बाघ के हमले में व्यक्ति गम्भीर रूप से हुआ घायल,स्थानीय लोगो मे दहशत का माहौल

Advertisement
ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

खटीमा(उत्तराखण्ड)- उत्तराखंड में मानव वन्यजीव संघर्ष की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं, ताजा घटनाक्रम में यहां तराई पूर्वी वन प्रभाग अंतर्गत किलपुरा रेंज में बाघ ने हमला कर एक व्यक्ति को गंभीर रूप से घायल कर दिया, जिसे उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है घटना से क्षेत्र में दहशत व्याप्त हो गई है।

Advertisement
Advertisement

तराई पूर्वी वन प्रभाग के किलपुरा रेंज के आरक्षित वन क्षेत्र में भैंस चराने गए एक व्यक्ति पर बाघ ने हमला कर दिया शोर शराबा और चीख पुकार के बीच मौके पर पहुंचे अन्य साथियों ने किसी तरीके से उस व्यक्ति को बाघ के चंगुल से बचाया और वन विभाग के कर्मचारियों की मदद से उसे चिकित्सालय पहुंचाया जहां उसकी हालत में सुधार बताया जाता है।

Advertisement

वन क्षेत्राधिकारी किलपुरा रेंज जीवन चंद्र उप्रेती ने बताया कि शनिवार की शाम को 7:45 बजे सूचना मिली कि किलपुरा के प्लाट संख्या 25 के आरक्षित वन क्षेत्र में पशुओं को चराने गए किशोर पांडे पर बाघ ने हमला कर घायल कर दिया सूचना के बाद वन विभाग के कर्मचारियों ने तुरंत पहुंच कर घायल व्यक्ति को अस्पताल पहुंचाया जहां आज उसका सीटी स्कैन किया जा रहा है। श्री उप्रेती ने बताया कि इस समय आरक्षित वन क्षेत्र में जाने से वन्यजीवों के अटैक की संभावना अधिक है उन्होंने वन गुर्जरों एवं पशुओं को चराने वाले लोगों से अपील की है कि वह संभावित खतरे वाले क्षेत्र में ना जाएं एवं ना ही पशुओं को ले जाए जिससे कि वन्य जीव से होने वाले खतरों को रोका जा सके।

Advertisement
Advertisement

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *