लोहाघाट: बगैर सत्यापन के फेरी व्यापारियों की गांव में नो इंट्री,लोहाघाट विकास खंड के ग्राम पंचायत बिंडा तिवारी दिगालीचौड़ के ग्रामीणों ने गांव की सीमा पर लगाया चेतावनी बोर्ड

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

मनोज कापड़ी,संवाददाता,लोहाघाट

लोहाघाट(चंपावत)- लोहाघाट विकास खंड के ग्राम पंचायत बिंडा तिवारी के दिगालीचौड़ में लोगों ने एकजुट होकर बगैर सत्यापन के बाहरी क्षेत्र से आने वाले फेरी व्यापारियों पर रोक लगा दी है। इसके लिए उन्होंने गांव के प्रवेश द्वार पर सूचना पट लगा दिया है।

यह भी पढ़ें 👉  मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मसूरी गोलीकांड शहीदों को अर्पित की श्रद्धांजलि,शहीदों के परिजनों को भी किया सम्मानित

ग्राम प्रधान मोनू बिष्ट ने बताया कि उन्होंने गांव वालों की राय के अनुसार गांव के प्रवेश द्वार पर सूचना पट लगाया है। जिसमें उन्होंने बगैर पुलिस और ग्राम प्रधान के सत्यापन के फेरी और व्यापारियों के प्रवेश पर रोक लगाई है। ग्राम प्रधान ने बताया कि कई लोग बगैर सत्यापन के नगर और गांव में प्रवेश कर रहे हैं। जिनसे कई बार ठगी के मामले सामने आ गए हैं और भविष्य में भी नुकसान होने की संभावना बनी हुई है। इसी को देखते हुए उन्होंने गांव के प्रवेश द्वार पर सूचना पट लगा दिया है।

यह भी पढ़ें 👉  उपलब्धि: चंपावत जनपद निवासी डॉ धीरज गहतोड़ी को मिली डॉक्टरेट की उपाधि,धीरज ने अपने उत्कृष्ट शोध की बदौलत लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी, जालंधर से पाई यह उपलब्धि,खटीमा महाविद्यालय में असिस्टेंट प्रोफेसर है धीरज गहतोड़ी

ग्राम प्रधान ने बताया कि जो भी फेरी और व्यापारी गांव में प्रवेश करें तो उनके पास पुलिस या ग्राम प्रधान का सत्यापन होना चाहिए। अन्यथा बैगर सत्यापन का फेरी व्यापारी गांव में अपनी व्यापार हेतु प्रवेश नहीं कर पाएगा।

यह भी पढ़ें 👉  कुंभ से संबंधित सभी स्थायी प्रकृति के कार्य अक्टूबर 2026 तक पूरे करने के निर्देश, दिव्य और भव्य होगा हरिद्वार कुंभ का आयोजन – मुख्यमंत्री
Ad Ad Ad
Ad

Deepak Fulera

देवभूमि उत्तराखण्ड में आप विगत 18 वर्षों से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं। आप अपनी पत्रकारिता में बेबाकी के लिए जाने जाते हैं। सोशल प्लेटफॉर्म में जनमुद्दों पर बेबाक टिपण्णी व सक्रीयता आपकी पहचान है। मिशन पत्रकारिता आपका सर्वदा उद्देश्य रहा है।

Related Articles