खटीमा(उत्तराखंड)- कृषि उत्पादन मंडी समिति खटीमा के अध्यक्ष नंदन सिंह खड़ायत ने ग्राम सभा ऊरुखुर्द में ₹939000 की लागत से बनाई गई 100 मीटर सीसी मार्ग का लोकार्पण किया।सीसी मार्ग के लोकार्पण के अवसर पर स्थानीय लोग मौजूद रहे।
बुधवार को ऊरुखुर्द इलाके में मंडी अध्यक्ष खड़ायत द्वारा सीसी मार्ग उद्घाटन के अवसर पर उन्होंने कहा की मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी जी के नेतृत्व में क्षेत्र में लगातार विकास कार्यों को गति दी जा रही है। मंडी समिति के माध्यम से विभिन्न विकास कार्यों को आमजन व स्थानीय कास्तकारों के लिए योजनाबद्ध तरीके से धरातल पर उतारा जा रहा है।जिसमे सूबे के मुख्यमंत्री धामी जी का भी विशेष स्नेह खटीमा क्षेत्र को दिया जा रहा है।
इस अवसर पर स्थानीय ग्राम वासियों ने भी मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का क्षेत्र के विकास हेतु आभार व्यक्त किया। वही मंडी समिति चेयरमैन नंदन सिंह खडायत ने ग्राम वासियों की आवागमन समस्याओं को देखते हुए 200 मीटर सीसी मार्ग की घोषणा। साथ ही ग्रामीणों को बताया की क्षेत्र में हुए जलभराव की समस्या को निजात दिलाने के लिए मुख्यमंत्री धामी जी ने खटीमा क्षेत्र के लिए डेनेज सिस्टम की घोषणा की है जिसमें कार्य प्रारंभ हो चुका है प्रथम चरण में सर्वे प्रारंभ हो गया है और यथाशीघ्र क्षेत्र की जनता को जलभराव की समस्या से निजात मिल जाएगी। इसके अलावा उन्होंने क्षेत्र में हो रहे अन्य विकास कार्यों के संबंध में भी लोगों को जानकारी दी।
इस अवसर पर मंडल बीजेपी अध्यक्ष विमला बिष्ट,बीजेपी मंडल महामंत्री महेश राणा , जिला पंचायत सदस्य गीता पांडे, सांसद प्रतिनिधि प्रकाश पांडे सहित स्थानीय लोग उपस्थित रहे।