बढ़ते कोरोना संक्रमण रोकथाम हेतु मॉक ड्रिल का नागरिक अस्पताल खटीमा में हुआ आयोजन,एसडीएम ने स्वास्थ्य विभाग की तैयारियों को परखा,दिए आवश्यक निर्देश

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

खटीमा(उत्तराखंड)- प्रदेश भर में बढ़ते कोरोना संक्रमण के मामलों को देखते हुए खटीमा नागरिक चिकित्सालय प्रबंधन द्वारा अस्पताल में मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया। मॉक ड्रिल में कोरोना संक्रमण में संक्रमित मरीजों को किस तरह कोरोना गाइड लाइन के अनुरूप इलाज दिया जायेगा उसका डेमो स्वास्थ्य कर्मियों द्वारा प्रस्तुत किया गया।

मॉक ड्रिल में स्वास्थ विभाग की तैयारियों को परखने के लिए खटीमा के उप जिलाधिकारी रविंद्र बिष्ट भी अस्पताल परिसर में मौजूद रहे। एसडीएम खटीमा ने इस अवसर पर स्वास्थ्य विभाग की कोरोना संक्रमण रोकथाम हेतु मॉक ड्रिल में कोविड-19 मरीज को इलाज दिए जाने की तैयारियों को परखा। साथ ही अस्पताल प्रबंधन को आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए। वही मीडिया से रूबरू होते हुए खटीमा एसडीएम रविंद्र बिष्ट ने कहा कि बढ़ते कोरोना संक्रमण के मामलों को देखते हुए खटीमा के नागरिक अस्पताल में मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया है। अस्पताल में कोविड-19 के इलाज हेतु वर्तमान में जहां 50 बेड है साथ ही 11आईसीयू बेड को भी तैयार किया गया है, ऑक्सीजन सहित कोविड-19 के अनुसार फिलहाल सभी व्यवस्थाएं दुरुस्त हैं।

यह भी पढ़ें 👉  खटीमा: डायनेस्टी मॉर्डन गुरुकुल एकेडमी छिनकी में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया शिक्षक दिवस,स्कूल प्रबंधन ने शिक्षकों को डायनेस्टी गौरव सम्मान से किया सम्मानित,

जबकि अस्पताल के कोविड नोडल अधिकारी डॉ वी पी सिंह ने कोरोना संक्रमण रोकथाम हेतु मॉक ड्रिल के माध्यम से उपजिलाधिकारी के समक्ष स्वास्थ्य विभाग की तैयारी को प्रस्तुत करने कि बात कही गई।उन्होंने कहा की खटीमा नागरिक अस्पताल में कोविड मरीजो के इलाज हेतु बेड, आईसीयू कक्ष,ऑक्सीजन कन्संट्रेटर सहित कोविड गाइड लाइन के अनुरूप सभी स्वास्थ्य व्यवस्था दुरस्त है। कोविड अधिकारी डॉक्टर सिंह ने स्थानीय लोगो से कोविड गाइड लाइन का पालन किए जाने की भी अपील की।

यह भी पढ़ें 👉  राज्य सरकार ने 13 महिलाओं को तीलू रौतेली और 33 आंगनवाड़ी कार्यकत्रियों को उत्कृष्ट सेवा कार्य हेतु किया सम्मान,महिला सशक्तिकरण के लिए समर्पण के साथ कार्य करती रहेगी सरकार - मुख्यमंत्री

इस अवसर पर रविंद्र बिष्ट, एसडीएम खटीमा,सीएमएस नागरिक अस्पताल खटीमा डॉ सुषमा नेगी,डॉ वीपी सिंह, कोविड नोडल अधिकारी,नागरिक अस्पताल खटीमा,डॉ के सी पंत, डॉ मुनि,डॉ अमित बंसल,वरिष्ठ फार्मासिस्ट के एस वल्दिया,स्टेनो उपजिलाधिकारी, मनीष पन्त सहित नागरिक अस्पताल स्वास्थ कर्मचारी मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें 👉  देहरादून: राजभवन में ‘‘शैलेश मटियानी राज्य शैक्षिक पुरस्कार’’ सम्मान समारोह हुआ आयोजित,राज्यपाल, मुख्यमंत्री और शिक्षा मंत्री ने शिक्षकों को शैलेश मटियानी राज्य शैक्षिक पुरस्कार से किया सम्मानित
Ad Ad Ad
Ad

Deepak Fulera

देवभूमि उत्तराखण्ड में आप विगत 18 वर्षों से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं। आप अपनी पत्रकारिता में बेबाकी के लिए जाने जाते हैं। सोशल प्लेटफॉर्म में जनमुद्दों पर बेबाक टिपण्णी व सक्रीयता आपकी पहचान है। मिशन पत्रकारिता आपका सर्वदा उद्देश्य रहा है।

Related Articles