देश के टॉप थ्री थानों में चयनित होने पर बनबसा थानाध्यक्ष व पुलिस टीम का ग्राम प्रधान संघ बनबसा के सदस्यों ने किया ढोल नगाड़ों संग सम्मान,देश भर में बनबसा का नाम रोशन करने पर बनबसा थाना पुलिस का जताया आभार

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

बनबसा(चंपावत) – भारतवर्ष के टॉप 3 थानों में शुमार होने पर बनबसा थानाध्यक्ष लक्ष्मण सिंह जगवाण का विभिन्न संगठनों, स्थानीय राजनीतिक सामाजिक कार्यकर्ताओं द्वारा लगातार स्वागत किया जा रहा है। इसी कड़ी में शनिवार के दिन बनबसा थाना परिसर में ग्राम प्रधान संगठन के बैनर तले स्थानीय ग्राम प्रधानों ने बनबसा थाना पुलिस को देश के टॉप 3 थानों में बेहतरीन पुलिसिंग के लिए चयनित होने पर सम्मानित करने का काम किया।

बनबसा क्षेत्र के स्थानीय ग्राम सभाओं के प्रधानों के साथ,व्यापारी,सामाजिक कार्यकर्ता व भारी संख्या में युवाओं ने थाना परिसर पहुंच कर ढोल नगाड़ों के साथ थानाध्यक्ष लक्ष्मण सिंह जगवान का माल्यार्पण व मिठाई खिलाकर सम्मान किया।साथ ही थाने के बैराज चौकी इंचार्ज हेमंत कठेत, एस आई अरविंद कुमार, सहित अन्य पुलिस कर्मियों को ग्राम प्रधान संगठन द्वारा बनबसा क्षेत्र सहित पूरे प्रदेश का नाम रोशन करने पर माल्यार्पण कर स्वागत व अभिनंदन किया गया।

यह भी पढ़ें 👉  जनजाति कल्याण विभाग के अन्तर्गत संचालित राजकीय आश्रम पद्धति विद्यालयों में चयनित 15 सहायक अध्यापकों को सीएम धामी ने नियुक्ति पत्र किए वितरित,सरकार जनजाति समाज के कल्याण के लिए संकल्पबद्ध - मुख्यमंत्री धामी

इस अवसर पर मीडिया से रूबरू होते हुए बनबसा ग्राम सभा बनबसा के ग्राम प्रधान प्रतिनिधि राकेश चंद ने कहा कि बनबसा थाने का गृह मंत्रालय भारत सरकार के सर्वे में देश के सर्वोच्च टॉप थ्री थानों में नाम चयनित हुआ है। यह बनबसा क्षेत्र सहित पूरे उत्तराखंड के लिए बेहद ही गौरव की बात है। चंपावत जनपद का पूरे देश में नाम रोशन करने पर ग्राम प्रधान संगठन के बैनर तले बनबसा क्षेत्र के ग्राम प्रधानों ने स्थानीय युवाओं व सामाजिक कार्यकर्ताओं के साथ बनबसा थाने में पहुंचकर ढोल नगाड़ों के साथ बनबसा थानाध्यक्ष लक्ष्मण सिंह जगवान उनकी टीम का स्वागत व अभिनंदन कर उन्हें शुभकामनाएं दी हैं। बनबसा क्षेत्र वासियों को उम्मीद है कि आगे भी बनबसा पुलिस अपने बेहतरीन कार्य से जनता का जहां दिल जीतेगी।साथ ही अन्य बेहतरीन पुरस्कारों को प्राप्त कर उत्तराखंड को गौरवान्वित करने के अवसर प्रदान करेंगी।

यह भी पढ़ें 👉  खटीमा: डायनेस्टी मॉर्डन गुरुकुल एकेडमी छिनकी में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया शिक्षक दिवस,स्कूल प्रबंधन ने शिक्षकों को डायनेस्टी गौरव सम्मान से किया सम्मानित,

बनबसा थानाध्यक्ष व पुलिस टीम को सम्मानित करने वालो में राकेश चंद, ग्राम प्रधान प्रतिनिधि, ग्राम सभा बनबसा,जिला पंचायत सदस्य पुष्कर दत्त कापड़ी, ग्राम प्रधान दीपक प्रकाश चंद,ग्राम प्रधान महेश मुरारी,ग्राम प्रधान हर्ष बहादुर चंद,ग्राम प्रधान अनिल प्रसाद,सामाजिक कार्यकर्ता कमलेश भट्ट,महेश चंद,योगेश पांडे,कमल जैन,पवन कापड़ी,वरिष्ट भाजपा नेता हेमा जोशी,दीपक जोशी,अब्दुल कादिर,दीपक सक्सेना सहित अन्य दर्जनों लोग मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें 👉  जनजाति कल्याण विभाग के अन्तर्गत संचालित राजकीय आश्रम पद्धति विद्यालयों में चयनित 15 सहायक अध्यापकों को सीएम धामी ने नियुक्ति पत्र किए वितरित,सरकार जनजाति समाज के कल्याण के लिए संकल्पबद्ध - मुख्यमंत्री धामी
Ad Ad Ad
Ad

Deepak Fulera

देवभूमि उत्तराखण्ड में आप विगत 18 वर्षों से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं। आप अपनी पत्रकारिता में बेबाकी के लिए जाने जाते हैं। सोशल प्लेटफॉर्म में जनमुद्दों पर बेबाक टिपण्णी व सक्रीयता आपकी पहचान है। मिशन पत्रकारिता आपका सर्वदा उद्देश्य रहा है।

Related Articles