राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय लोहाघाट में बीए 6 सेमेस्टर की अंकतालिकाओं में अनियमितता होने पर एबीवीपी के बैनर तले छात्र-छात्राओं ने प्राचार्य के माध्यम से कुमाऊं विश्वविद्यालय कुलपति को भेजा ज्ञापन

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

मनोज कापड़ी,संवाददाता,लोहाघाट

लोहाघाट(उत्तराखंड)- लोहाघाट स्वामी विवेकानंद राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में बीए 6 सेमेस्टर की अंकतालिकाओं में अनियमितता होने पर एबीवीपी के बैनर तले छात्र-छात्राओं ने मंगलवार को प्राचार्य के माध्यम से कुमाऊं विश्वविद्यालय कुलपति को ज्ञापन भेजा। उन्होंने समस्या का समाधान न होने पर आंदोलन करने का निर्णय लिया।

मंगलवार को छात्र संघ महासचिव राहुल जोशी के नेतृत्व में एबीपीवी कार्यकर्ताओं ने कॉलेज प्रशासन को ज्ञापन देकर कहा कि बीए 6 सेमेस्टर के संस्कृत, अंग्रेजी और विज्ञान संकाय में वनस्पति विज्ञान और रसायन विज्ञान में छात्र-छात्राओं को अत्यधिक कम अंक प्रदान किए गए हैं। कुछ छात्राओं के तो शून्य, एक और दो नंबर आए हैं। कई बार मांग करने के बाद भी उनकी नहीं सुनी जा रही है। जिससे छात्र-छात्राओं में रोष प्रदान हो गया है। जिससे उनके पीजी की कक्षाओं में प्रवेश भी नहीं मिल पा रहा है।

यह भी पढ़ें 👉  श्री हनुमान जन्मोत्सव पर चकरपुर हनुमान मंदिर पर सुंदरकांड पाठ का हुआ आयोजन, भव्य शोभा यात्रा के साथ प्रसाद वितरण कर भजन कीर्तन में झूमे सैकड़ो हनुमान भक्त

उन्होंने जल्द कुमाऊ विश्वविद्यालय से अंकतालिकाओं में सुधार की मांग उठाई। जल्द समस्या का समाधान न होने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी दी। इस मौके पर मनीष बिष्ट, नीरज सक्टा, मयंक ढेक, प्रशांत, पवन सिंह, अंजलि जोशी, गीता पांडेय, बबीता रावत,दिपशिखा राय, नेहा गहतोड़ी, पुष्पा, निशा, रेनू आदि मौजूद रहीं।

यह भी पढ़ें 👉  पुणे से मानसखंड एक्सप्रेस से 280 पर्यटकों का दल पहुंचा टनकपुर,सभी पर्यटकों का हुआ भव्य स्वागत, मानसखंड यात्रा का भी हुआ शुभारम्भ

Deepak Fulera

देवभूमि उत्तराखण्ड में आप विगत 15 वर्षों से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं। आप अपनी पत्रकारिता में बेबाकी के लिए जाने जाते हैं। सोशल प्लेटफॉर्म में जनमुद्दों पर बेबाक टिपण्णी व सक्रीयता आपकी पहचान है। मिशन पत्रकारिता आपका सर्वदा उद्देश्य रहा है।

Related Articles