खटीमा रेलवे ट्रेक पर अज्ञात शव मिलने से मची सनसनी,पुलिस ने शव कब्जे में ले जांच की शुरू

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

खटीमा(उधम सिंह नगर)- उधम सिंह नगर जिले के सीमान्त खटीमा के खेतलसंडा खाम इलाके में रेलवे ट्रेक के किनारे एक अज्ञात शव मिलने से हड़कंप मच गया।स्थानीय लोगो की सूचना पर खटीमा कोतवाल नरेश चौहान व एसएसआई लक्ष्मण सिंह के नेतृत्व में पहुँची खटीमा कोतवाली पुलिस टीम ने जहां शव को अपने कब्जे में लिया।वही शव की मौका तलाशी ली गई।जिसमें पुलिस टीम को शव के पास से हरीश कुमार निवासी न्यूरिया जिला पीलीभीत का एक पहचान पत्र मिला।जबकि शव में रगड़ के निशान भी पाए गए।

यह भी पढ़ें 👉  आक्रोश: टनकपुर में अराजक तत्वों द्वारा वरिष्ट पत्रकार व परिजनों पर दिन दहाड़े हुए जानलेवा हमले से जिले भर के पत्रकारों में आक्रोश,जिला पत्रकार संगठन ने डीएम एसपी से मिल आरोपियों पर कड़ी कार्यवाही की करी मांग,
घटनास्थल पर खटीमा कोतवाल नरेश चौहान व पुलिस टीम

पुलिस ने शव का पंचनामा भर उसे पोस्टमार्टम हेतु नागरिक अस्पताल खटीमा भेजा है।जबकि इस पूरे मामले में पुलिस क्षेत्राधिकारी मनोज कुमार ठाकुर ने मीडिया को बताया कि सोमवार सुबह पुलिस को सूचना मिली कि खटीमा में रेलवे ट्रेक के किनारे एक शव पड़ा है।पुलिस ने मौके पर पहुँच जब शव की तलाशी ली तो उसमें हरीश कुमार निवासी न्यूरिया जिला पीलीभीत का पहचान पत्र प्राप्त हुआ है।शव में रगड़ के निशान व एक आंख बाहर आई हुई है।फिलहाल शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम को भेजा जा रहा है।पोस्टमार्टम बाद ही मौत का असल कारण पता चल पाएगा।फिलहाल पुलिस की पड़ताल जारी है।

यह भी पढ़ें 👉  टनकपुर निवासी वरिष्ट पत्रकार बाबूलाल पर जानलेवा हमले के दोषियों के खिलाफ अन्य जनपद के पत्रकारों में फैला आक्रोश,खटीमा में एसडीएम के माध्यम से पत्रकारों ने मुख्यमंत्री को भेजा ज्ञापन,दोषियों पर कड़ी कार्यवाही की मांग
यह भी पढ़ें 👉  टनकपुर निवासी वरिष्ट पत्रकार बाबूलाल पर जानलेवा हमले के दोषियों के खिलाफ अन्य जनपद के पत्रकारों में फैला आक्रोश,खटीमा में एसडीएम के माध्यम से पत्रकारों ने मुख्यमंत्री को भेजा ज्ञापन,दोषियों पर कड़ी कार्यवाही की मांग
Ad

Deepak Fulera

देवभूमि उत्तराखण्ड में आप विगत 18 वर्षों से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं। आप अपनी पत्रकारिता में बेबाकी के लिए जाने जाते हैं। सोशल प्लेटफॉर्म में जनमुद्दों पर बेबाक टिपण्णी व सक्रीयता आपकी पहचान है। मिशन पत्रकारिता आपका सर्वदा उद्देश्य रहा है।

Related Articles