खटीमा: डायनेस्टी मॉर्डन गुरुकुल एकेडमी छिनकी की छात्रा मुस्कान ने ‘प्लांट फॉर द प्लेनेट ‘ के अंतर्गत जर्मनी में आयोजित UNFCCC COP-29 में किया प्रतिभाग,जर्मनी से लौटने पर मुस्कान का स्कूल में हुआ भव्य स्वागत

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

खटीमा(उत्तराखंड)- सीमांत क्षेत्र के अग्रणी विद्यालय डायनेस्टी मॉडर्न गुरुकुल एकेडमी छिनकी की कक्षा 12 की छात्रा मुस्कान धारियाल ने प्लांट फॉर द प्लेनेट के अंतर्गत 17 अक्टूबर से 29नवम्बर तक आयोजित प्रथम अध्यक्ष गोष्ठी के अंतर्गत जर्मनी, बर्सिलोना, स्पेन युवा महोत्सव में प्रतिभाग किया।
छात्रा ने पर्यावरण संरक्षण से संबंधित संस्था UNFCCC COP-29 में बतौर संस्था अध्यक्ष के रूप में वाकु अज़र वाईजान में वर्कशॉप प्लेईंग मेकिंग आदि के माध्यम से पर्यावरण संरक्षण के महत्वपूर्ण तथ्यों को जाना।
छात्रा ने बताया कि उपरोक्त गोष्ठी में विश्व की अनेक संस्था अध्यक्ष जुड़े थे। यह उसके लिए गर्व का पल था जब किसी छोटे से क्षेत्र से कोई छात्र इतने बड़े आयाम पर किसी संस्था का प्रतिनिधित्व कर रहा था।

यह भी पढ़ें 👉  KHATIMA: अब KITM खटीमा में बैंकिंग और फाइनेंशियल मैनेजमेंट (BFM) की डिग्री कोर्स की सुविधा उपलब्ध,कॉमर्स छात्रों को अब मिलेगा रोजगारोन्मुखी विकल्प

छात्रा ने बताया कि पर्यावरण संरक्षण के प्रति उसका लगाव बचपन से ही था।
पर्यावरण संरक्षण के प्रति चिंता व भविष्य में पर्यावरण से संबंधित समस्याओं को लेकर उसके मन में आरंभ से ही अनेक विचार उत्पन्न होते थे।
उन्होंने अपनी इस उपलब्धि का श्रेय विद्यालय के प्रबंध निदेशक धीरेंद्र चंद्र भट्ट, समस्त अध्यापकों व अपने अभिभावकों को दिया है।
मुस्कान के विद्यालय लौटने पर समस्त विद्यालय प्रबंधन समिति ने छात्रा का पुष्प मालाओं से भव्य स्वागत किया साथ ही विद्यालय के प्रबंध निदेशक ने छात्रा मुस्कान व उनके अभिभावकों को शुभकामनाएं प्रेषित करते हुए कहा कि विद्यालय व संपूर्ण प्रदेश के लिए यह विशेष उपलब्धि व गर्व का क्षण है जब किसी सीमांत क्षेत्र से किसी छात्रा ने इतनी बड़ी संस्थाओं के साथ विदेश में जाकर किसी संस्था के अध्यक्ष के रूप में स्वयं को प्रस्तुत किया है।उन्होंने सभी विद्यार्थियों से निरंतर प्रयासरत रहने को कहा।

यह भी पढ़ें 👉  नगर पंचायत बनबसा द्वारा जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, चम्पावत से प्राप्त निर्देशों के क्रम में विधिक सेवा प्राधिकरण, चम्पावत के साथ संयुक्त रूप में चलाया सफाई अभियान,स्वच्छता को बढ़ावा दिये जाने हेतु जन-जागरूकता रैली का भी हुआ आयोजन

छात्रा की उपलब्धि पर विद्यालय की डायरेक्टर श्रीमती प्रेमा भट्ट, प्रधानाचार्य चंद्रकांत पर पनेरू, प्रशासनिक अधिकारी मनीष चंद, एकेडमिक डायरेक्टर विक्टर आईवन, हरीश भट्ट, गिरीश जोशी, सुरेश ओली, दिगंबर भट्ट, अशोक जोशी, श्रीमती अंजू चंद, श्रीमती मंजू चंद, श्रीमती हेमलता बोरा, श्रीमती शिल्पा सक्सेना, श्रीमती ऊषा चौसाली, श्रीमती ऊषा भट्ट ,श्रीमती लिंसी त्यागी, श्रीमती माया जोशी,गीता भट्ट, श्रीमती बबीता गहतोड़ी, मनीष ठाकुर, विक्रम नाथ, मनोज जोशी, डॉ.बलवंत ऐरी, कपिल गंगवार, कुमुद वर्मा, हेम गहतोड़ी व समस्त विद्यालय परिवार ने इस विशेष उपलब्धि पर छात्रा मुस्कान व उनके व अभिभावकों को शुभकामनाएं प्रेषित कीं।

यह भी पढ़ें 👉  मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मध्य क्षेत्रीय परिषद की बैठक में राज्य से जुड़े अनेक महत्वपूर्ण मुद्दों को उठाया,उत्तराखंड के हित में अनेक नीतिगत प्रावधानों में शिथिलता देने का किया आग्रह
Ad

Deepak Fulera

देवभूमि उत्तराखण्ड में आप विगत 18 वर्षों से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं। आप अपनी पत्रकारिता में बेबाकी के लिए जाने जाते हैं। सोशल प्लेटफॉर्म में जनमुद्दों पर बेबाक टिपण्णी व सक्रीयता आपकी पहचान है। मिशन पत्रकारिता आपका सर्वदा उद्देश्य रहा है।

Related Articles