मिशन शिक्षण संवाद उत्तराखण्ड की राज्य स्तरीय वेबीनार का हुआ आयोजन,अपर निदेशक सीमेट ने की सराहना

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

रूद्रप्रयाग(उत्तराखण्ड)- मिशन शिक्षण संवाद के सातवें फेरे के दस दिवसीय प्रशिक्षण के समापन के अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि अपर निदेशक सीमेट श्रीमती शशि चौधरी के ने अध्यापकों की प्रशंसा करते हुए कहा कि मिशन शिक्षण संवाद के बिना किसी बजट के इस प्रकार के प्रशिक्षणों को सम्पन्न कराना एक महत्वपूर्ण उपलब्धि है। उन्होंने अध्यापकों से आवाह्न किया कि वे हर हाल में प्रशिक्षणों का लाभ अपने छात्रों तक पहुंचाएं। यदि हम अपने बच्चों को कुछ सिखा कर अच्छे नागरिक बनाने की ओर अग्रसर कर सके तो यह हमारा बच्चों पर बहुत बड़ा उपकार होगा। उन्होंने कोरोना काल में शिक्षण कार्यों को अपने स्तर से सुचारु रखने के लिए लिए निभाई जा रही भूमिका की भी सराहना की।

श्रीमती चौधरी ने कहा कि अध्यापक को हमेशा तथा हर हाल में अपनी भूमिका के लिए सजग रहना चाहिए। अपर निदेशक सीमैट, श्रीमती शशि चौधरी ने उत्तराखंड राज्य स्थापना दिवस 9 नवम्बर को एक भारत श्रेष्ठ भारत अभियान के तहत होने वाली सामान्य ज्ञान की ऑन लाइन परीक्षा में सभी छात्र/छात्राओं को प्रतिभाग करने के लिये प्रेरित करने का आवाह्न किया।साथ ही उन्होंने अध्यापकों से अपेक्षा की कि वे समाज में कोरोना से बचाव और सुरक्षा के लिए भी जागरूक बढ़ाने के लिए काम करें।

समापन सत्र में उत्तर प्रदेश मिशन शिक्षण संवाद के प्रमुख स्तंभ अवनीन्द्र जादौन ने बतौर विशिष्ट अतिथि शिरकत करते हुए ग्रामीण क्षेत्रों के बच्चों द्वारा अत्यल्प संसाधनों के होते हुए भी बेहतर प्रदर्शन करने की तारीफ की।गढ़वाल-कुमाऊँ मिशन शिक्षण संवाद की इस दस दिवसीय कार्यशाला में 450 से अधिक शिक्षकों को आई0सी0टी0की विभिन्न विधियों व विधाओं का प्रशिक्षण दिया गया। गढ़वाल – कुमाऊँ के मि०शि0सं0 संयोजक क्रमशः माधव नेगी और सन्तोष जोशी ने संयुक्त विज्ञप्ति जारी करते हुए बताया कि प्रदेश स्तरीय इस कार्य शाला के पहले ग्रुप में पांच जनपदों के 230 शिक्षकों ने तथा दूसरे ग्रुप आठ जनपदों के 225 शिक्षकों ने प्रशिक्षण पूरा किया।

यह भी पढ़ें 👉  टनकपुर:बीजेपी प्रत्यासी विपिन कुमार का शक्ति प्रदर्शन,नगर में विशाल जुलूस निकाल आमजन से भारी बहुमत से जिताने की करी अपील,चुनाव प्रचार के आखिरी दिन झोंकी ताकत

प्रशिक्षण में शिक्षकों को पिक्सल लैब,काइन मास्टर, क्विज मेकर, एम एस ऐक्शल पॉवर प्वाइंट, ऐजूकेशन पोर्टल, गूगल फार्म सहित विभिन्न एप्स के माध्यम से दैनिक शिक्षण की विभिन्न विधियों के साथ साथ कार्यालयी गतिविधियों का भी प्रशिक्षण दिया गया।गूगल ऐप पर सम्पन्न इस प्रशिक्षण में साधना चौहान, लक्ष्मी काला और कुसुम भट्ट ने पिक्सल लैब, जी डी भट्ट ने आइ एफ एम एस,ऑन लाइन स्कॉलरशिप, आई०टी० आर०, श्वेता डाबर ने एम एस एक्सल, किरन भाकुनी ने एम एस वर्ड, अफसर अली ने एन पी एस, लेजर कैश, क्विज मेकर, एजुकेशन पोर्टल, क्यू आर कोड मेकर, ज्योत्सना जोशी ने गूगल फार्म, सुनील उपाध्याय ने ई मेल, पॉवर प्वाइंट, शिवानी अग्रवाल ने अबेकस, माधव नेगी ने हिन्दी टंकण त्रुटि, जीवन बिष्ट ने स्क्रीन रिकॉर्डर, निमिषा वर्मा, शिवानी अग्रवाल, प्रकाश जोशी ने काइन मास्टर, गूगल लेंस, सन्तोष जोशी ने जी पी एफ डिटेल, एम जेड निसार ने चाइल्ड प्रोफाइल का प्रशिक्षण दिया।

गूगल मीट एप पर सम्पन्न इस ऑन लाइन कार्यशाला में रूद्रप्रयाग जिले के शिक्षक हेमंत चौकियाल, कुसुम भट्ट, माधव नेगी, नैनीताल जिले के शिक्षक सन्तोष जोशी, सुनील उपाध्याय, ज्योत्सना जोशी, किरन भाकुनी, लक्ष्मी काला, जी डी भट्ट, ऊधम सिंह नगर से अफसर अली, निमिषा वर्मा, साधना चौहान, शिवानी अग्रवाल, जीवन बिष्ट, बागेश्वर जिले से एम जेड निसार और प्रकाश जोशी ने अलग-अलग दिनों में संचालक एवं सन्दर्भदाता की भूमिका निभाई। समापन सत्र पर गढ़वाल संयोजक माधव नेगी ने मुख्य अतिथि सहित सभी साथियों का अभिनंदन करते हुए कहा कि मिशन शिक्षण संवाद छात्र हित में लगातार प्रयासरत है, इसी क्रम में शिक्षकों के शिक्षण को सुगम और रूचिपूर्ण बनाने के लिए प्रशिक्षणों का ये क्रम लगातार जारी है।

यह भी पढ़ें 👉  खटीमा: चुनाव प्रचार के आखिरी दिन निर्दलीय प्रत्याशी राशिद ने किया शक्ति प्रदर्शन,नगर में विशाल रोड शो निकाल की नगर की जनता से करी वोट की अपील,समर्थकों में दिखा भारी उत्साह

उत्तर प्रदेश के श्री अवनीन्द्र जादौन ने कहा कि ओपन एजुकेशन रिसोर्सेज के लिए भी हमें अब कार्य करने की जरूरत है। उन्होंने ग्रामीण क्षेत्रों के बच्चों की तारीफ करते हुए कहा कि वे बहुत कौशल युक्त हैं, लेकिन उन्हें अवसरों की अधिकता नहीं मिल पाती। अत:मिशन शिक्षण संवाद को बच्चों को विभिन्न विधाओं को सीखने और सिखाने के साथ अनुप्रयोग करने के अवसर भी पैदा करने के लिए काम करना होगा। जनपद पौड़ी की संयोजक श्रीमती रीता सेमवाल ने भी मुख्य अतिथि श्रीमती शशि चौधरी जी के साथ, उत्तर प्रदेश मिशन शिक्षण संवाद के प्रतिनिधि श्री अवनीन्द्र जालौन जी का स्वागत अभिनंदन करते हुए कहा कि हमेशा ही अधिकारियों के अपने बीच होने से शिक्षकों का मनोबल बढ़ता है।

कुमाऊँ संयोजक सन्तोष जोशी ने सभी प्रशिणार्थियों के अनुशासन और उत्सुकता की प्रशंसा करते हुए कहा कि सभी सीखने-सिखाने के इस काम में अपना – अपना दायित्व निभाएं। उन्होंने मिशन शिक्षण संवाद के उन सभी साथियों की प्रशंसा जो प्रत्यक्ष सामने न आकर परोक्ष रूप या नेपथ्य में रहकर मिशन के कार्यों में अपना अमूल्य और अप्रतिम सहयोग कर रहे हैं विशेषकर गढ़वाल मण्डल सह संयोजक श्री हर्षवर्धन जमलोकी के प्रयासों की प्रशंसा की, तथा योग संयोजक श्री जगदीश वर्धन जी का भी धन्यवाद ज्ञापित किया ।

यह भी पढ़ें 👉  टनकपुर: कांग्रेस ने चुनाव प्रचार के आखिरी दिन तुलसी राम चौराहे में किया विशाल जनसभा का आयोजन,जनसभा के माध्यम से शक्ति प्रदर्शन कर आमजनता से कांग्रेस को जिताने की करी अपील


जनपद चम्पावत के संयोजक श्री आर० सी० जोशी ने मिशन शिक्षण संवाद के ऐसे कार्यों को अनुष्ठान का नाम देते हुए कहा कि ये प्रशिक्षण दैनिक शिक्षण में बहुत लाभ प्रद हैं। जनपद पौड़ी की संयोजक श्रीमती रीता सेमवाल, उत्तरकाशी संयोजक श्रीमती वत्सला बिष्ट, जनपद बागेश्वर के संयोजक प्रकाश जोशी ने मिशन के कार्यों से बहुत कुछ सीखने के लिए ऐसे प्रयासों की प्राप्ति के लिए सन्दर्भदाताओं का धन्यवाद ज्ञापित किया। जनपद टिहरी की संयोजक डॉ०माला मंमगांईं ने कहा कि यह उनके लिए गर्व की बात है कि कोरोना काल का सदुपयोग अध्यापकों को अपनी दक्षताओं को बढ़ाने के लिए मिशन शिक्षण संवाद ने अवसर उपलब्ध करवाया। पिथौरागढ़ के संयोजक श्री गिरीश चन्द्र पाठक तथा मनोज पाण्डे ने बताया कि बिषम भौगोलिक परिस्थितियों वाले जनपद के डीडीहाट, गंगोलीहाट, मुनस्यारी जैसे खण्डों के शिक्षकों ने भी मिशन शिक्षण संवाद के प्रशिक्षणों का लाभ उठाया। देहरादून जनपद का प्रतिनिधित्व करते हुए अरूण कुमार मिश्रा जी ने सीखे हुए कौशल का लाभ बच्चों तक पहुँचाने की वकालत जोरदार शब्दों में की।जनपद उधमसिंह नगर के शिक्षक नवीन पाण्डे ने सभी प्रशिक्षकों के कौशल की प्रशंसा करते हुए प्रशिक्षण को बहुत लाभदायक बताया।

Deepak Fulera

देवभूमि उत्तराखण्ड में आप विगत 15 वर्षों से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं। आप अपनी पत्रकारिता में बेबाकी के लिए जाने जाते हैं। सोशल प्लेटफॉर्म में जनमुद्दों पर बेबाक टिपण्णी व सक्रीयता आपकी पहचान है। मिशन पत्रकारिता आपका सर्वदा उद्देश्य रहा है।

Related Articles