मनोज कापड़ी, संवाददाता लोहाघाट
लोहाघाट(चंपावत)- जिला होम्योपैथिक चिकित्सा अधिकारी डॉ अशोक नगरकोटी के नेतृत्व में चंपावत जनपद की नेपाल सीमा से लगे रौसाल एवं घाटी के अन्य गांवों में शिविर लगाकर लोगों को डेंगू तथा अन्य रोगों की रोकथाम के उपाय बताते हुए उन्हें दवाएं वितरित की गई।
उन्होंने होम्योपैथिक दवाओं को काफी प्रभावी बताते हुए कहा कि इसका कोई साइड इफेक्ट नहीं होता है। उन्होंने दवाओं के प्रयोग के तौर तरीके बताते हुए यह भी बताया कि यह सबसे सस्ती एवं रोग को जड़ मूल से नष्ट करती है।
शिविर में श्वास, लिकोरिया, उदर एवं मौसमी बुखार आदि संबंधी तमाम रोगी आए हुए थे। शिविर के संचालन में चिकित्सा अधिकारी डॉ पीएस टोलिया, उन्नति रावत, एमपीडब्ल्यू हीरा सिंह एवं ग्राम प्रधान संजय भट्ट ने सहयोग किया।