आधार कार्ड बनाने में हो परेशानियों पर आप का टनकपुर एसडीएम को ज्ञापन

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

टनकपुर(चम्पावत)- चम्पावत जिले की टनकपुर तहसील क्षेत्र में आधार कार्ड बनााने में आमजन को आ रही परेशानियों के निराकरण हेतु आप प्रवक्ता संगीता शर्मा के नेतृत्व में आप कार्यकर्ताओ ने पूर्णागिरि तहसील टनकपुर के एसडीएम हिमांशु कफलटिया को ज्ञापन सौंपा।

ज्ञापन के माध्यम से आप कार्यकर्ताओ ने एसडीएम को बताया कि वर्तमान में टनकपुर तहसील में मात्र पोस्ट ऑफिस के माध्यम से नए आधार कार्ड बनवाने व सुधारीकरण का कार्य किया जा रहा है।पोस्ट ऑफिस में भी आधार केंद्र में ऑपरेटर ना होने की वजह से पोस्ट ऑफिस कर्मी तीन बजे बाद आधार बनाने की प्रक्रिया को शुरू करते है।जिसके चलते टनकपुर तहसील क्षेत्र के दुरस्त ग्राम डांडा ककनई,सुखिढाँक,श्यामलताल,निगाली आदि क्षेत्र के ग्रामीणों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ता है।इन दुरस्त क्षेत्रो के ग्रामीणों को जहां शाम के समय घर वापसी के लिए वाहनो की सुविधा नही मिल पाती है।वही उन्हें आधार कार्ड बनवाने हेतु टनकपुर में रुकने को मजबूर होना पड़ता है।

यह भी पढ़ें 👉  चंपावत: सामाजिक सरोकारों के लिए प्रतिबद्ध सेवा संकल्प धारिणी फाउंडेशन संस्था ने सीएम धामी व पीएम मोदी के जन्मदिवस अवसर पर जिले के विभिन्न क्षेत्रों में कार्यक्रमों के सफल आयोजन कर सामाजिक सरोकारों को संस्था के प्रथम विकल्प के रूप में किया प्रस्तुत,

इसलिए वर्तमान में हर व्यक्ति को अपने आवश्यक कार्य हेतु आधार कार्ड की अनिवार्यता को देखते हुए आप पार्टी कार्यकर्ताओं ने टनकपुर में एक अन्य आधार केंद्र खोलने की मांग की है।ताकि टनकपुर तहसील क्षेत्र की आम जनता को नए आधार कार्ड बनवाने व सुधारीकरण की प्रक्रिया हेतु परेशानियों का सामना ना करना पड़े।

यह भी पढ़ें 👉  मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से राजकीय शिक्षक संघ के पदाधिकारियों ने की मुलाकात,विभिन्न मांगो को सीएम के समक्ष रखा,सीएम ने शिक्षको को समस्याओं को सुन प्राथमिकता के साथ समाधान का दिया आश्वाशन

आधार केंद्र खोले जाने हेतु एसडीएम टनकपुर को ज्ञापन सौंपने वाले आप कार्यकर्ताओ में आप प्रवक्ता संगीता शर्मा, दिनेश रावत , बसन्तबल्लभ पुनेठा, संजय गर्ग, भुवन चन्द्र पाण्डे, शाहीन बानो, आनन्द प्रकाश गुप्ता,आदेश, नेहा आदि मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें 👉  खटीमा में मुस्लिम समुदाय ने उलेमा-ए-अहले सुन्नत संस्था के माध्यम से पंजाब बाढ़ पीड़ितों को भेजी सहायता राशि,खटीमा गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी कोबाढ़ पीड़ितों हेतु सहायता राशि भेंट कर मुस्लिम समाज ने की मानवता की मिसाल पेश
Ad Ad Ad
Ad

Deepak Fulera

देवभूमि उत्तराखण्ड में आप विगत 18 वर्षों से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं। आप अपनी पत्रकारिता में बेबाकी के लिए जाने जाते हैं। सोशल प्लेटफॉर्म में जनमुद्दों पर बेबाक टिपण्णी व सक्रीयता आपकी पहचान है। मिशन पत्रकारिता आपका सर्वदा उद्देश्य रहा है।

Related Articles