माँ पूर्णागिरि पर्यावरण संरक्षण समिति और वन विभाग शारदा रेंज ने संयुक्त रूप से पौध रोपण कर पर्यावरण संरक्षण का लिया संकल्प,छायादार और औषधीय पौधों का किया गया रोपण

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

टनकपुर (चम्पावत)- वन विभाग शारदा रेंज के वन क्षेत्राधिकारी सुनील शर्मा व माँ पूर्णागिरि पर्यावरण संरक्षण समिति की अध्यक्ष दीपा देवी के नेतृत्व मे वन विभाग और समिति की टीम ने शारदाघाट क्षेत्र के हनुमान गढ़ी मे संयुक्त रूप से पौध रोपण किया। इस अवसर पर संयुक्त टीम को पर्यावरण को स्वच्छ व सुन्दर की बनाये रखने की शपथ दिलाई गयी। जहाँ छायादार और औषधीय पौधों का रोपण किया गया।

यह भी पढ़ें 👉  खटीमा: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने निज आवास नगरा तराई एवं कैंप कार्यालय लोहियाहेड में आमजनता से मुलाकात कर उनकी सुनी समस्याओं,पूर्णागिरी मेला क्षेत्र में श्रद्धालुओं के लिए छ बायो मोबाइल शौचालयों को हरी झंडी दिखा चंपावत को किया रवाना।

इस अवसर पर रेंजर सुनील शर्मा ने कहा वन विभाग द्वारा स्थानीय लोगो के साथ मिलकर लगातार पौधरोपण कर पर्यावरण को सहेजने का कार्य किया जा रहा हैं, उन्होंने कहा आज माँ पूर्णागिरि पर्यावरण संरक्षण समिति की टीम के साथ हनुमान गढ़ी मे पौधरोपण किया गया। उन्होंने कहा जो भी स्थानीय लोग पौध रोपण करना चाहते हैं उन्हें वन महकमे द्वारा निशुल्क पौध उपलब्ध कराये जाने की व्यवस्था की गयी हैं।

यह भी पढ़ें 👉  खटीमा; लोक आस्था के महापर्व छठ को खटीमा में हर्षोल्लास पूर्वक मनाया गया,सीएम धामी ने खटीमा नगर में आयोजित छठ महोत्सव में प्रतिभाग कर दी छठ महापर्व की शुभकामनाएं,पूर्वांचल समाज की सैकड़ो महिलाओ ने डूबते सूर्य भगवान को अर्घ्य दे छठी मैया की करी पूजा अर्चना

जबकि मां पर्यावरण संरक्षण समिति की अध्यक्ष दीपा देवी ने बताया हमारी टीम द्वारा विगत दो वर्षों से भी अधिक समय से पौध रोपण किया जा रहा हैं, आज हमारी टीम द्वारा वन विभाग शारदा रेंज के साथ मिलकर पौधरोपण किया गया हैं, उन्होंने कहा हमारा ये अभियान आगे भी जारी रहेगा।
इस दौरान वन क्षेत्राधिकारी शारदा सुनील शर्मा, वन दरोगा मुनेश सिंह राना, पुष्पेंद्र राना, वन दरोगा वन आरक्षी रविन्द्र कुमार, चौकीदार इंद्र सिंह के अलावा समिति अध्यक्ष दीपा देवी, उपाध्यक्ष सुनीता देवी, शम्मी कोहली, आशा देवी, मंजू देवी, हीराकली, अमित कुमार, मधु देवी, अनिल कुमार, देवकली, पुष्पलता सहित तमाम विभागीय अधिकारी व समिति के पदाधिकारी व सदस्य मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें 👉  खटीमा; लोक आस्था के महापर्व छठ को खटीमा में हर्षोल्लास पूर्वक मनाया गया,सीएम धामी ने खटीमा नगर में आयोजित छठ महोत्सव में प्रतिभाग कर दी छठ महापर्व की शुभकामनाएं,पूर्वांचल समाज की सैकड़ो महिलाओ ने डूबते सूर्य भगवान को अर्घ्य दे छठी मैया की करी पूजा अर्चना
Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad

Deepak Fulera

देवभूमि उत्तराखण्ड में आप विगत 18 वर्षों से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं। आप अपनी पत्रकारिता में बेबाकी के लिए जाने जाते हैं। सोशल प्लेटफॉर्म में जनमुद्दों पर बेबाक टिपण्णी व सक्रीयता आपकी पहचान है। मिशन पत्रकारिता आपका सर्वदा उद्देश्य रहा है।

Related Articles