खटीमा में अटल उत्कृष्ट विद्यालय का शिक्षा मंत्री ने किया उद्घाटन,मुख्यमंत्री पुष्कर धामी वर्चुवल रूप से हुए उद्घाटन कार्यक्रम में शामिल

Advertisement
ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

खटीमा(उत्तराखण्ड)- प्रदेश सरकार सूबे के प्रत्येक विकास खण्ड में सीबीएससी पैटर्न में दो विद्यालयों को संचालित करने जा रही है। इसी योजना के तहत बुधवार को खटीमा विकास खण्ड में भी थारू राजकीय इंटर कॉलेज को अटल उत्कृष्ट विद्यालय के रूप में संचालित करने हेतु शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे द्वारा इसका उद्घाटन खटीमा पहुँच किया गया।इसके अलावा खटीमा के बडिया के इंटर कॉलेज को अटल उत्कृष्ट विद्यालय के रूप में चयनित किया गया है।

Advertisement
Advertisement
वृक्षारोपण करते शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे

अटल उत्कृष्ट विद्यालय के उद्घाटन कार्यक्रम के अवसर पर सूबे के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी भी वर्चुवल रूप से इस कार्यक्रम में जुड़े।मुख्यमंत्री धामी ने भी शिक्षा विभाग की इस पहल की सराहना कर प्रदेश भर में निर्धन वर्ग के बच्चो को भी अंग्रेजी शिक्षा के सपने को सच करने वाला बताया।शिक्षा मंत्री ने इस दौरान गौरा देवी हरेला पखवाड़ा का भी शुभारम्भ करते हुए इंटर कॉलेज परिसर में वृक्षारोपण किया।वही मुख्यमंत्री उत्तराखण्ड पुष्कर धामी के साथ वर्चुवल रूप से उद्घाटन कार्यक्रम में जुड़ प्रदेश भर में प्रत्येक विकास खण्ड में सीबीएससी पैटर्न में दो विद्यालय संचालित किए जाने की योजना के तहत सीएम की विधानसभा खटीमा में भी अटल उत्कृष्ट विद्यालय का उद्घाटन किये जाने की बात कही।

Advertisement
सीएम उत्तराखण्ड पुष्कर धामी वर्चुवल रूप से अटल उत्कृष्ट विद्यालय खटीमा के उद्घाटन में शिरकत करते हुए

शिक्षा मंत्री पाण्डे ने मुख्यमंत्री का निर्धन लोगो के बच्चो को सरकारी विद्यालय के माध्यम से अंग्रेजी माध्यम से शिक्षा ग्रहण करवाने के सपने को पूरा करने के लिए प्रदेश भर में अटल उत्कृष्ट विद्यालय संचालित किए जाने पर आभार व्यक्त किया।वही मीडिया से रूबरू होते हुए शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे ने कहा कि प्रत्येक गरीब व्यक्ति चाहता है कि उसका बच्चा भी अंग्रेजी माध्यम से शिक्षा ग्रहण करे।इसलिए प्रदेश सरकार ने प्रदेश के निर्धन वर्ग के सपनो को पूरा करने हेतु प्रदेश के प्रत्येक विकास खण्ड में दो अटल उत्कृष्ट विद्यालयों के संचालन का फैसला किया है।इन विद्यालयों में कक्षा पांच से इंटर तक कि शिक्षा सीबीएससी पैटर्न में दी जाएगी।साथ ही सभी चयनित विद्यालयों को सीबीएससी से मान्यता भी मिल चुकी है।इसलिए आज उन्होंने सूबे के मुख्यमंत्री पुष्कर धामी की विधानसभा खटीमा में थारू राजकीय इंटर कॉलेज को अटल उत्कृष्ट विद्यालय के रूप में संचालित करने हेतु खटीमा पहुँच इसका उद्घाटन किया है।15 जुलाई से इन विद्यालयों में अंग्रेजी माध्यम से पढ़ाने वाले अध्यापकों का भी चयन किया जाएगा।पूरे प्रदेश में सीबीएससी पैटर्न से संचालित होने वाले 190 अटल उत्कृष्ट विद्यालय संचालित किए जाएंगे।जिनके उद्घाटन आज प्रदेश भर में किये जा रहे है।

यह भी पढ़ें 👉  खटीमा के डायनेस्टी गुरुकुल स्कूल विद्यार्थियों की माताओं को कमला नेहरू पुरस्कार से किया गया सम्मानित,बोर्ड परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों की माताओं को मिला सम्मान

वही उद्घाटन कार्यक्रम के अवसर पर तहसीलदार खटीमा यूसुफ अली, पुलिस क्षेत्राधिकारी मनोज ठाकुर,कोतवाल नरेश चौहान,खण्ड शिक्षा अधिकारी सोनी मेहरा,रिटायर्ड प्रिंसिपल सुदर्शन वर्मा,एनसीसी अधिकारी नरेंद्र रौतेला,मनोज गुणवंत,होशियार सिंह बिष्ट,नीरज सक्सेना,भाजपा नेता विवेक सक्सेना,पंकज ठाकुर,हरीश जोशी, दिगम्बर कन्याल,मोहनी पोखरिया,डॉ नीता सक्सेना,विमला बिष्ट,विमला मुड़ेला,नवीन कन्याल,प्रेम प्रकाश जोशी,सगीत दजनों भाजपा कार्यकर्ता व अध्यापकगण मौजूद रहे।

Advertisement

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *