उत्तरांचल पंजाबी महासभा खटीमा के सदस्यों ने खटीमा में बांटे मात्र ₹500 में ऑक्सीमीटर मास्क व सैनिटाइजर

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

खटीमा(उधम सिंह नगर)-सीमांत क्षेत्र खटीमा में उत्तरांचल पंजाबी महासभा के सदस्यों ने प्रदेश महामंत्री मनोज वाधवा के नेतृत्व में खटीमा के 50 लोगों को मात्र ₹500 में ऑक्सीमीटर मास्क व सैनिटाइजर का वितरण किया। खटीमा के लोहिया रोड स्थित रंगोली बंधन बैंकट हॉल में आयोजित इस कार्यक्रम में कोरोना संक्रमण के दौर में कालाबाजारी के तौर पर बिक रहे ऑक्सीमीटर को मात्र ₹500 में उत्तरांचल पंजाबी महासभा के सदस्यों ने वितरण करने का कार्य किया। जहां खटीमा क्षेत्र में ऑक्सीमीटर 14 सौ 15 सौ के बीच में बेचा जा रहा था।लेकिन उत्तरांचल पंजाबी महासभा खटीमा ने आगे आकर मात्र 500 रुपये में ऑक्सीमीटर के साथ मास्को सैनिटाइजर का भी वितरण किया।

यह भी पढ़ें 👉  खटीमा में खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग सहित अन्य विभागों के 82 धान तोल केंद्रों से धान तोल की चल रही कवायद,बरसात के बाद तोल केंद्रों पर पसरा है सन्नाटा,खाद्य विभाग के तोल केंद्रों पर अभी तक कुल 600 कुंतल धान की हुई है खरीद

खटीमा लोहियाहेड रोड स्थित रंगोली मंडप बंधन बैंकट हॉल मैं आयोजित कार्यक्रम में कोविड नियमो के हिसाब से लगभग 50 लोगों को ऑक्सीमीटर सैनिटाइजर और 2 मास्क मात्र ₹500 में उपलब्ध कराएं गए। खटीमा में व्यापार मंडल द्वारा भी जगह-जगह कैंप लगाकर लोगो को ऑक्सीमीटर उपलब्ध कराए जा रहे हैं।ताकि कोरोना संक्रमण के इस दौर में प्रत्येक व्यक्ति स्वास्थ्य खराब होने की स्थिति में अपना व अपने परिजनों का ऑक्सीजन लेबल नाप सके।

यह भी पढ़ें 👉  नई दिल्ली: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने नई दिल्ली में केंद्रीय वित्त मंत्री श्रीमती निर्मला सीतारमण से की भेंट, राज्य से संबंधित विभिन्न महत्वपूर्ण विषयों पर केंद्रीय मंत्री से की विस्तृत चर्चा

इस कार्यक्रम के दौरान उत्तरांचल पंजाबी महासभा के प्रदेश सचिव मनोज वाधवा , कार्यक्रम के आयोजक व्यापार मंडल महामंत्री अमन अरोरा, भाजपा के पूर्व नगर अध्यक्ष संतोष अग्रवाल अखंड भारतीय संस्था के अध्यक्ष अभिषेक गुप्ता वरिष्ठ भाजपा नेता प्रकाश शर्मा भाजपा नगर महामंत्री मोनू ठाकुर, विनीत गुप्ता मदन कापड़ी ,पंकज ढींगरा ,सोनू ढींगरा, बिट्टू ग्रोवर, सचिन राणा ललित भट्ट, कविंद्र जमवाल माजिद सिद्दीकी आदि मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें 👉  बनबसा: लगभग 25 लाख अन्तराष्ट्रीय कीमत की स्मैक सहित एक नशा तस्कर को बनबसा थाना पुलिस व एसओजी टीम ने संयुक्त कार्यवाही में किया गिरफ्तार,नशा तस्कर से 112 ग्राम स्मैक की गई बरामद,गिरफ्तार नशा तस्कर सहित जांच में प्रकाश में आए दो अन्य पर भी मुकदमा हुआ दर्ज
Ad

Deepak Fulera

देवभूमि उत्तराखण्ड में आप विगत 18 वर्षों से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं। आप अपनी पत्रकारिता में बेबाकी के लिए जाने जाते हैं। सोशल प्लेटफॉर्म में जनमुद्दों पर बेबाक टिपण्णी व सक्रीयता आपकी पहचान है। मिशन पत्रकारिता आपका सर्वदा उद्देश्य रहा है।

Related Articles