70 विधानसभा खटीमा के आम आदमी पार्टी अध्यक्ष बने दिनेश सुनेजा उर्फ राजू,विधानसभा में आप की नई कार्यकारणी का हुआ गठन

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

खटीमा(उधम सिंह नगर)- आम आदमी पार्टी संगठन विस्तार के क्रम में खटीमा विधानसभा की नई कार्यकारिणी को घोषित कर दिया गया है। आम आदमी पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष व जिला उधम सिंह नगर की प्रभारी सुनीता बाजवा टम्टा की संस्तुति पर खटीमा के वरिष्ठ आप नेता दिनेश सुनेजा उर्फ राजू को खटीमा विधानसभा का नया अध्यक्ष मनोनीत किया गया है। पार्टी के महामंत्री पद की जिम्मेदारी भवानी शंकर उर्फ कमल बिष्ट को दी गई है।

यह भी पढ़ें 👉  नेशनलिस्ट यूनियन ऑफ जर्नलिस्ट्स ने पत्रकार पर हमले को लेकर जताया आक्रोश, चंपावत एसपी को सौंपा ज्ञापन

इसके अलावा विधान सभा की कार्यकारिणी का विस्तार करते हुए छ उपाध्यक्ष बनाए गए हैं। जिनमें अर्जुन सिंह, हरभजन सिंह, गुलशन कुमार, बलविंदर सिंह हरप्रीत सिंह व शिवा राणा को स्थान मिला है।पार्टी के मीडिया प्रभारी की जिम्मेदारी राज खान व सोशल मीडिया प्रभारी सिमरनजीत सिंह उर्फ सिम्मी को मिली है।

यह भी पढ़ें 👉  टनकपुर: पहली बार कैलाश मानसरोवर यात्रा 2025 का चंपावत जिले के टनकपुर से होगा आगाज,शनिवार को पहले कैलाश मानसरोवर यात्रा दल को सीएम धामी दिखा सकते है हरी झंडी,कुमाऊं मंडल विकास निगम यात्रा शुभारंभ की तैयारियों में जुटा

पार्टी के कार्यकारणी सदस्य में हरजीत सिंह राना,जीत सिंह राना ओर परविंदर सिंह सेठी को मनोनयन हुआ है। खटीमा विधानसभा अध्यक्ष बनाए गए दिनेश सुनेजा उर्फ राजू ने इस अवसर पर कहा कि आम आदमी पार्टी में उन्हें विधानसभा अध्यक्ष पद की जिम्मेदारी सौंपी है उसे पूर्ण समर्पण के साथ जहां निर्वहन करेंगे वही पार्टी को विधानसभा में मजबूत बनाने का भी काम करेंगे।

यह भी पढ़ें 👉  चम्पावत : टनकपुर पहुंचा कैलाश मानसरोवर यात्रियों का पहला जत्था,केएमवीएन प्रबंधन,जिला प्रशासन व सी एम कैम्प कार्यालय के अधिकारियो ने किया यात्रियों का भव्य स्वागत अभिनन्दन,पांच साल बाद उत्तराखंड से हुआ है मानसरोवर यात्रा का आगाज

Ad

Deepak Fulera

देवभूमि उत्तराखण्ड में आप विगत 18 वर्षों से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं। आप अपनी पत्रकारिता में बेबाकी के लिए जाने जाते हैं। सोशल प्लेटफॉर्म में जनमुद्दों पर बेबाक टिपण्णी व सक्रीयता आपकी पहचान है। मिशन पत्रकारिता आपका सर्वदा उद्देश्य रहा है।

Related Articles