मंडी समिति अध्यक्ष नंदन सिंह खड़ायत ने ऊरुखुर्द में सीसी मार्गो का किया लोकार्पण,सीएम धामी के नेतृत्व में खटीमा के विकास को अनवरत दी जाएगी गति:खड़ायत

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

खटीमा(उत्तराखंड)- कृषि उत्पादन मंडी समिति खटीमा के अध्यक्ष नंदन सिंह खड़ायत ने ग्राम सभा ऊरुखुर्द में ₹939000 की लागत से बनाई गई 100 मीटर सीसी मार्ग का लोकार्पण किया।सीसी मार्ग के लोकार्पण के अवसर पर स्थानीय लोग मौजूद रहे।

बुधवार को ऊरुखुर्द इलाके में मंडी अध्यक्ष खड़ायत द्वारा सीसी मार्ग उद्घाटन के अवसर पर उन्होंने कहा की मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी जी के नेतृत्व में क्षेत्र में लगातार विकास कार्यों को गति दी जा रही है। मंडी समिति के माध्यम से विभिन्न विकास कार्यों को आमजन व स्थानीय कास्तकारों के लिए योजनाबद्ध तरीके से धरातल पर उतारा जा रहा है।जिसमे सूबे के मुख्यमंत्री धामी जी का भी विशेष स्नेह खटीमा क्षेत्र को दिया जा रहा है।

यह भी पढ़ें 👉  खटीमा: बीती देर रात खटीमा रोडवेज बस स्टेशन के समीप युवकों पर चाकू से हमला,एक युवक की हुई मौत दो अन्य हुए घायल,घायलों को हायर सेंटर किया गया रेफर,घटना के बाद हमलावर हुए फरार,पुलिस तलाश में जुटी

इस अवसर पर स्थानीय ग्राम वासियों ने भी मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का क्षेत्र के विकास हेतु आभार व्यक्त किया। वही मंडी समिति चेयरमैन नंदन सिंह खडायत ने ग्राम वासियों की आवागमन समस्याओं को देखते हुए 200 मीटर सीसी मार्ग की घोषणा। साथ ही ग्रामीणों को बताया की क्षेत्र में हुए जलभराव की समस्या को निजात दिलाने के लिए मुख्यमंत्री धामी जी ने खटीमा क्षेत्र के लिए डेनेज सिस्टम की घोषणा की है जिसमें कार्य प्रारंभ हो चुका है प्रथम चरण में सर्वे प्रारंभ हो गया है और यथाशीघ्र क्षेत्र की जनता को जलभराव की समस्या से निजात मिल जाएगी। इसके अलावा उन्होंने क्षेत्र में हो रहे अन्य विकास कार्यों के संबंध में भी लोगों को जानकारी दी।

यह भी पढ़ें 👉  चंपावत: टनकपुर कोतवाली पुलिस की मिली बड़ी कामयाबी, यूपी के अलग-अलग शहरों से बरामद किए 37 खोये व चोरी हुए मोबाइल, एसपी अजय गणपति ने फोन स्वामियों को किए वापस,

इस अवसर पर मंडल बीजेपी अध्यक्ष विमला बिष्ट,बीजेपी मंडल महामंत्री महेश राणा , जिला पंचायत सदस्य गीता पांडे, सांसद प्रतिनिधि प्रकाश पांडे सहित स्थानीय लोग उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें 👉  चंपावत: लोहाघाट के चुयरानी के धरगड़ा तोक में आतंक का पर्याय बन चुका आदमखोर गुलदार को वन विभाग ने ट्रेंकुलाइज कर पिंजरे में हुआ कैद,वन विभाग सहित स्थानीय ग्रामीणों ने ली राहत की सांस, बीते 9 दिसंबर को स्थानीय व्यक्ति को गुलदार ने बनाया था अपना निवाला।
Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad

Deepak Fulera

देवभूमि उत्तराखण्ड में आप विगत 18 वर्षों से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं। आप अपनी पत्रकारिता में बेबाकी के लिए जाने जाते हैं। सोशल प्लेटफॉर्म में जनमुद्दों पर बेबाक टिपण्णी व सक्रीयता आपकी पहचान है। मिशन पत्रकारिता आपका सर्वदा उद्देश्य रहा है।

Related Articles