बाघ के हमले में व्यक्ति गम्भीर रूप से हुआ घायल,स्थानीय लोगो मे दहशत का माहौल

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

खटीमा(उत्तराखण्ड)- उत्तराखंड में मानव वन्यजीव संघर्ष की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं, ताजा घटनाक्रम में यहां तराई पूर्वी वन प्रभाग अंतर्गत किलपुरा रेंज में बाघ ने हमला कर एक व्यक्ति को गंभीर रूप से घायल कर दिया, जिसे उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है घटना से क्षेत्र में दहशत व्याप्त हो गई है।

यह भी पढ़ें 👉  सीएम पुष्कर सिंह धामी ने रेल मंत्री अश्विनी वैष्णवसे की मुलाकात,टनकपुर से नई दिल्ली तक वंदे भारत ट्रैन शुरू करने और टनकपुर से देहरादून ट्रेन के फेरे बढ़ाए जाने का किया अनुरोध

तराई पूर्वी वन प्रभाग के किलपुरा रेंज के आरक्षित वन क्षेत्र में भैंस चराने गए एक व्यक्ति पर बाघ ने हमला कर दिया शोर शराबा और चीख पुकार के बीच मौके पर पहुंचे अन्य साथियों ने किसी तरीके से उस व्यक्ति को बाघ के चंगुल से बचाया और वन विभाग के कर्मचारियों की मदद से उसे चिकित्सालय पहुंचाया जहां उसकी हालत में सुधार बताया जाता है।

यह भी पढ़ें 👉  खटीमा: अखिल भारतीय साहित्य परिषद उत्तराखंड द्वारा आयोजित श्लोक प्रतियोगिता में डायनेस्टी गुरुकुल छिनकी की छात्रा वैष्णवी ने प्रथम व उज्जवल ने द्वितीय स्थान प्राप्त कर विद्यालय का नाम किया रोशन

वन क्षेत्राधिकारी किलपुरा रेंज जीवन चंद्र उप्रेती ने बताया कि शनिवार की शाम को 7:45 बजे सूचना मिली कि किलपुरा के प्लाट संख्या 25 के आरक्षित वन क्षेत्र में पशुओं को चराने गए किशोर पांडे पर बाघ ने हमला कर घायल कर दिया सूचना के बाद वन विभाग के कर्मचारियों ने तुरंत पहुंच कर घायल व्यक्ति को अस्पताल पहुंचाया जहां आज उसका सीटी स्कैन किया जा रहा है। श्री उप्रेती ने बताया कि इस समय आरक्षित वन क्षेत्र में जाने से वन्यजीवों के अटैक की संभावना अधिक है उन्होंने वन गुर्जरों एवं पशुओं को चराने वाले लोगों से अपील की है कि वह संभावित खतरे वाले क्षेत्र में ना जाएं एवं ना ही पशुओं को ले जाए जिससे कि वन्य जीव से होने वाले खतरों को रोका जा सके।

यह भी पढ़ें 👉  खटीमा: अखिल भारतीय साहित्य परिषद द्वारा आयोजित श्रीमद भगवद् गीता श्लोक गायन प्रतियोगिता का हुआ सफल आयोजन, डायनेस्टरी मॉर्डन गुरुकुल अकेडमी की वैष्णवी व उज्ज्वल ने प्रथम व द्वितीय तो अलक्ष्या की मानवी ने तीसरे स्थान पर लहराया परचम
Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

Deepak Fulera

देवभूमि उत्तराखण्ड में आप विगत 18 वर्षों से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं। आप अपनी पत्रकारिता में बेबाकी के लिए जाने जाते हैं। सोशल प्लेटफॉर्म में जनमुद्दों पर बेबाक टिपण्णी व सक्रीयता आपकी पहचान है। मिशन पत्रकारिता आपका सर्वदा उद्देश्य रहा है।

Related Articles