लोहाघाट नगर एवं ग्रामीण क्षेत्रों में बाहरी लोगों की भारी आवाजाही से बड़ा सामाजिक खतरा,एबीवीपी के कार्यकर्ताओं ने थानाध्यक्ष से मिलकर दिया ज्ञापन

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

लोहाघाट(चंपावत)- चंपावत जनपद के लोहाघाट नगर तथा ग्रामीण क्षेत्रों में पिछले कुछ समय से संदिग्ध किस्म के लोगों की बाढ़ सी आ गई है। यहां नाई, कबाड़ी, फेरीवाले, सब्जी वाले आदि का व्यवसाय करने के साथ वर्कशॉप आदि कार्यों में ऐसे तमाम लोग आ गए हैं, जिनका चरित्र सत्यापन किया जाना आवश्यक है। इस संबंध में एबीवीपी के कार्यकर्ताओं ने सह जिला संयोजक राहुल जोशी के नेतृत्व में थानाध्यक्ष लोहाघाट मनीष खत्री को ज्ञापन देकर बाहरी लोगों का अनिवार्य सत्यापन करने एवं उन्हें बगैर सत्यापन मकान किराए में देने वालों के विरुद्ध भी चालानी कार्यवाही किए जाने की जोरदार मांग की गई।

यह भी पढ़ें 👉  चंपावत: आदि कैलाश तीर्थ यात्रियों का आज टनकपुर पहुंच स्वागत करेंगे कमिश्नर दीपक रावत,कैलाश ओम पर्वत यात्रा 2024 का शुभारंभ कर टीआरसी से तीर्थ यात्रियों को करेंगे रवाना

एबीवीपी के कार्यकर्ताओं का कहना था कि गढ़वाल के कई जिलों में लड़कियों को बहला-फुसलाकर ले जाने की घटनाओं से लोग बेहद चिंतित हैं।
चंपावत जिले में सत्यापन का कार्य सुस्त पड़ने के कारण आए बाहरी लोगों ने लोहाघाट एवं इसके ग्रामीण क्षेत्रों को अपना अड्डा बनाना शुरू कर दिया है। लोहाघाट जैसे छोटे से नगर में दर्जनों नाई आए हुए हैं। इसी प्रकार वर्कशॉप में भी यही हाल है। कभाड़ी के कार्य में भी कई लोग आए हुए हैं। सब्जी व फल बेचने वालों की भी भीड़ लगने लगी है।

एबीवीपी के कार्यकर्ता विवेक जोशी, करन फर्त्याल, सूरज बिष्ट, ललित जोशी, रितिक गहतोड़ी, कुलदीप, मनीष बिष्ट, मोहित बिष्ट आदि लोगों का स्पष्ट कहना था कि बाहरी लोगों की आमद से यहां का सामाजिक तानाबाना भी बिगड़ने की संभावना बनी हुई है। थानाध्यक्ष मनीष खत्री ने कार्यकर्ताओं को आश्वस्त किया कि लोहाघाट थाना क्षेत्र के अंतर्गत बगैर अपना चरित्र सत्यापन किए एवं अपराधिक घटनाओं में लिप्त न होने का प्रमाण पत्र लाए बगैर कोई भी व्यक्ति यहां कार्य नहीं कर सकता है। यदि कोई पकड़ में आता है तो उसके विरुद्ध कार्यवाही की जाएगी। उन्होंने इस कार्य में लोगों से सहयोग की भी अपील की।

Deepak Fulera

देवभूमि उत्तराखण्ड में आप विगत 15 वर्षों से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं। आप अपनी पत्रकारिता में बेबाकी के लिए जाने जाते हैं। सोशल प्लेटफॉर्म में जनमुद्दों पर बेबाक टिपण्णी व सक्रीयता आपकी पहचान है। मिशन पत्रकारिता आपका सर्वदा उद्देश्य रहा है।

Related Articles