खटीमा कंजाबाग इलाके में एक घर से दिनदहाड़े लाखों की चोरी,घर का ताला तोड़ आठ से दस तोले सोने के आभूषण व अन्य कीमती सामान ले उड़े चोर,

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

खटीमा(उधम सिंह नगर) – खटीमा कोतवाली क्षेत्र के कंजाबाग इलाके में मंगलवार को दोपहर दिनदहाड़े एक मकान से लाखों की चोरी की वारदात सामने आई है। पूरे घटनाक्रम के अनुसार मकान स्वामी सुरेश चंद्र जोशी के कंजाबाग इलाके में स्थित है घर पर अज्ञात चोरों ने दोपहर के समय घर पर मकान मालिक ना होने का फायदा उठाकर घर के ताले तोड़ लाखों के सोने चांदी के जेवरात व अन्य सामान को चोरी कर लिया।

मकान स्वामी को चोरी का तब पता चला जब उनके पुत्र ने स्कूल से आकर घर में ताले टूटे हुए देखे ,जिसकी जानकारी तुरंत अपने पिता सुरेश चंद्र जोशी को दी। जिस पर मकान स्वामी ने घर पर आकर जब देखा उनके मकान के चैनल व दरवाजों के ताले टूटे हुए थे साथ ही अलमारी सहित अन्य सामान बिखरा हुआ था।

इसकी सूचना मकान स्वामी द्वारा खटीमा कोतवाली पुलिस को दी गई। जिस पर खटीमा कोतवाली के एसआई पंकज महर ने पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचकर चोरी की वारदात की पड़ताल की। साथ ही पुलिस ने पीड़ित मकान स्वामी को जल्द चोरी के खुलासे का आश्वासन दिया।

यह भी पढ़ें 👉  देहरादून: बजट सत्र से पहले मीडिया से मुखातिब हुए सीएम धामी,राज्यपाल के अभिभाषण के सभी महत्वपूर्ण बिंदुओं के अनुरूप राज्य सरकार प्राथमिकता से करेगी कार्य:सीएम

मीडिया से रूबरू होते हुए पीड़ित मकान स्वामी सुरेश चंद्र जोशी ने बताया कि उनके बच्चे सुबह 7:00 बजे जहां स्कूल चले जाते हैं वही वह 9:00 बजे अपने कार्य हेतु तहसील चले गए थे। वही दोपहर 12:30 से 2:00 के बीच उनके घर के पीछे की तरफ से चैनल व दरवाजों के ताले तोड़ अज्ञात चोरों द्वारा लगभग 9 से 10 तोला सोना व कीमती सामान को चोरी कर लिया है।चोरी की घटना की सूचना खटीमा कोतवाली पुलिस को देने पर पुलिस ने मौके पर आकर जांच पड़ताल की है साथ ही घटना के खुलासे का उन्हें आश्वासन दिया है।पीड़ित मकान स्वामी ने उनके घर में चोरी के पीछे स्थानीय चोरों का ही हाथ होने की भी आशंका व्यक्त की है।

यह भी पढ़ें 👉  दुखद खबर: पत्रकार जगदीश तिवारी का ह्रदय गति रुकने से हुआ निधन, सूबे के मुखिया पुष्कर सिंह धामी, मीडिया कर्मियों, पुजारी वर्ग व स्थानीय लोगों नें शोक संवेदना की व्यक्त
Ad Ad Ad

Deepak Fulera

देवभूमि उत्तराखण्ड में आप विगत 15 वर्षों से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं। आप अपनी पत्रकारिता में बेबाकी के लिए जाने जाते हैं। सोशल प्लेटफॉर्म में जनमुद्दों पर बेबाक टिपण्णी व सक्रीयता आपकी पहचान है। मिशन पत्रकारिता आपका सर्वदा उद्देश्य रहा है।

Related Articles