मनोज कापड़ी,स्थानीय संवाददाता
लोहाघाट(उत्तराखंड)- शासन की ओर से लोहाघाट नगर पालिका में दो मल्टी स्टोरी कार पार्किंग के लिए वित्तीय स्वीकृति मिलने पर नगर पालिका कर्मचारियों और नागरिकों ने खुशी जताई। इस दौरान उन्होंने एक दूसरे को मिठाई खिला सीएम धामी का आभार व्यक्त किया।
नगर पालिका अध्यक्ष गोविंद वर्मा की अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम में अध्यक्ष वर्मा ने बताया कि पूर्व में नगर पालिका लोहाघाट की ओर से तीन मल्टी स्टोरी कार पार्किंग का शासन को प्रस्ताव भेजे गए थे। जिसमें दो पार्किंग जिसमें टीआरसी के पास 122.40 लाख और नगर पालिका के पास 291.09 लाख रुपये पार्किंग के लिए वित्तीय स्वीकृति मिल गई है। अध्यक्ष वर्मा ने बताया कि गैस गोदाम के पास भी प्रस्तावित कार पार्किंग की जल्द स्वीकृति मिल जाएगी। स्वीकृति मिलने पालिका कर्मियों ने सीएम धामी, डीएम नरेन्द्र सिंह भंडारी और पर्यटन अधिकारी अरविंद गौड़ का आभार जताया।
इस मौके पर ईओ मो. इस्लाम, सभासद राज किशोर साह, भुवन बहादुर, नवीन नाथ, दीपक साह, दीपक नाथ, दीपा गोस्वामी, मीना ढेक, बीना कनौजिया, जीवन गहतोड़ी, राजू ढेक, प्रकाश उप्रेती, राजकुमार बिष्ट, ललित भट्ट,कैलाश उपाध्याय, प्रमोद, सुमित आदि मौजूद रहे।