खटीमा बाढ़ आपदा पर त्वरित राहत हेतु सीएम धामी का विधायक कापड़ी ने जताया आभार,एक करोड़ की धनराशि की विधायक निधि से आपदा राहत के लिए देने की करी घोषणा

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

खटीमा(उत्तराखंड)- खटीमा विधायक भुवन कापड़ी ने बुधवार को अपने नगर स्थित कार्यालय में प्रेस वार्ता कर
खटीमा भीषण बाढ़ आपदा के बाद तुरंत बाद खटीमा आपदा क्षेत्र का दौरा कर आपदा प्रभावितों को त्वरित आपदा राहत हेतु दस करोड़ जारी करने हेतु प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का आभार जताया है।इसके साथ ही विधायक खटीमा ने बाढ़ आपदा पर विधायक निधि से एक करोड़ की सहायता दिए जाने की घोषणा की है।

यह भी पढ़ें 👉  खटीमा: डायनेस्टी गुरुकुल की संगीत शिक्षिका रेनू उपाध्याय का दिल्ली में चल रहे उत्तराखंड आइडल के सेमीफाइनल में हुआ चयन,100 से अधिक प्रतिभागियों में शामिल हो बनाई सेमीफाइनल में जगह,देहरादून में होगा सेमीफाइनल

वही विधायक कापड़ी ने खटीमा में पहली बार आई भीषण बाढ़ आपदा पर नहरों का पानी छोड़े जाने की आमजन की आशंका के मद्देनजर सीएम से बाढ़ आपदा की उच्च स्तरीय जांच किये जाने की भी मांग की है। विधायक
ने आपदा प्रभावित किसानों की फसलों को हुए नुकसान पर सर्वे करा कर उन्हे भी उचित मुवावजा देने की सीएम से मांग की है।

यह भी पढ़ें 👉  लोहाघाट: विकास खंड लोहाघाट के थल से रेकुवा मोटर मार्ग की प्राकृतिक आपदा से हुई बदहाली से सैकड़ो ग्रामीण परेशान,लगभग 05 किलोमीटर बदहाल मोटर मार्ग स्थानीय लोगो के लिए बना परेशानी का सबब,ग्रामीणों की गुहार की विभागीय अधिकारियों द्वारा हो रही लगातार अनदेखी

इस अवसर पर विधायक कापड़ी ने आपदा राहत में गरीब टुकटुक वाहन स्वामियों को भी लेते हुए उन्हें राहत देने सहित राहत राशि को प्रति परिवार प्रभावित परिवार पचास हजार करने की भी मांग की। विधायक कापड़ी ने खटीमा में भीषण आपदा के बाद मुख्यमंत्री के निर्देश पर चल रहे त्वरित आपदा रात कार्यों पर सीएम पुष्कर धामी का आभार जताया। साथ ही जल्द ही मुख्यमंत्री से देहरादून में मिल आपदा संबंधित विभिन्न विषयों को उनके समक्ष रखने की बात कही।

यह भी पढ़ें 👉  लोहाघाट: विकास खंड लोहाघाट के थल से रेकुवा मोटर मार्ग की प्राकृतिक आपदा से हुई बदहाली से सैकड़ो ग्रामीण परेशान,लगभग 05 किलोमीटर बदहाल मोटर मार्ग स्थानीय लोगो के लिए बना परेशानी का सबब,ग्रामीणों की गुहार की विभागीय अधिकारियों द्वारा हो रही लगातार अनदेखी

विधायक भुवन कापड़ी की प्रेस वार्ता के दौरान नगर कांग्रेस अध्यक्ष रवीश भटनागर, ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष विनोद चंद, मानसिंह, प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सदस्य बॉबी राठौर,अरविंद कुमार,राजू सोनकर,पंकज टम्टा,अराफात अंसारी, रामू जोशी,उमी चंद, सहित कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad

Deepak Fulera

देवभूमि उत्तराखण्ड में आप विगत 18 वर्षों से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं। आप अपनी पत्रकारिता में बेबाकी के लिए जाने जाते हैं। सोशल प्लेटफॉर्म में जनमुद्दों पर बेबाक टिपण्णी व सक्रीयता आपकी पहचान है। मिशन पत्रकारिता आपका सर्वदा उद्देश्य रहा है।

Related Articles