विधायक खटीमा भुवन कापड़ी ने की एसडीएम खटीमा से मुलाकात,शारदा सागर डैम से हो रहे जलभराव को लेकर की वार्ता,जलभराव से पीड़ित ग्रामीणों ने एमएलए संग सौंपा एसडीएम को ज्ञापन

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

खटीमा(उत्तराखंड) – यूपी के शारदा सागर जलाशय से पानी छोड़े जाने के चलते खटीमा तहसील क्षेत्र के बगुलिया, सिसैया बंदा, बलुआ खेरानी,ऊंची बगुलिया झाऊ परसा, वन महोलिया आदि ग्रामों के ग्रामीणों की सैकड़ों एकड़ जमीन की फसलें व उनके घर जहा जलमग्न हो गए थे।वही जलभराव से पीड़ित ग्रामीणों संग खटीमा के विधायक भुवन कापड़ी ने खटीमा तहसील पहुंच एसडीएम को ज्ञापन सौंप ग्रामीणों की जलभराव की समस्या को लेकर वार्ता की।विधायक भुवन कापड़ी ने एसडीएम से यूपी के शारदा सागर जलाशय से हर वर्ष होने वाले जलभराव से निजात दिलाने,डेम का पानी कम करने व पीड़ित किसानों को फसल व घरों में हुए नुकसान का मुवावजा दिए जाने की बात कही।

यह भी पढ़ें 👉  टनकपुर: पहली बार कैलाश मानसरोवर यात्रा 2025 का चंपावत जिले के टनकपुर से होगा आगाज,शनिवार को पहले कैलाश मानसरोवर यात्रा दल को सीएम धामी दिखा सकते है हरी झंडी,कुमाऊं मंडल विकास निगम यात्रा शुभारंभ की तैयारियों में जुटा

एमएलए भुवन कापड़ी ने इस अवसर पर एसडीएम खटीमा रविंद्र बिष्ट को बताया की शारदा सागर डैम से अचानक छोड़े गए पानी की वजह से खटीमा तहसील क्षेत्र के आधा दर्जन गांव के ग्रामीणों को जलभराव की समस्या से दो चार होना पड़ रहा है।सेकड़ो एकड़ गन्ने की फसल जलभराव से बर्बाद हो गई है।साथ ही घरों में पानी घुस गया है।जिससे मगरमच्छ,सांप सहित जहरीले जीव घरों में घुस रहे है।

यह भी पढ़ें 👉  टनकपुर: पहली बार कैलाश मानसरोवर यात्रा 2025 का चंपावत जिले के टनकपुर से होगा आगाज,शनिवार को पहले कैलाश मानसरोवर यात्रा दल को सीएम धामी दिखा सकते है हरी झंडी,कुमाऊं मंडल विकास निगम यात्रा शुभारंभ की तैयारियों में जुटा

इसलिए ग्रामीणों की जल भराव की समस्या से जल्द उन्हें निजात दिला नुकसान पर मुवावजा दिया जाए।साथ ही विधायक कापड़ी ने यूपी सिचाई विभाग से सिल्ट से भर चुके व जर्जर हालत में पहुँच गए डैम की सफाई व मरम्मत कराए जाने की भी बात कही है ताकि डैम से आने वाले समय मे कोई बड़ी तबाई ना हो सके।वही एसडीएम खटीमा रविन्द्र बिष्ट ने विधायक सँग ग्रामीणों द्वारा यूपी डेम से हो रहे जलभराव की समस्या पर यूपी सिचाई विभाग के अधिकारियों को वार्ता कर उन्हें जलस्तर कम करने के लिए निर्देशित करने की बात कही है।ताकि ग्रामीणों को डैम के पानी से हो रहे जल भराव से निजात दिलाई जा सके।

यह भी पढ़ें 👉  नेशनलिस्ट यूनियन ऑफ जर्नलिस्ट्स ने पत्रकार पर हमले को लेकर जताया आक्रोश, चंपावत एसपी को सौंपा ज्ञापन

इस अवसर पर विधायक भुवन कापड़ी के साथ एसडीएम खटीमा से मुलाकात करने के दौरान खटीमा ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष बॉबी राठौर,नगर अध्यक्ष कांग्रेस रवीश भटनागर सहित जलभराव से पीड़ित गांव के दर्जनों ग्रामीण मौजूद रहे।

Ad

Deepak Fulera

देवभूमि उत्तराखण्ड में आप विगत 18 वर्षों से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं। आप अपनी पत्रकारिता में बेबाकी के लिए जाने जाते हैं। सोशल प्लेटफॉर्म में जनमुद्दों पर बेबाक टिपण्णी व सक्रीयता आपकी पहचान है। मिशन पत्रकारिता आपका सर्वदा उद्देश्य रहा है।

Related Articles