सशस्त्र सीमा बल रानीखेत फ्रंटियर के महाकाली रिवर राफ्टिंग अभियान का टनकपुर के शारदा घाट में हुआ समापन, स्टेडियम में आयोजित हुआ भव्य समापन कार्यक्रम

Advertisement
ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें
कमांडेंट राजेश ठाकुर,ग्रुप लीडर राफ्टिंग टीम एसएसबी

टनकपुर(उत्तराखंड)- सशस्त्र सीमा बल रानीखेत फ्रंटियर के महाकाली रीवर राफ्टिंग के चार दिवसीय अभियान का रविवार की शाम को टनकपुर में समापन हुआ हो गया। अभियान का शुभारम्भ 23 फरवरी को जौलजीवी में जहां सशस्त्र सीमा बल द्वारा किया गया था।वही चार दिन बाद रविवार को टनकपुर में आज विधिवत समापन हो गया। दोपहर लगभग तीन बजे सशस्त्र सीमा बल का
43 सदस्यीय राफ्टिंग टीम का टनकपुर शारदा घाट पहुंचने पर एसएसबी के कमांडेंट अनिल कुमार नेहरा सहित अन्य अधिकारियों द्वारा माल्यार्पण कर जोरदार स्वागत किया गया, उसके पश्चात् स्टेडियम में शाम सात बजे तक सम्मान समारोह, सांस्कृतिक कार्यक्रमों, निःशुल्क चिकित्सा शिविर के साथ समारोह का समापन डॉ परेश सक्सेना महानिरीक्षक सशस्त्र सीमा बल नई दिल्ली के मुख्य आतिथ्य में किया गया l महाकाली रीवर राफ्टिंग अभियान का नेतृत्व कमांडेंट राजेश ठाकुर ने किया ।

Advertisement
Advertisement
टनकपुर स्टेडियम में समापन कार्यक्रम

राफ्टिंग अभियान के समापन पर कमांडेंट राजेश ठाकुर ने बताया की अभियान का उद्देश्य समाज में आपदा की तैयारी और अन्य प्रासंगिक मुद्दों के बारे में जनता को जागरूक करना है। अभियान के दौरान प्रतिभागियों ने वाटरक्राफ्ट का उपयोग करके नदियों को नेविगेट करने के लिए आवश्यक कौशल सीखा। जिससे शारीरिक और मानसिक दोनों तरह की चुनौतियों पर काम करने के अवसर मिले। इस अभ्यास में जौलजीवी से बूम तक नो-मैन्स लैंड की जी.पी.एस. से मैपिंग भी करायी गयी ।

यह भी पढ़ें 👉  राज्य सरकार के एक साल का कार्यकाल पूर्ण होने पर रेंजर्स ग्राउण्ड में आयोजित किया गया मुख्य कार्यक्रम,मुख्यमंत्री ने किया ‘‘एक साल नई मिसाल’’ विकास पुस्तिका का विमोचन किया

समापन के दौरान डॉक्टर परेश सक्सेना ने भारत नेपाल सीमा पर सुरक्षा बढ़ाने की आवश्यकता के बारे में बताया ताकि सीमा पर तस्करी और सीमा के माध्यम से तीसरे राष्ट्र के नागरिकों की अवैध गतिविधियों को सीमा पर रोका जा सके। इस अवसर पर सशस्त्र सीमा बल के अधिकारी वह जवान उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें 👉  मुख्यमंत्री पुष्कर धामी ने परेड ग्राउण्ड में खेल विभाग द्वारा आयोजित कार्यक्रम में खेल रत्न व द्रोणाचार्य पुरस्कार किए वितरित,बैडमिन्टन खिलाड़ी लक्ष्य सेन व एथलेटिक्स खिलाड़ी चन्दन सिंह उत्तराखंड खेल रत्न से किया सम्मानित
Advertisement
Advertisement

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *