रायपुर-थानो स्थित बड़ासी पुल की एप्रोच रोड टूटने के मामले में शासन ने की बड़ी कार्रवाई,लोनिवि के तीन अधिकारी शासन ने किए निलंबित

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

देहरादून(उत्तराखण्ड)- उत्तराखंड से आज की बड़ी खबर खबर सामने आई है। रायपुर-थानो स्थित बड़ासी पुल की एप्रोच रोड टूटने के मामले में शासन ने बड़ी कार्रवाई करते हुए लोक निर्माण विभाग के तीन अधिकारियों को निलंबित कर दिया है। जिसके बाद लोक निर्माण विभाग कर्मियों हड़कंप मच गया है।

यह भी पढ़ें 👉  मुख्यमंत्री पुष्कर धामी ने डोल आश्रम में श्री कल्याणिका हिमालय देवस्थानम न्यास के श्री पीठम स्थापना महोत्सव कार्यक्रम में किया प्रतिभाग,आध्यात्मिक पर्यटन को बढ़ावा देगा मानसखंड मंदिर माला मिशन: मुख्यमंत्री

शासन द्वारा निलंबित लोनिवि अधिकारियों में अधिशासी अभियंता जीत सिंह रावत, तत्कालीन अधिशासी अभियंता शैलेंद्र मिश्र और सहायक अभियंता अनिल कुमार चंदोला को शामिल है। तीनों अधिकारी निलंबन की अवधि में क्षेत्रीय मुख्य अभियंता कार्यालय लोक निर्माण विभाग पौड़ी में संबंध रहेंगे।

यह भी पढ़ें 👉  टनकपुर में पर्यावरण संरक्षण समिति की नगर एवं ग्रामीण इकाई नें अध्यक्ष दीपा देवी के नेतृत्व में जागरूकता अभियान के साथ किया पौध रोपण, ग्रामीण क्षेत्रों में भी किये गये कार्यक्रम आयोजित

पीडब्ल्यूडी सचिव आरके सुधांशु ने इसके आदेश जारी किए हैं।गौरतलब है कि इस मामले के सामने आने के बाद शासन ने जहां पूर्व में जांच के आदेश दिए थे।वही अब जांच उपरांत पीडब्ल्यूडी सचिव आरके सुधांशू ने बड़ी कार्यवाही करते हुए तीन लोक निर्माण अधिकारियों को निलंबित कर दिया गया है।इस बड़ी कार्यवाही के बाद उत्तराखण्ड शासन ने सख्त संदेश भी दिया है कि विकास कार्यो में लापरवाही व भृस्टाचार किसी भी कीमत में बर्दाश्त नही किया जाएगा।ऐसे अधिकारियों पर शासन द्वारा कार्यवाही सुनिश्चित की जाएगी।

यह भी पढ़ें 👉  मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बनबसा इंडो नेपाल बॉर्डर पोस्ट पर एस.एस.बी. अधिकारियों व जवानों से की भेंट, सीएम ने लिया सीमा सुरक्षा का जायजा
Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

Deepak Fulera

देवभूमि उत्तराखण्ड में आप विगत 18 वर्षों से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं। आप अपनी पत्रकारिता में बेबाकी के लिए जाने जाते हैं। सोशल प्लेटफॉर्म में जनमुद्दों पर बेबाक टिपण्णी व सक्रीयता आपकी पहचान है। मिशन पत्रकारिता आपका सर्वदा उद्देश्य रहा है।

Related Articles