खटीमा डिग्री कॉलेज में मुन्ना भाई किसी अन्य छात्र की परीक्षा देते दबोचा,कॉलेज प्रबंधन द्वारा आरोपी छात्र के खिलाफ मुकदमा कराया दर्ज

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

खटीमा(उत्तराखंड) – उधम सिंह नगर जिले के खटीमा में हेमवती नंदन बहुगुणा राजकीय स्नाकोत्तर महाविद्यालय में बी कॉम की परीक्षा के दौरान कॉलेज के फ्लाइंग स्कॉट को किसी अन्य छात्र की परीक्षा दे रहे छात्र को पकड़ने में सफलता हाथ लगी है।फर्जी तरीके से किसी अन्य की परीक्षा दे रहा मुन्ना भाई छात्र जांच उपरांत कॉलेज के फ्लाइंग स्कॉट की पकड़ में आ गया।इसके बाद फ्लाइंग स्कॉट ने छात्र को पकड़ इसकी सूचना कॉलेज के प्राचार्य को दी।

हेमवती नंदन राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय खटीमा

फ्लाइंग स्कॉट द्वारा पकड़ा गया मुन्ना भाई छात्र जहां सौरभ सिंह चड्डा नाम के छात्र की परीक्षा दे रहा था।वही मिली जानकारी के अनुसार पकड़ा गया छात्र नाबालिक है।डिग्री कॉलेज प्रबंधन द्वारा इसकी सूचना खटीमा कोतवाली पुलिस को दे आरोपी छात्र के खिलाफ तहरीर सौंप दी है।

जबकि खटीमा कोतवाली के वरिष्ट उप निरीक्षक देवेंद्र गौरव ने इस मामले में आरोपी छात्र के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत कर वैधानिक कार्यवाही किए जाने की बात कही है।गौर तलब है की प्रतियोगी परीक्षाओं में अक्सर मुन्ना भाई पकड़े जाने की खबरे सामने आती रही है।लेकिन अब डिग्री कॉलेज की वार्षिक परीक्षा में भी मुन्ना भाई के पकड़े जाने के बाद कॉलेज प्रबंधन आगामी परीक्षाओं में सघन चेकिंग की तैयारी कर चुका है।

यह भी पढ़ें 👉  के.आई.टी.एम.ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस, खटीमा द्वाराबेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान के अंतर्गत बनबसा डिग्री कॉलेज की छात्राओं को सीसीसी प्रमाणपत्र किए गए प्रदान

Deepak Fulera

देवभूमि उत्तराखण्ड में आप विगत 15 वर्षों से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं। आप अपनी पत्रकारिता में बेबाकी के लिए जाने जाते हैं। सोशल प्लेटफॉर्म में जनमुद्दों पर बेबाक टिपण्णी व सक्रीयता आपकी पहचान है। मिशन पत्रकारिता आपका सर्वदा उद्देश्य रहा है।

Related Articles

You cannot copy content of this page