देहरादून के विकासनगर जीवनी पुल के पास बहुमंजिला इमारत में लगी भीषण आग, 4 बच्चे इस अग्निकांड में जिंदा जले, सीएम ने इस दुखद घटना पर जताया शोक

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

विकासनगर(देहरादून)- देहरादून के विकासनगर में त्यूनी पुल के पास एक बहुमंजिला घर में भीषण आग लग गई। घर के अंदर चार बच्चे फंसे थे। मकान के भीतर फंसे चारों बच्चों की मौत हो गई। जबकि कई लोग झुलस गए। जानकारी के अनुसार, टोंस नदी के पुल के पास रिटायर्ड खंड शिक्षा अधिकारी सूरत राम जोशी का घर है। घर के अंदर कई परिवार रहते हैं। शाम करीब पांच बजे घर में अचानक आग लग गई। घर से आग की लपटें निकलती देख वहां अफरा-तफरी मच गई।

Advertisement
यह भी पढ़ें 👉  सांसद अजय टम्टा पहुंचे चंपावत जनपद दौरे पर, भाजयुमो के विभिन्न कार्यक्रमों में की शिरकत,नव मतदाता सम्मेलन में नव मतदाताओं से हुए रूबरू

इनकी अग्निकांड में सोनम(9),रिद्धि(10),मिष्टी(5)
व सेजल( ढाई वर्ष) की जिंदा जलने की वजह से दर्दनाक मौत हो गई।वही सिलेंडर फटने की वजह से आग लगने की आशंका
व्यक्त की जा रही है।

स्थानीय लोगों का कहना है कि आग लगते ही तीन से चार धमाके की आवाज सुनी। जिसके बाद घर से आग की लपटें निकलती देख वहां अफरा-तफरी मच गई। लोगों की सूचना के बाद फायर ब्रिगेड की गाड़ी मौके पर पहुंची, लेकिन उसमें पानी नहीं होने के कारण तुरंत आग बुझाने का कार्य शुरू नहीं किया जा सका। जिसके चलते आग और विकराल हो गई।

यह भी पढ़ें 👉  खटीमा: सड़क दुर्घटना ने एक पल में छीनी हंसते खेलते चंद परिवार की खुशियां,नेम बहादुर चंद उनकी पत्नी व दो बहु एक साथ दुनिया से हुए रुखसत,पूरे मुडेली इलाके में शोक की लहर

इसके बाद वहां लोगों ने हंगामा कर दिया। सीएफओ राजेंद्र खाती ने बताया है कि हिमाचल के जुबल और उत्तरकाशी के मोरी से वाटर टेंकर मौके पर पहुंचे हैं। एक गाड़ी विकासनगर से भी भेजी गई है। मौके पर एसडीआरएफ की टीम भी पहुंची।वही इस दुखद दुर्घटना पर सीएम ने शोक जताया है।साथ ही जिलाधिकारी ने इस अग्निकांड के मजिस्ट्रेट जांच के आदेश कर दिए है।फिलहाल अग्निकांड में चार बच्चो की मौत के बाद पूरे इलाके में शोक का माहौल है।

Advertisement

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *