खटीमा (उधम सिंह नगर)- उधम सिंह नगर जिले के सीमांत खटीमा चकरपुर क्षेत्र में कुटरी नदन्ना इलाके में बीते 4 दिन पहले गेहूं के खेतों में लगी आग से कई एकड़ गेहूं की फसल जलकर राख हो गई थी। वही अग्नि पीड़ित किसानों की मदद को लेकर क्षेत्र के युवाओं व मातृशक्ति ने मदद की अनूठी पहल समाज के समक्ष पेश की है।
युवाओं में अक्सर समाज सेवा की जागृति पैदा करने वाले विहिप नेता रंदीप पोखरिया की प्रेरणा से चकरपुर इलाके के अग्नि पीड़ित परिवारों की मदद का बीड़ा उठाने वाले सुमित यादव,मनोहर पांडे व हिमांषु तिवारी ने स्थानीय मातृ संगठन उन्नति ग्राम संगठन की महिला सदस्यों के साथ मिल कुटरी पचौरिया की जनता के घर घर जाकर अग्नि पीड़ित परिवारों के लिए अनाज एकत्र करने का सराहनीय कार्य किया है।
वहीं स्थानीय युवाओं व मातृशक्ति द्वारा अनाज को एकत्र कर कुटरी न्याय पंचायत भवन में पीड़ित काश्तकारों को इसका वितरण किया गया। इस अवसर पर पीड़ित किसानों को गेहूं आटे के पैकेट उन्नति ग्राम संगठन व युवाओं के माध्यम से वितरित किए गए। साथ ही पीड़ित परिवारों को आगे भी मदद का आश्वासन दिया गया। अग्नि पीड़ित किसानों की मदद को सरकारी मदद का इंतजार किए बिना स्थानीय व मातृशक्ति द्वारा उठ खड़े होने की विहिप के वरिष्ठ कार्यकर्ता रणदीप पोखरिया ने भी प्रशंसा की है। रंदीप पोखरिया के अनुसार उन्होंने मात्र सोशल मीडिया के माध्यम से युवाओं को इन अग्नि पीड़ित परिवारों की मदद के लिए प्रेरित किया था। लेकिन जिस तरह से स्थानीय युवाओं व उन्नति ग्राम संगठन की महिला सदस्यों ने घर-घर जाकर अग्नि पीड़ितों की मदद के लिए कार्य किया है वह बेहद ही सराहनीय है। आगे भी स्थानीय स्तर पर किसी भी आपदा आने पर लोग इनसे प्रेरणा लेकर पीड़ित परिवारों की मदद को हाथ बढ़ाएंगे।
वही इस पूरे अभियान में स्थानीय युवा सुमित यादव, हिमांशु तिवारी, मनोहर पांडे, विवेक अग्रवाल, हेट सिंह राणा व उन्नति ग्राम संगठन की अध्यक्ष उज्ज्वला देवी,सोनी भट्ट,कमला देवी,सुरवीणा राणा,पुष्पा देवी,निकिता देवी,निर्मला देवी,उज्ज्वला देवी,आशा देवी व कुटरी ग्राम प्रधान प्रतिनिधि मदन सिंह संजू भाई का विशेष सहयोग रहा।