मनोज कापड़ी,संवाददाता,लोहाघाट
लोहाघाट(चंपावत)- लोहाघाट विकास खंड के ग्राम पंचायत बिंडा तिवारी के दिगालीचौड़ में लोगों ने एकजुट होकर बगैर सत्यापन के बाहरी क्षेत्र से आने वाले फेरी व्यापारियों पर रोक लगा दी है। इसके लिए उन्होंने गांव के प्रवेश द्वार पर सूचना पट लगा दिया है।
ग्राम प्रधान मोनू बिष्ट ने बताया कि उन्होंने गांव वालों की राय के अनुसार गांव के प्रवेश द्वार पर सूचना पट लगाया है। जिसमें उन्होंने बगैर पुलिस और ग्राम प्रधान के सत्यापन के फेरी और व्यापारियों के प्रवेश पर रोक लगाई है। ग्राम प्रधान ने बताया कि कई लोग बगैर सत्यापन के नगर और गांव में प्रवेश कर रहे हैं। जिनसे कई बार ठगी के मामले सामने आ गए हैं और भविष्य में भी नुकसान होने की संभावना बनी हुई है। इसी को देखते हुए उन्होंने गांव के प्रवेश द्वार पर सूचना पट लगा दिया है।
ग्राम प्रधान ने बताया कि जो भी फेरी और व्यापारी गांव में प्रवेश करें तो उनके पास पुलिस या ग्राम प्रधान का सत्यापन होना चाहिए। अन्यथा बैगर सत्यापन का फेरी व्यापारी गांव में अपनी व्यापार हेतु प्रवेश नहीं कर पाएगा।