन किया। इसी कॉलेज की एनसीसी सीनियर अंडर ऑफिसर रही ज्योति को सीधे एसएसबी की परीक्षा का अवसर मिला, जहां से इनके लिए सीडीएस के द्वारा खुल गए तथा चेन्नई स्थित ऑफिसर ट्रेनिंग अकादमी ओटीए प्रशिक्षण लेने के बाद सैन्य अधिकारी बन गई हैं। ज्योति की माता माधवी बिष्ट का कहना है कि उनकी बेटी ने सैन्य अधिकारी बनने का पहले से ही इरादा बनाया हुआ था। बेटी के सैन्य अधिकारी बनने पर माधवी कहती हैं कि एक सैनिक के रूप में देश सेवा करने का अवसर भगवान भाग्यवानों को ही देते हैं। ज्योति अपनी सफलता का श्रेय माता-पिता एवं अपने गुरुजनों को देती हैं। ज्योति के पिता राम सिंह बिष्ट मूल रूप से दन्या अल्मोड़ा निवासी है वर्तमान में लोहाघाट नैनीताल बैंक में सेवारत हैं।

यह भी पढ़ें 👉  खटीमा: डायनेस्टी गुरुकुल की संगीत शिक्षिका रेनू उपाध्याय का दिल्ली में चल रहे उत्तराखंड आइडल के सेमीफाइनल में हुआ चयन,100 से अधिक प्रतिभागियों में शामिल हो बनाई सेमीफाइनल में जगह,देहरादून में होगा सेमीफाइनल

एनसीसी सी सर्टिफिकेट सेवा में भर्ती होने का आसान रास्ता

राजकीय पीजी कॉलेज के एनसीसी अधिकारी लेफ्टिनेंट डॉ कमलेश शक्टा का कहना है कि एनसीसी का सी सर्टिफिकेट सेना में भर्ती होने का आसान तरीका है। सी सर्टिफिकेट प्राप्त करने से पूर्व ही सभी सैन्य मानक पूरे कर लिए जाते हैं। नागरिक सेवाओं में भी बी सर्टिफिकेट पर 10 तथा सी पर 20 अंकों का अतिरिक्त लाभ मिलता है।

यह भी पढ़ें 👉  लोहाघाट: विकास खंड लोहाघाट के थल से रेकुवा मोटर मार्ग की प्राकृतिक आपदा से हुई बदहाली से सैकड़ो ग्रामीण परेशान,लगभग 05 किलोमीटर बदहाल मोटर मार्ग स्थानीय लोगो के लिए बना परेशानी का सबब,ग्रामीणों की गुहार की विभागीय अधिकारियों द्वारा हो रही लगातार अनदेखी
एनसीसी अधिकारी लेफ्टिनेंट डॉ कमलेश शक्टा

ज्योति की तरह सैन्य अधिकारी बनना चाहती है प्रियांशी।

राजकीय पीजी कॉलेज की एनसीसी की अंडर ऑफिसर प्रियांशी का कहना है कि ज्योति ने हमारे लिए सैन्य अधिकारी बनने का रास्ता आसान बना दिया है। ज्योति के चयन से अब एनसीसी का महत्व छात्र-छात्राओं की समझ में आ गया है।

राजकीय पीजी कॉलेज लोहाघाट एनसीसी की अंडर ऑफिसर प्रियांशी

ज्योति का किया जाएगा नागरिक अभिनंदन।

प्रतिभाओं को सम्मानित कर उन्हें लगातार आगे बढ़ाने के लिए प्रोत्साहित करते आ रहे नगर पालिका के अध्यक्ष गोविंद वर्मा का कहना है कि ज्योति के सैन्य अधिकारी बनकर लोहाघाट आने पर उनका नागरिक अभिनंदन किया जाएगा।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad

Deepak Fulera

देवभूमि उत्तराखण्ड में आप विगत 18 वर्षों से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं। आप अपनी पत्रकारिता में बेबाकी के लिए जाने जाते हैं। सोशल प्लेटफॉर्म में जनमुद्दों पर बेबाक टिपण्णी व सक्रीयता आपकी पहचान है। मिशन पत्रकारिता आपका सर्वदा उद्देश्य रहा है।

Related Articles