नगर पालिका खटीमा ने मेलाघाट रोड पर फुटपाथ पर अतिक्रमण को हटा फुटपाथ किया ध्वस्त,पालिका अध्यक्ष रामू जोशी ने मेलाघाट रोड को जाम से निजात दिलाने की कवायत की शुरू

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

खटीमा(उत्तराखंड) – खटीमा नगर के मेलाघाट रोड पर रोजाना लगने वाले सड़क जाम से नगर की जनता को निजात दिलाने के लिए नगर पालिका के अध्यक्ष रमेश चंद्र जोशी रामू भैय्या के नेतृत्व में शुक्रवार को नगर पालिका कर्मियों ने अतिक्रमण हटाओ अभियान मेलाघाट रोड पर वृहद स्तर पर शुरू किया ।इस मौके पर तीन जेसीबी मशीनों, ट्रेक्टर ट्रालियों व नगर पालिका के पर्यावरण मित्रो द्वारा सड़क की पटरियों को जहां अतिक्रमण मुक्त किया गया।वही जेसीबी मशीनों की मदद से सड़क किनारे बने फुटपाथ को भी ध्वस्त कर दिया गया।ताकि विकराल बनती जा रही जाम की समस्या से निजात मिल सके।

इस दौरान नगर पालिका की कार्यवाही से व्यापारी अपनी दुकान के आगे अतिक्रमण को खुद हटाते भी नजर आए।वही नगर पालिका की जाम एवं अतिक्रमण से नगर को निजात दिलाने की इस कार्यवाही का नगर के व्यापारियों ने स्वागत करते हुए इसे नगर पालिका अध्यक्ष जोशी की सराहनीय मुहिम बताया।व्यापारियों ने कहा की इस कार्यवाही से जहां रोड तो चौड़ी होगी ही वही आम नागरिकों को जाम से भी निजात मिलेगी।
वही सड़क किनारे अतिक्रमण के खिलाफ पालिका की कार्यवाही की भी व्यापारी ने सराहना की।

जबकि नगर पालिका अध्यक्ष रमेश चंद्र जोशी ने मेलाघाट रोड को जाम एवं अतिक्रमण से मुक्त करने हेतु नगरपालिका द्वारा व्यापारियों की सहमति से कार्यवाही किए जाने की बात कही।वही सड़क किनारे बने फुटपाथ को भी ध्वस्त कर सड़क चौड़ीकरण कर आए दिन मेलाघाट रोड में लगने वाले जाम से भी निजात मिलने की उम्मीद जताई।जबकि नगर की अन्य सड़को को अतिक्रमण मुक्त करने के सवाल पर उन्होंने कहा की अगर व्यापारी बंधु जिस सड़क पर भी सहमति से उनसे अतिक्रमण हटाने का अनुरोध करेंगे वह इस अभियान को व्यापारी बंधुओं की आम सहमति से नगर के अन्य मार्गों में भी आगे संचालित करेंगे।फिलहाल नगर को अतिक्रमण मुक्त,जाम मुक्त एवं स्वच्छ रखना उनकी पहली प्राथमिकता है।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad

Deepak Fulera

देवभूमि उत्तराखण्ड में आप विगत 18 वर्षों से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं। आप अपनी पत्रकारिता में बेबाकी के लिए जाने जाते हैं। सोशल प्लेटफॉर्म में जनमुद्दों पर बेबाक टिपण्णी व सक्रीयता आपकी पहचान है। मिशन पत्रकारिता आपका सर्वदा उद्देश्य रहा है।

Related Articles