लोहाघाट: कुलपति डॉ एसपी सिंह बिष्ट ने किया पीजी कॉलेज का औचक निरीक्षण,महाविद्यालय की गतिविधियों एवं शैक्षणिक कार्यो का किया मूल्यांकन

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

लोहाघाट(चंपावत)- स्वामी विवेकानन्द राजकीय पीजी कॉलेज में एस.एस. जीना अल्मोड़ा विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो सतपाल सिंह बिष्ट ने औचक निरीक्षण के दौरान महाविद्यालय में हो रहे क्रियाकलापों का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने प्राचार्य डॉ संगीता गुप्ता, परीक्षा प्रभारी डॉ. दिनेश व्यास, सदस्य डॉ. सीमा नेगी, डॉ. दिनेश राम, डॉ. किशोर जोशी, डॉ. प्रकाश लखेड़ा, डॉ. एस. पी. सिंह द्वारा परीक्षार्थियों के कक्षाओं में निरीक्षण करवाया गया। प्राचार्य डॉ. गुप्ता द्वारा महाविद्यालय के गौरवशाली इतिहास से अवगत करवाते हुए कहा की विगत कई वर्षो से महाविद्यालय के छात्र-छात्राएँ देश के कई शीर्ष पदों पर आसीन हुए है तथा वर्तमान में छात्रों की अनेक उपलब्धियों में कुलपति स्वर्ण पदक, खेल, एनसीसी, रोवर-रेंजर, एनएसएस, यूजीसी नेट-जेआरएफ, संघ लोक सेवा आयोग एवं राज्य लोक सेवा आयोग द्वारा उच्च पदों पर चयनित हुए है।

यह भी पढ़ें 👉  एक लाख करोड़ के निवेश की ग्राउंडिंग पर इंडस्ट्रीज एसोसिएशन उत्साहितकुल प्रस्तावों की 30 फीसदी ग्राउंडिंग होना बेहद खासः पंकज गुप्ता

महाविद्यालय के एक गोल्ड मेडलिस्ट छात्र डॉ रंजीत सिंह मेहता वर्तमान में चेम्बर्स आंफ कामर्स एन्ड इंड्रस्टी आंफ इन्डिया के सेकेट्री जनरल एवं सीईओ के पद पर कार्यरत हैं। इस पद पर पहुंचने वाले उत्तराखंड के पहले व्यक्ति हैं। कुलपति ने महाविद्यालय के क्रियाकलापों पर संतोष व्यक्त करते हुए प्राचार्य समेत उनके सभी सहयोगीयों के प्रयासों के लिए धन्यवाद दिया औचक निरीक्षण के दौरान डॉ. कमलेश शक्टा, एनसीसी अधिकारी द्वारा कुलपति डॉ. सतपाल सिंह बिष्ट को 07 दिसम्बर के अवसर पर सशस्त्र सेना झंडा दिवस पर झंडा स्टीकर भेंट किया।

यह भी पढ़ें 👉  टनकपुर: मौसम विभाग के भारी बरसात के अलर्ट के चलते चम्पावत जिले के मैदानी क्षेत्र टनकपुर-बनबसा के एक से बारह तक सरकारी गैर सरकारी सभी विद्यालय व आंगनबाड़ी केंद्रों में रहेगा एक दिवसीय अवकाश,जिला शिक्षा अधिकारी ने आदेश किए जारी,

महाविद्यालय में उपस्थित प्राध्यापकों में डॉ. रुचिर जोशी, डॉ. भगत राम लोहिया, डॉ. नीरज काण्डपाल, डॉ. भूप सिंह धामी, डॉ. नम्रता देव, डॉ. स्वाति बिष्ट, डॉ. स्वाति जोशी, डॉ. पंकज टम्टा, देवेन्द्र सिंह पोखरिया, श्रीमती चंद्रा जोशी, बृजमोहन, अतुल अधिकारी, कमल आदि उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें 👉  खटीमा: डायनेस्टी गुरुकुल की संगीत शिक्षिका रेनू उपाध्याय का दिल्ली में चल रहे उत्तराखंड आइडल के सेमीफाइनल में हुआ चयन,100 से अधिक प्रतिभागियों में शामिल हो बनाई सेमीफाइनल में जगह,देहरादून में होगा सेमीफाइनल
Ad Ad Ad Ad Ad Ad

Deepak Fulera

देवभूमि उत्तराखण्ड में आप विगत 18 वर्षों से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं। आप अपनी पत्रकारिता में बेबाकी के लिए जाने जाते हैं। सोशल प्लेटफॉर्म में जनमुद्दों पर बेबाक टिपण्णी व सक्रीयता आपकी पहचान है। मिशन पत्रकारिता आपका सर्वदा उद्देश्य रहा है।

Related Articles