विधायक खटीमा भुवन कापड़ी ने की एसडीएम खटीमा से मुलाकात,शारदा सागर डैम से हो रहे जलभराव को लेकर की वार्ता,जलभराव से पीड़ित ग्रामीणों ने एमएलए संग सौंपा एसडीएम को ज्ञापन

Advertisement
ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

खटीमा(उत्तराखंड) – यूपी के शारदा सागर जलाशय से पानी छोड़े जाने के चलते खटीमा तहसील क्षेत्र के बगुलिया, सिसैया बंदा, बलुआ खेरानी,ऊंची बगुलिया झाऊ परसा, वन महोलिया आदि ग्रामों के ग्रामीणों की सैकड़ों एकड़ जमीन की फसलें व उनके घर जहा जलमग्न हो गए थे।वही जलभराव से पीड़ित ग्रामीणों संग खटीमा के विधायक भुवन कापड़ी ने खटीमा तहसील पहुंच एसडीएम को ज्ञापन सौंप ग्रामीणों की जलभराव की समस्या को लेकर वार्ता की।विधायक भुवन कापड़ी ने एसडीएम से यूपी के शारदा सागर जलाशय से हर वर्ष होने वाले जलभराव से निजात दिलाने,डेम का पानी कम करने व पीड़ित किसानों को फसल व घरों में हुए नुकसान का मुवावजा दिए जाने की बात कही।

Advertisement
Advertisement

एमएलए भुवन कापड़ी ने इस अवसर पर एसडीएम खटीमा रविंद्र बिष्ट को बताया की शारदा सागर डैम से अचानक छोड़े गए पानी की वजह से खटीमा तहसील क्षेत्र के आधा दर्जन गांव के ग्रामीणों को जलभराव की समस्या से दो चार होना पड़ रहा है।सेकड़ो एकड़ गन्ने की फसल जलभराव से बर्बाद हो गई है।साथ ही घरों में पानी घुस गया है।जिससे मगरमच्छ,सांप सहित जहरीले जीव घरों में घुस रहे है।

यह भी पढ़ें 👉  रसायन विज्ञान विभाग के प्राध्यापक डॉ. आशीष उपाध्याय ने मौखिक प्रस्तुतीकरण में श्रेष्ठ स्थान प्राप्त कर खटीमा महाविद्यालय एवं कुमाऊं विश्वविद्यालय का परचम राष्ट्रीय स्तर पर फहराया

इसलिए ग्रामीणों की जल भराव की समस्या से जल्द उन्हें निजात दिला नुकसान पर मुवावजा दिया जाए।साथ ही विधायक कापड़ी ने यूपी सिचाई विभाग से सिल्ट से भर चुके व जर्जर हालत में पहुँच गए डैम की सफाई व मरम्मत कराए जाने की भी बात कही है ताकि डैम से आने वाले समय मे कोई बड़ी तबाई ना हो सके।वही एसडीएम खटीमा रविन्द्र बिष्ट ने विधायक सँग ग्रामीणों द्वारा यूपी डेम से हो रहे जलभराव की समस्या पर यूपी सिचाई विभाग के अधिकारियों को वार्ता कर उन्हें जलस्तर कम करने के लिए निर्देशित करने की बात कही है।ताकि ग्रामीणों को डैम के पानी से हो रहे जल भराव से निजात दिलाई जा सके।

यह भी पढ़ें 👉  टनकपुर शारदा घाट पर नमामि गंगे चौपाल में सांस्कृतिक कलाकारों ने दी सुंदर प्रस्तुति,नमामि गंगे स्वच्छता पखवाड़े के तहत शारदा घाट में आयोजित हुआ कार्यक्रम

इस अवसर पर विधायक भुवन कापड़ी के साथ एसडीएम खटीमा से मुलाकात करने के दौरान खटीमा ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष बॉबी राठौर,नगर अध्यक्ष कांग्रेस रवीश भटनागर सहित जलभराव से पीड़ित गांव के दर्जनों ग्रामीण मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर: सीएम धामी के खिलाफ 2012 विधानसभा चुनाव लड़ने वाले बीजेपी नेता को वर्ष 2017 में उनके खिलाफ दर्ज मुकदमे में जिला न्यायालय से दो वर्ष का हुआ कारावास,आप भी जाने आखिर कौन है वो बीजेपी नेता,किस मुकदमे में हुई सजा
Advertisement
Advertisement

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *