विधायक चम्पावत कैलाश चंद गहतोड़ी ने मिनी स्टेडियम बनबसा के कराटे खिलाड़ियों को किया गया सम्मानित

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

बनबसा(उत्तराखण्ड)- चंपावत जिले के विधायक कैलाश गहतोड़ीी ने बनबसा क्षेत्र के प्रतिभाशाली कराटे खिलाड़ियों को सम्मानिित किया।साथ ही इस अवसर पर विधायक ने सभी खिलाड़ियों के उज्जवल भविष्य की कामना की। विश्वास जताया कि सभी प्रतिभावान कराटे खिलाड़ी आने वाले समय में देश और प्रदेश का नाम रोशन करेंगे।

गौरतलब है कि चम्पावत जिले के मिनी स्टेडियम बनबसा में खेल विभाग द्वारा चल रहे कराटे शिविर में बनबसा समेत चकरपुर , खटीमा तक के बालक/बालिकाएं प्रशिक्षण प्राप्त कर आत्मरक्षा के गुर सीख रहे हैं। बच्चों के कुशल प्रशिक्षण हेतु खेल विभाग द्वारा बनबसा निवासी अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी विजय रावत को नियुक्त किया है। कोच विजय रावत ने बताया कि अब तक बनबसा के 12 खिलाड़ी राष्ट्रीय कराटे प्रतियोगिता में प्रतिभाग कर चुके हैं। परंतु असुविधाओं के कारण राष्ट्रीय प्रतियोगिता में पदक अर्जित करने में असफल रहे हैं।

26 दिसंबर 2021 को रुद्रपुर के युवा कल्याण विभाग के इंडोर हॉल में जिला कराटे एसोसिएशन द्वारा आयोजित 4वीं शहीद उधम सिंह ओपन कराटे प्रतियोगिता में मिनी स्टेडियम बनबसा के खिलाड़ियों ने प्रतिभाग कर 6 स्वर्ण पदक , 4 रजत पदक और 2 काँस्य पदक अर्जित किये थे। सभी विजेता खिलाड़ियों को चम्पावत विधायक कैलाश गहतोड़ी ने अपने बनबसा आवास पर में सम्मानित किया।

यह भी पढ़ें 👉  के.आई.टी.एम.ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस, खटीमा द्वाराबेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान के अंतर्गत बनबसा डिग्री कॉलेज की छात्राओं को सीसीसी प्रमाणपत्र किए गए प्रदान

अभिनेता अक्षय कुमार से ₹100000 रुपये प्राप्त कर सम्मानित कृष्णकांत कौशल के असम राइफल की कराटे टीम में चयन हेतु ट्रॉयल देने पर उसके उज्ज्वल भविष्य की कामना की और नेशनल कराटे प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने वाले खिलाड़ियों को कराटे किट देने का आश्वासन दिया है। विधायक गहतोड़ी नें सभी खिलाड़ियों को अपने राज्य तथा देश के लिए पदक जीतने हेतु उत्साहित किया व कहा कि महिलाओं को कराटे प्रशिक्षण जरूर लेना चाहिए ताकि महिलाए अपनी सुरक्षा स्वयं कर पाने में समर्थ बन सके।

यह भी पढ़ें 👉  खटीमा नगर पालिका सम्पत्ति किराए का करोड़ों का बकाया,पालिका प्रशासन द्वारा बकायेदारों को नोटिस भेजने की कार्यवाही जारी
यह भी पढ़ें 👉  मुख्यमंत्री पुष्कर धामी ने की जल जीवन मिशन की समीक्षा बैठक,ख़राब गुणवत्ता के मामलों को लेकर मुख्यमंत्री ने दिखाए सख्त तेवर

Deepak Fulera

देवभूमि उत्तराखण्ड में आप विगत 15 वर्षों से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं। आप अपनी पत्रकारिता में बेबाकी के लिए जाने जाते हैं। सोशल प्लेटफॉर्म में जनमुद्दों पर बेबाक टिपण्णी व सक्रीयता आपकी पहचान है। मिशन पत्रकारिता आपका सर्वदा उद्देश्य रहा है।

Related Articles

You cannot copy content of this page