टनकपुर(चंपावत)- देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के “मन की बात कार्यक्रम” के 100 संस्करण के प्रसारण को रविवार को प्रातः 11 बजे नगर पालिका सामुदायिक हाल में नगर पालिका द्वारा आयोजित किया गया।कार्यक्रम में टनकपुर के बूथ संख्या 134, 135, 138, 139, 140, के माध्यम से नगर क्षेत्र के सम्मानित वरिष्ठ जनों द्वारा बडे टेलीबिजन पर पीएम मोदी के मन की बात कार्यक्रम को देखा व सुना गया।
इस अवसर पर पालिका अध्यक्ष श्री विपिन कुमार ने कहा की वर्ष 2014से पीएम मोदी लगातार मन की बात कार्यक्रम को आयोजन कर देश के विभिन्न मुहवपूर्ण विषयो को इस पर लेकर आते है।साथ ही समाज में विभिन्न क्षेत्रों में बेहतरीन कार्य करने वाले व्यक्तित्वों को प्रोत्साहित करने का काम करते है।इस बार भी मोदी जी ने अपने मन की बात के 100वे एपिसोड में देश के महत्वपूर्ण विषय को छुआ है।साथ ही लोकल फोर वोकल जैसे विभिन्न विषयों को एक बार फिर वह अपने वक्तव्य में लेकर आए है।टनकपुर में भी स्थानीय जनता जनप्रतिनिधियों सहित विभिन्न संगठनों के लोगो ने मन की बात के 100वे एपिसोड को बेहद उत्साह के साथ सुना है।
इस अवसर पर कार्यक्रम में मण्डल अध्यक्ष कु0 तुलसी कंुवर, वरिष्ठ पूर्व दर्जामन्त्री शिवराज सिंह कठायत , हरीश चन्द्र भट्ट, गिरीश चन्द्र गहतोडी, सामाजिक कार्यकर्ता श्रीमती निशा वर्मा, श्रीमती रेखा सरन, श्रीमती विद्या जुकरिया, श्रीमती हंसा जोशी, रामा सक्सेना, अमित वर्मा, सोमनाथ सिंह, समेत पालिका सभासद कपिल उप्रेती, हसीब अहमद, रईस अहमद व अधिशासी अधिकारी भूपेन्द्र प्रकाश जोशी, अवर अभियन्ता लक्ष्मण सिंह, वरिष्ठ सहायक विनोद चन्द्र बिष्ट, वरिष्ठ लिपिक बसन्त राज चंद ,श्रीमती अनुराधा यादव, के0पी0एस0 के अनुराग द्धिवेदी, सफाई नायक रामरतन समेत कर्मचारी व नागरिक उपस्थित रहे।