सशस्त्र सीमा बल रानीखेत फ्रंटियर के महाकाली रिवर राफ्टिंग अभियान का टनकपुर के शारदा घाट में हुआ समापन, स्टेडियम में आयोजित हुआ भव्य समापन कार्यक्रम

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें
कमांडेंट राजेश ठाकुर,ग्रुप लीडर राफ्टिंग टीम एसएसबी

टनकपुर(उत्तराखंड)- सशस्त्र सीमा बल रानीखेत फ्रंटियर के महाकाली रीवर राफ्टिंग के चार दिवसीय अभियान का रविवार की शाम को टनकपुर में समापन हुआ हो गया। अभियान का शुभारम्भ 23 फरवरी को जौलजीवी में जहां सशस्त्र सीमा बल द्वारा किया गया था।वही चार दिन बाद रविवार को टनकपुर में आज विधिवत समापन हो गया। दोपहर लगभग तीन बजे सशस्त्र सीमा बल का
43 सदस्यीय राफ्टिंग टीम का टनकपुर शारदा घाट पहुंचने पर एसएसबी के कमांडेंट अनिल कुमार नेहरा सहित अन्य अधिकारियों द्वारा माल्यार्पण कर जोरदार स्वागत किया गया, उसके पश्चात् स्टेडियम में शाम सात बजे तक सम्मान समारोह, सांस्कृतिक कार्यक्रमों, निःशुल्क चिकित्सा शिविर के साथ समारोह का समापन डॉ परेश सक्सेना महानिरीक्षक सशस्त्र सीमा बल नई दिल्ली के मुख्य आतिथ्य में किया गया l महाकाली रीवर राफ्टिंग अभियान का नेतृत्व कमांडेंट राजेश ठाकुर ने किया ।

यह भी पढ़ें 👉  खटीमा: अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार की दर्दनाक मौत, दो अन्य हुए घायल,घटना के बाद चार पहिया वाहन और ट्रैक्टर मौके से फरार
टनकपुर स्टेडियम में समापन कार्यक्रम

राफ्टिंग अभियान के समापन पर कमांडेंट राजेश ठाकुर ने बताया की अभियान का उद्देश्य समाज में आपदा की तैयारी और अन्य प्रासंगिक मुद्दों के बारे में जनता को जागरूक करना है। अभियान के दौरान प्रतिभागियों ने वाटरक्राफ्ट का उपयोग करके नदियों को नेविगेट करने के लिए आवश्यक कौशल सीखा। जिससे शारीरिक और मानसिक दोनों तरह की चुनौतियों पर काम करने के अवसर मिले। इस अभ्यास में जौलजीवी से बूम तक नो-मैन्स लैंड की जी.पी.एस. से मैपिंग भी करायी गयी ।

यह भी पढ़ें 👉  टनकपुर निकाय की सरकार.. गर्मी सीजन के आगमन में ही दिखने लगी बेहाल,शुद्ध पेयजल को लेकर वार्ड की जनता हलकान,पूर्व सभासदों ने चेयरमैन से लगाई पेयजल आपूर्ति की गुहार
यह भी पढ़ें 👉  खटीमा: के.आई.टी.एम. कॉलेज के छात्रों ने कुमाऊँ पैकेजिंग इंडस्ट्री एल.एल.पी. का किया शैक्षणिक भ्रमण,उद्योग और शिक्षा के समन्वय की दिशा में एक सराहनीय पहल

समापन के दौरान डॉक्टर परेश सक्सेना ने भारत नेपाल सीमा पर सुरक्षा बढ़ाने की आवश्यकता के बारे में बताया ताकि सीमा पर तस्करी और सीमा के माध्यम से तीसरे राष्ट्र के नागरिकों की अवैध गतिविधियों को सीमा पर रोका जा सके। इस अवसर पर सशस्त्र सीमा बल के अधिकारी वह जवान उपस्थित रहे।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad

Deepak Fulera

देवभूमि उत्तराखण्ड में आप विगत 18 वर्षों से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं। आप अपनी पत्रकारिता में बेबाकी के लिए जाने जाते हैं। सोशल प्लेटफॉर्म में जनमुद्दों पर बेबाक टिपण्णी व सक्रीयता आपकी पहचान है। मिशन पत्रकारिता आपका सर्वदा उद्देश्य रहा है।

Related Articles