![](https://bebakuttarakhand.com/wp-content/uploads/2023/09/IMG_20230929_072633-582x470.jpg)
टनकपुर (चंपावत)- चंपावत जिले में साहसिक पर्यटन गतिविधियों को बढ़ावा देने हेतु
जिले के महाकाली नदी में चूका में एंगलिंग तथा चरन मंदिर से बूम तक तीन दिवसीय राष्ट्रीय स्तर की एंगलिंग एवम् रिवर राफ्टिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है, कार्यक्रम के दूसरे दिन गुरुवार को भी चुका में एंगलिंग व महाकाली नदी में बूम घाट में सलालम प्रतियोगिता संपन्न हुई जिसमें 4 महिला टीम सहित कुल 15 टीमों द्वारा प्रतिभाग किया गया, जिलाधिकारी नवनीत पांडेय द्वारा भी चरन मंदिर से बूम घाट तक 13 किलोमीटर राफ्टिंग कर महाकाली नदी की लहरों के रोमांच को महसूस किया
![](https://bebakuttarakhand.com/wp-content/uploads/2024/01/Ad-KITM.jpeg)
गुरुवार को चुका में आयोजित एंगलिंग में 19 प्रतिभागियों ने प्रतिभाग कर मत्स्य आखेट कर नदी से महाशीर मछली पकड़ी तथा फिर उसे नदी में ही छोड़ा गया।जबकि राफ्टिंग सलालम प्रतियोगिता में 15 टीमें द्वारा प्रतिभाग किया गया। सलालम में नदी में कुल 9 गेट/बाधाएं बनाई गई थी जिन्हें पार कर राफ्ट को आगे बढ़ाना था।प्रतियोगिता के द्वितीय दिवस में तमिलनाडु के एगलर पांडी द्वारा 15 किलो व उत्तराखंड अल्मोड़ा के मोहन रयाल ने 19 किलो तक की महाशीर मछली महाकाली नदी से पकड़ी। इस दौरान आए प्रतिभागियों द्वारा चूका को एक एंगलिंग हेतु बेहतर डेस्टिनेशन बताया और पर्यटन के नजरिए से इस क्षेत्र को अपार संभावनाएं युक्त बताया और कहा कि क्षेत्रीय लोगों को इससे रोजगार में मदद मिलेगी। उन्होंने उत्तराखंड सरकार की इस पहल की सराहना की।
![](https://bebakuttarakhand.com/wp-content/uploads/2023/09/1001703985.jpg)
एंगलिंग मीट में देश के विभिन्न राज्यों से 19 प्रतिभागी प्रतिभाग कर रहे हैं जिसमें महाराष्ट्र मुंबई से संतोष कोलवांकर पश्चिमी बंगाल से अरूणाभा सान्निग्रही
कर्नाटक से डेरेक डिसूजा
केरला से अब्दुल वाजिद
तेलंगाना से अब्दुल आसिफ
तमिलनाडु से पांडी
राजस्थान के कोटा से सुमित एडमिन उत्तर प्रदेश से प्रतीक सिंह
दिल्ली से कपिल तलवार
हरियाणा से ब्रिगेडियर विक्रम आर्या उत्तराखंड से सिद्धार्थ आनंद
बांग्लादेश से मोहम्मद गोलम
नेपाल से गौरव देवकोटा
नेपाल से महेंद्र सुरु मागा
राजस्थान से आनंद एरिक्सन
उत्तराखंड से संजू, भारतीय नोसेन
से सीडीआर पंत भारतीय सेना से मोहम्मद सिराज
उत्तराखंड से मोहन सिंह रयाल प्रतिभाग कर रहे हैं।
राष्ट्रीय राफ्टिंग प्रतियोगिता के द्वितीय दिवस पर आयोजित सलालम प्रतियोगिता में कुल 15 टीमों द्वारा प्रतिभाग किया गया जिसमें लाइफ इस एडवेंचर, एएपीएफ नेपाल, गढ़वाल मंडल विकास निगम, एसडीआरएफ, बीएसएफ, उत्तराखंड पुलिस , रियल एडवेंचर, एसएसबी,अबविमास हिमांचल , सिक्किम राफ्टिंग,स्नो ट्राउट एडवेंचर टनकपुर,केएमवीएन तथा बीएसएफ महिला तथा अन्य टीमों द्वारा प्रतिभाग किया गया।
![](https://bebakuttarakhand.com/wp-content/uploads/2023/09/1001711724.jpg)
कार्यक्रम में इंडियन कयाकिंग कैनोइंग एसोशिएसन के दल द्वारा प्रतियोगिता में सफल संचालन में सहयोग किया जा रहा है,कार्यक्रम में जिला पर्यटन विकास अधिकारी अरविंद गौड़,जिला मत्स्य प्रभारी के एस बगड़वाल,साहसिक खेल अधिकारी पर्यटन विभाग मोहम्मद शाहिद,वाटर स्पोर्ट्स ऑफिसर अनूप सिंह गुसाईं,केएमवीएन के इंजीनियर संजय जोशी,प्रबंधक दिनेश गुरुरानी, राजीव कुमार तकनीकी अधिकारी इंडियन कयाकिंग एसोसिएशन, उत्तराखंड पुलिस टीम के कोच नवीन कुमार हिमांचल प्रदेश से तकनीकी अधिकारी श्याम लाल गिमनार प्रदीप राज सिंह,विकास भंडारी,किशन ठाकुर,विनय अरोड़ा,मुकेश शर्मा,
गाइड मौनी बाबा,सौरभ कलखुड़िया नेपाल राष्ट्र से आए नेपाल राष्ट्रीय एसोशिएशन के सदस्य देवराज जोशी सहित विभिन्न राज्यों से आए प्रतिभागी आदि मौजूद रहे।प्रतियोगिता में 4 महिला टीम ने भी प्रतिभाग किया गया।
![](https://bebakuttarakhand.com/wp-content/uploads/2023/09/1001710686.jpg)
इस मौके पर जिलाधिकारी नवनीत पांडेय ने कहा कि ऋषिकेश एवं अन्य क्षेत्रों में राफ्टिंग करने के बाद जो लोग कुछ नया रोमांच व अनुभव लेना चाहते हैं वह लोग चंपावत जिले के पंचेश्वर व टनकपुर बूम क्षेत्र में पंहुचे। भारत नेपाल बॉर्डर का प्राकृतिक सौंदर्य व महाकाली नदी की लहरें,यहॉं आने वाले पर्यटकों को नया अनुभव देगा। उन्होंने कहा कि पर्यटन गतिविधियों को और अधिक बढ़ाने हेतु इस क्षेत्र को और अधिक विकसित किया जाएगा।
![Ad](https://bebakuttarakhand.com/wp-content/uploads/2025/01/Ad-KumaunStoneCreshar.jpeg)
![Ad](https://bebakuttarakhand.com/wp-content/uploads/2025/01/Ad-LakshmanSingh.jpeg)
![Ad](https://bebakuttarakhand.com/wp-content/uploads/2025/01/Ad-ShardaStoneCreshar.jpeg)
![](https://bebakuttarakhand.com/wp-content/uploads/2023/07/Ad-ExtraCarePathlab.jpeg)