टनकपुर: उत्तर भारत के सुप्रसिद्ध तीर्थो में शुमार मां पूर्णागिरि मेले का रविवार को हुआ विधिवत समापन,इस वर्ष लगभग 20 लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने किये मां पूर्णागिरि के दर्शन

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

टनकपुर(चंपावत) – इस वर्ष 15 मार्च से प्रारंभ हुए तीन माह तक चले उत्तर भारत के सुप्रसिद्ध मां पूर्णागिरि मेले का रविवार की शाम को विधिवत समापन हो गया है। मेले के समापन अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में चंपावत के जिलाधिकारी नवनीत पांडे ने शिरकत की।जिलाधिकारी पांडे ने सर्वप्रथम मां पूर्णागिरि के दर्शन कर विधिवत पूजा अर्चना कर जनपद वासियों की सुख, शांति, समृद्धि की कामना की। उसके बाद ठुलीगाड़ कार्यक्रम स्थल पर आयोजित समापन कार्यक्रम में जिलाधिकारी नवनीत पांडे सहित अन्य अधिकारियों ने शिरकत की।

डीएम पांडे ने मेले के दौरान कार्यरत विभिन्न विभागों के अधिकारियों कर्मचारियों,सुरक्षा कर्मियों,पर्यावरण मित्रों आदि को सम्मानित करते हुए कहा कि मां पूर्णागिरि मेला 2025 को बेहतर, सुव्यवस्थित तरीके से संपन्न कराने में विभिन्न विभागों के तैनात कार्मिकों, पुलिस, होमगार्ड, पीआरडी, मंदिर समिति के पदाधिकारी सहित सभी का विशेष सहयोग रहा।जिलाधिकारी पांडे ने सभी को शुभकामनाएं व धन्यवाद देते हुए सभी का सहयोग के लिए आभार जताया। उन्होंने कहा कि कठिन परिस्थितियों में भी सभी के द्वारा बेहतर कार्य कर मेले को सम्पन्न कराया गया।

यह भी पढ़ें 👉  हरेला पर्व के अवसर पर बूम वन रेंज के विभिन्न वन अनुभागों में चलाया गया वृहद वृक्षारोपण अभियान ,एक पेड़ मां के नाम संदेश के साथ रोपित किए गए सैकड़ो पोंधे

मेला अवधि के दौरान बेहतर कार्य के लिए उन्होंने अधिकारियों, कर्मचारियों, मंदिर समिति के पदाधिकारियो आदि को प्रतीक चिह्न देकर सम्मानित किया गया।
जिलाधिकारी ने अपने संबोधन में कहा कि सूबे के मुख्यमंत्री पुष्कर धामी के द्वारा मां पूर्णागिरी मेले के बेहतर आयोजन तथा मेला क्षेत्र में विभिन्न सुविधाएं मुहैया कराए जाने हेतु विभिन्न घोषणाएं की गई है।जिनके तहत अनेक कार्य गतिमान है, जिससे आगामी वर्षों में देश के विभिन्न स्थानों से आने वाले श्रद्धालुओं को और बेहतर सुविधाएं यहां मिलेगी। मेला क्षेत्र में विभिन्न स्थानों में श्रद्धालुओं हेतु सुविधा केंद्रों का निर्माण, क्षेत्र में पेयजल, विद्युत, स्वास्थ्य सुविधाओं सहित हेलीपैड निर्माण के क्षेत्र में भी कार्यवाही गतिमान है। मेला क्षेत्र में पार्किंग निर्माण, संचार सुविधा के साथ ही पूर्णागिरी मंदिर क्षेत्र में विभिन्न बुनियादी,आधारभूत सुविधाओं को विकसित करने हेतु मास्टर प्लान तैयार किया जा रहा है। यहां मूलभूत सुविधाएं मुहैया कराए जा रही है।

यह भी पढ़ें 👉  कर्मचारी आचरण नियमावली के उल्लंघन पर उत्तराखण्ड पेयजल निगम हल्द्वानी के अधीक्षण अभियंता को किया गया निलम्बित,सीएम धामी के सख्त रुख उपरांत प्रदेश भर में अधिकारियों पर लगातार हो रही कड़ी कार्यवाही

जिलाधिकारी ने कहा कि मां पूर्णागिरि मेले को वर्ष भर संचालित करने हेतु मुख्यमंत्री घोषणा के अनुरूप कार्यवाही गतिमान है। उत्तर भारत के सुप्रसिद्ध शक्तिपीठ पूर्णागिरि धाम में आस्था और भक्ति के इस अद्भुत संगम में मेला प्रारम्भ होने से समापन अवधि तक लगभग 20 लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने मां पूर्णागिरि के दर्शन किए। प्रशासन द्वारा जारी आंकड़ों को अगर बात करे तो दर्शन करने वालों में 6,78,418 पुरुष, 3,78,785 महिलाएं, 7,83,135 वरिष्ठ नागरिक और 18,23,710 बच्चे शामिल रहे।

यह भी पढ़ें 👉  मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने जागेश्वर मंदिर समिति द्वारा आयोजित श्रावणी मेले 2025 के शुभारंभ अवसर पर वर्चुअल माध्यम से प्रतिभाग करते हुए सभी श्रद्धालुओं एवं आयोजकों को मेले की दी शुभकामनाएं

मेला समापन अवसर अवसर पर चंपावत जिले के मुख्य विकास अधिकारी डॉ० जी एस खाती, उप जिलाधिकारी अलकेश नौडियाल, पुलिस क्षेत्राधिकारी वंदना वर्मा, एएमए जिला पंचायत कमलेश सिंह बिष्ट, तहसीलदार टनकपुर जगदीश गिरी, मंदिर समिति के अध्यक्ष पंडित किशन तिवारी,पंडित भुवन पांडे सहित मंदिर समिति के सदस्य श्रद्धालु, विभिन्न विभागों के अधिकारी कार्मिक आदि मौजूद रहे।

Ad Ad Ad Ad

Deepak Fulera

देवभूमि उत्तराखण्ड में आप विगत 18 वर्षों से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं। आप अपनी पत्रकारिता में बेबाकी के लिए जाने जाते हैं। सोशल प्लेटफॉर्म में जनमुद्दों पर बेबाक टिपण्णी व सक्रीयता आपकी पहचान है। मिशन पत्रकारिता आपका सर्वदा उद्देश्य रहा है।

Related Articles