राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय लोहाघाट में बीए 6 सेमेस्टर की अंकतालिकाओं में अनियमितता होने पर एबीवीपी के बैनर तले छात्र-छात्राओं ने प्राचार्य के माध्यम से कुमाऊं विश्वविद्यालय कुलपति को भेजा ज्ञापन

Advertisement
ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

मनोज कापड़ी,संवाददाता,लोहाघाट

Advertisement
Advertisement

लोहाघाट(उत्तराखंड)- लोहाघाट स्वामी विवेकानंद राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में बीए 6 सेमेस्टर की अंकतालिकाओं में अनियमितता होने पर एबीवीपी के बैनर तले छात्र-छात्राओं ने मंगलवार को प्राचार्य के माध्यम से कुमाऊं विश्वविद्यालय कुलपति को ज्ञापन भेजा। उन्होंने समस्या का समाधान न होने पर आंदोलन करने का निर्णय लिया।

Advertisement

मंगलवार को छात्र संघ महासचिव राहुल जोशी के नेतृत्व में एबीपीवी कार्यकर्ताओं ने कॉलेज प्रशासन को ज्ञापन देकर कहा कि बीए 6 सेमेस्टर के संस्कृत, अंग्रेजी और विज्ञान संकाय में वनस्पति विज्ञान और रसायन विज्ञान में छात्र-छात्राओं को अत्यधिक कम अंक प्रदान किए गए हैं। कुछ छात्राओं के तो शून्य, एक और दो नंबर आए हैं। कई बार मांग करने के बाद भी उनकी नहीं सुनी जा रही है। जिससे छात्र-छात्राओं में रोष प्रदान हो गया है। जिससे उनके पीजी की कक्षाओं में प्रवेश भी नहीं मिल पा रहा है।

यह भी पढ़ें 👉  केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह ने गुरूकुल कांगड़ी सम विश्वविद्यालय हरिद्वार के 113 वें दीक्षांत समारोह कार्यक्रम में किया प्रतिभाग,प्रदेश वासियों को दी नवरात्रि पर्व की शुभकामनाएं

उन्होंने जल्द कुमाऊ विश्वविद्यालय से अंकतालिकाओं में सुधार की मांग उठाई। जल्द समस्या का समाधान न होने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी दी। इस मौके पर मनीष बिष्ट, नीरज सक्टा, मयंक ढेक, प्रशांत, पवन सिंह, अंजलि जोशी, गीता पांडेय, बबीता रावत,दिपशिखा राय, नेहा गहतोड़ी, पुष्पा, निशा, रेनू आदि मौजूद रहीं।

यह भी पढ़ें 👉  केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. मनसुख मांडविया एवं मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने उत्तराखंड में स्वास्थ्य सुविधाओं के लिए 182 करोड़ की चार परियोजनाओं का संयुक्त रूप से किया शिलान्यास,
Advertisement
Advertisement

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *