टनकपुर(चंपावत)- रविवार को ग्राम पंचायत गैण्डाखाली में पर्यावरण संरक्षण की टीम व स्थानीय ग्रामीणों द्वारा भारत रत्न बाबा साहेब डॉ भीमराव अम्बेडकर की जयंती हर्ष और उल्लास के साथ मनाई गयी l नगर पालिका की ब्रांड एम्बेसडर रही दीपा देवी की अध्यक्षता व भाजपा जिला मीडिया सह प्रभारी सूरज प्रहरी के मुख्य आतिथ्य में हुए कार्यक्रम में वक्ताओं ने बाबा साहेब के व्यक्तित्व व कृतित्व पर प्रकाश डालते हुए उनके जीवन आदर्शो को अपनाने पर जोर दिया, और बाबा साहेब के जन्मदिवस के अवसर पर एक पौधा भी लगाया।
इस अवसर पर वक्ताओं ने कहा बाबा साहेब भारतीय विधिवेत्ता, अर्थशास्त्री, राजनीतिज्ञ, और समाजसुधारक थे। उन्होंने दलित बौद्ध आंदोलन को प्रेरित किया और सामाजिक भेदभाव के विरुद्ध अभियान चलाया था। उन्होंने श्रमिकों, किसानों और महिलाओं के अधिकारों का समर्थन किया । सभी ने बाबा साहेब के बताएं मार्ग पर चलने का संकल्प लिया।
इस दौरान पर्यावरण संरक्षण टीम की मुखिया दीपा देवी, सह मीडिया प्रभारी सूरज प्रहरी, पूर्व सैनिक सुरेश लाल, हरली देवी, लीला देवी, कौशल्या देवी, रेखा देवी, उषा देवी, सरस्वती देवी, सविता देवी, मुकेश कुमार, कमलेश कुमार महक, राशि, दिया सहित अन्य ग्रामीण मौजूद रहे l