कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों के चलते एलटी परीक्षा हुई स्थगित,मुख्य सचिव ने जारी किए आदेश

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

देहरादून(उत्तराखंड)- उत्तराखण्ड से आज की बड़ी खबर सामने आई है। कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए 25 अप्रैल को होने वाली एलटी भर्ती परीक्षा को शासन द्वारा स्थगित कर दिया गया है।

Advertisement

मुख्य सचिव उत्तराखण्ड के द्वारा इसको लेकर आदेश जारी कर दिए गए हैं। आदेश में कोरोना के बढ़ते मामले को देखते हुए परीक्षा स्थगित किए जाने की बात कही गई है। वहीं उत्तराखंड सेवा अधीनस्थ चयन आयोग के सचिव संतोष बडोनी ने भी इसकी पुष्टि की है यानी कि अब 25 अप्रैल को होने वाला एलटी परीक्षा नहीं हो पाएगी।

यह भी पढ़ें 👉  मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सचिवालय में कार्यक्रम क्रियान्वयन विभाग की पहली समीक्षा बैठक में की शिरकत,सीएम ने वर्चुअल माध्यम से सूबे के सभी जिलाधिकारी व पुलिस कप्तान को दिए आवश्यक दिशा निर्देश

ऐसे में देखना यह होगा कि आखिर कब जा कर यह परीक्षा आयोजित होती है। आपको बता दें कि लंबे समय से बेरोजगार एलटी भर्ती परीक्षा की तैयारी में जुटे हुए थे। लेकिन महज 9 दिन पहले भर्ती को स्थगित किया गया है।हालांकि कुछ लोग प्रवक्ता की परीक्षा के पीछे ही एलटी परीक्षा को आयोजित कराने का भी विरोध कर रहे थे।संक्रमण की वजह से स्थगित परीक्षा की अगली तिथि अब कब जारी होती है इसका सूबे के बेरोजगार युवाओं को इंतजार रहेगा।

Advertisement

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *