टनकपुर के मनिहार गोठ,बिचई इलाके में ग्रामीणों का खनन भण्डारण विरोध जारी,खनन वाहनों को ग्रामीणों ने विरोध स्वरूप भंडारन स्थल पर नही उतरने दिया

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

टनकपुर (चंपावत)- टनकपुर के मनिहारगोठ बिचई इलाके में ग्रामीणों द्वारा शुक्रवार से शुरू हुआ खनन भण्डारण का विरोध जारी रहा। स्थानीय लोग खनन भण्डारण को हटाने की मांग को लेकर स्टॉक के सामने ही बैठ कर विरोध शुरू को जारी रखे हुए हैं l जिसके चलते हाइवे में वाहनों की लम्बी लम्बी कतारे लग गयी। क्योंकि स्थानीय ग्रामीण खनन वाहनों को भंडारण स्थल पर उतरने नही दे रहे है।

यह भी पढ़ें 👉  मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने किया ₹185.20 करोड़ से बनने वाले शारदा कॉरिडोर परियोजना के प्रथम चरण का किया शुभारंभ,शारदा कॉरिडोर — आस्था, धरोहर और विकास का संगम” : मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी

हालाकि मौके पर पुलिस व प्रशासन ने ग्रामीणों को समझाने का लाख प्रयास किया लेकिन वो अपनी मांग से टस से मस नहीं हुए l बीती देर रात तक ग्रामीण अपना विरोध जारी रखे रहे।वही शनिवार को भी ग्रामीणों का खनन भंडारण को लेकर विरोध जारी है।

प्रदर्शनकारी ग्रामीणों के अनुसार रात दिन लोडिंग अनलोडिंग से स्थानीय लोगो का सुख चैन बर्बाद हो गया हैं l शोरगुल से बुजुर्गो को बहरापन होने लगा हैं, धूल से सांस की बीमारिया होने लगी हैं l मकानों में दरारे पड़ने लगी हैं l उन्होंने कहा अब तो कोरोना महामारी के बजाय धूल से डर लगने लगा हैं।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड: पिछले तीन साल में 23 करोड़ से अधिक पर्यटक पहुंचे देवभूमि उत्तराखंड ,पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए धामी सरकार के प्रयास ला रहे हैं रंग

वही खनन भंडारण का विरोध करने वालो में लक्ष्मी बोहरा, कमला देवी, नेहा विष्ट, प्रेमा पंत, आशा विष्ट, शीला मोनी, कमला ज्याल, भावना विष्ट, सतीश ज्याल, सुरेश मोनी, हरीश विष्ट, दीपक भंडारी सहित तमाम ग्रामीण मौजूद रहे। वही प्रदर्शनकारियों से खनन व्यवसायियों के सुलह के प्रयास जारी है। लेकिन ग्रामीण आबादी क्षेत्र में खनन भंडारण का लगातार विरोध कर रहे हैं।

यह भी पढ़ें 👉  खटीमा छठ महोत्सव के सीएम धामी होंगे मुख्य अतिथि, संजय रेलवे पार्क छठ घाट पर भव्य छठ महोत्सव आयोजन की सभी तैयारी पूरी,सोमवार शाम को डूबते सूर्य को अर्घ्य देंगी वर्ती महिलाएं,पूर्वांचल के कलाकार मचाएंगे धमाल
Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad

Deepak Fulera

देवभूमि उत्तराखण्ड में आप विगत 18 वर्षों से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं। आप अपनी पत्रकारिता में बेबाकी के लिए जाने जाते हैं। सोशल प्लेटफॉर्म में जनमुद्दों पर बेबाक टिपण्णी व सक्रीयता आपकी पहचान है। मिशन पत्रकारिता आपका सर्वदा उद्देश्य रहा है।

Related Articles