बनबसा में दीपावली पर्व से पहले निर्धन परिवारों के चेहरे पर खुशी लाने का मुकुल माधव फाउंडेशन व फिनोलेक्स इंड्रस्ट्रीज का प्रयास,

Advertisement
ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

बनबसा(चम्पावत)- चम्पावत जिले के बनबसा में मुकुल माधव फाउंडेशन व उसकी सीएसआर पार्टनर फिनोलेक्स इंड्रस्ट्रीज ने संयुक्त रूप से ढाई सौ निर्धन परिवारों को राशन किटों का वितरण कर उनके चेहरों पर खुशी लाने का प्रयास किया गया।क्षेत्रीय विधायक कैलास गहतोड़ी के कर कमलों से संस्था द्वारा गरीब परिवारों को राशन किट का वितरण किया गया।

Advertisement
Advertisement

सीमान्त बनबसा के भजनपुर इंटर कॉलेज में फिनोलेक्स इंड्रस्ट्रीज व मुकुल माधव फाउंडेशन द्वारा दीपावली पर्व से पहले बनबसा क्षेत्र के निर्धन परिवारों के चेहरे खुशी लाने का कार्य किया गया है। संस्थान द्वारा चम्पावत विधायक कैलाश गहतोड़ी के कर कमलों से बनबसा क्षेत्र के लगभग 250 निर्धन परिवारों को राशन किट का वितरण किया गया। कार्यक्रम का संचालन इस पूरे कार्यक्रम के मुख्य संयोजक स्थानीय समाज सेवी संजय जोशी द्वारा किया गया। इस कार्यक्रम के माध्यम से संस्था ने बनबसा क्षेत्र में अनुमानित पांच लाख राशि की राहत किट का वितरण किया है। ताकि कोविड संक्रमण काल मे बेहाल हो चुके निर्धन परिवार खुशी के साथ अपनी दीपावली मना सके।मुकुल माधव फाउंडेशन द्वारा राशन किट में एक परिवार हेतु 5 किलो चावल,5 किलो आटा, 3 किलो दालें,तेल,मशाले,मास्क सेनेटाइजर सहित सभी सामान को किट में सम्मिलित किया गया था।

Advertisement

कार्यक्रम में अतिथि के रूप में शिरकत करने पहुँचे चम्पावत विधायक कैलाश गहतोड़ी ने जहां फिनोलेक्स इंड्रस्ट्रीज के अधिकारीगण का बनबसा क्षेत्र के निर्धन परिवारों की सहायता हेतु आयोजित कार्यक्रम करने के लिए धन्यवाद किया।वही उन्होंने कहा कि इस तरह एनजीओ को वास्तविक निर्धन लोगो को खोज कर उनकी सहायता के लिए कार्यक्रमो का आयोजन करते रहना चाहिए।वही विधायक ने मुकुल माधव फाउंडेशन व फिनोलेक्स इंड्रस्ट्रीज से चंपावत जिले में अन्य निर्धन परिवारों की सहायतार्थ आगे भी कार्यक्रम किये जाने की बात कही।

यह भी पढ़ें 👉  मुंबई से टनकपुर के सरस मेले में पहुंचे "थल की बाजार" के लोकप्रिय गायक बीके सामंत ने मेले की व्यवस्थाओ पर व्यक्त की नाराजगी

कार्यक्रम में फिनोलेक्स इंड्रस्ट्रीज के उत्तराखण्ड हेड बहुगुणा,
विधायक प्रतिनिधि हरीश भट्ट, महेश मुरारी, अमजद भाई,शत्रुघन कोठारी, दिनेश प्रजापति, ईश्वरी प्रसाद, निगम गुप्ता, अर्जुन महर,राकेश चंद के अलावा तमाम ग्राम प्रधान व नगर पंचायत के सभासद मौजूद रहे l

Advertisement

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *