राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर लोहाघाट में पालिका द्वारा आयोजित किए जाएंगे भव्य कार्यक्रम,पालिका अध्यक्ष ने गणमान्य नागरिकों एवं अधिकारियों की बैठक ले लिए सुझाव

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

मनोज कापड़ी, संवाददाता, लोहाघाट।

लोहाघाट(चंपावत)- राज्य स्थापना दिवस की 22 वीं वर्षगांठ के अवसर पर नगर पालिका द्वारा अनेक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। पूर्व चेयरमैन लता वर्मा के संयोजन में महिलाओं की तमाम खेल प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएंगी। जिसमें म्यूजिकल चेयर रेस, घड़ा फोड़, जलेबी दौड़, चम्मच दौड़, रस्साकशी, मटका फोड़ प्रतियोगिता विशेष आकर्षण का केंद्र रहेंगी। स्कूली बच्चों की ज्येष्ठ वर्ग में स्वरचित कुमाऊनी गीत, 22 साल के युवा हुए उत्तराखंड में युवाओं की भूमिका, जूनियर वर्ग में कैसे स्वच्छ व सुंदर बनाए अपने लोहाघाट नगर को, विषय पर निबंध प्रतियोगिताएं होंगी।

प्राथमिक वर्ग के बच्चों की पेंटिंग प्रतियोगिता होगी। 45 से अधिक आयु वर्ग के लोगों की हथरंगिया से वीर कालू सिंह माहारा चौक तक मैराथन दौड़ होगी। जिसका उद्देश्य युवाओं को नशे से दूर रखना है। नगर पालिका क्षेत्र में सक्रिय महिला समूह के कार्यों का मूल्यांकन कर अच्छे कार्य करने वाले समूह को पुरस्कृत किया जाएगा। 5 से 8 साल आयु वर्ग के बच्चों की क्रॉस कंट्री रेस होगी। नगर पालिका परिषद के चेयरमैन गोविंद वर्मा के अनुसार राज्य स्थापना दिवस को यादगार व प्रेरणादायक बनाया जाएगा। इस अवसर पर नगर में निस्वार्थ गो सेवा कर रहे तुलसी प्रसाद जोशी को सम्मानित किया जाएगा। समारोह में होने वाली सभी प्रतियोगिताओं के पुरस्कार आदि पालिका द्वारा ही दिए जाएंगे।

यह भी पढ़ें 👉  खटीमा नगर पालिका सम्पत्ति किराए का करोड़ों का बकाया,पालिका प्रशासन द्वारा बकायेदारों को नोटिस भेजने की कार्यवाही जारी

पालिका सभागार में चैयरमेन गोविंद वर्मा की अध्यक्षता में प्रमुख नागरिकों, प्रधानाचार्यों एवं अधिकारियों आदि की बैठक में राज्य स्थापना दिवस को यादगार बनाने के लिए सभी से सुझाव आमंत्रित किए गए। इस अवसर पर ईओ मोहम्मद इस्लाम समेत सभी सभासद भी मौजूद थे। मालूम हो कि वर्मा दंपति द्वारा नगर क्षेत्र के प्रथम नागरिक होने का दायित्व संभालने के साथ ही यहां विभिन्न कार्यक्रमों की श्रंखला शुरू की गई है। जिससे युवाओं को नई प्रेरणा व जागृति मिल सके

यह भी पढ़ें 👉  चंपावत: टनकपुर के युवा समाजसेवी अनिल चौधरी पिंकी जिए पहाड़ समिति के उद्देश्यों को लगा रहे पंख, जिले के मां वाराही धाम देवीधुरा में 25वीं पुस्तकालय की स्थापना कर बच्चों युवाओं को की समर्पित,तत्कालीन टनकपुर एसडीएम हिमांशु कफल्टिया के प्रयासों को चंपावत में मिल रही उड़ान
यह भी पढ़ें 👉  सूखीढांग के एससी बाहुल्य ग्राम जौल में ग्रामीणों ने सीसी मार्ग निर्माण में घटिया निर्माण का आरोप लगाते हुए कार्य रोका,एससी निर्माण में भारी अनियमितता बरतने का लगाया आरोप,स्थानीय जनप्रतिनिधि भी बने मूक दर्शक

Deepak Fulera

देवभूमि उत्तराखण्ड में आप विगत 15 वर्षों से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं। आप अपनी पत्रकारिता में बेबाकी के लिए जाने जाते हैं। सोशल प्लेटफॉर्म में जनमुद्दों पर बेबाक टिपण्णी व सक्रीयता आपकी पहचान है। मिशन पत्रकारिता आपका सर्वदा उद्देश्य रहा है।

Related Articles

You cannot copy content of this page