नानकमत्ता विधायक ने किया निर्माणाधीन जनजाति एकलव्य विद्यालय का निरीक्षण,निरीक्षण के दौरान अनियमितता मिलने पर बिफरे विधायक डॉ प्रेम सिंह राणा

Advertisement
ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

खटीमा(उत्तराखण्ड)- नानकमत्ता के विधायक डॉ प्रेम सिंह राणा अपनी विधानसभा क्षेत्र में चल रहे विकास कार्यों में गुणवत्ता व मानकों के अनुरूप कार्य को लेकर संजीदा हो गए हैं।विधायक राणा ने इसी अभियान के तहत खटीमा कृषि फार्म में बन रहे एकलव्य जनजाति आवासीय विद्यालय का निरीक्षण किया।इस दौरान विधायक राणा को निर्माण के दौरान तमाम अनियमितता देखने को मिली।विधायक राणा ने निर्माण स्थल में अव्वल ईंट की जगह दोयम व पीली ईंटे लगती हुई पाई।वही निर्माण स्थल पर रेत की क्वालटी भी मानक के अनुरूप नही मिली।जिस पर विधायक ने अपने गुस्से का इजहार कर निर्माण एजेंसी के अधिकारियों को मौके से ही कार्य गुणवत्ता में सुधार की चेतावनी जारी की।

Advertisement
Advertisement

विधायक प्रेम सिंह राणा ने निर्माण एजेंसी के इंजीनियर को ।निर्माण स्थल से ही फोन कर मानक में किसी भी प्रकार की कोताही ना बरतने की सख्त चेतावनी भी दी है। बारह करोड़ की लागत से खटीमा के कृषि फार्म की भूमि में बन रहे एकलव्य आवासीय विद्यालय के निर्माण में मानकों की अनदेखी पर विधायक ने कहा कि उन्होंने आज निर्माण स्थल का निरीक्षण किया है जिसमे उन्हें अव्वल निर्माण सामग्री के स्थान पर घटिया सामग्री मिलती पाई गई है।अव्वल इटो की जगह दोयम व पीली ईंटे लगाई जा रही है।जिस पर उन्होंने आज आपत्ति दर्ज कर इसकी शिकायत जिलाधिकारी को करने की बात कही है।

यह भी पढ़ें 👉  रसायन विज्ञान विभाग के प्राध्यापक डॉ. आशीष उपाध्याय ने मौखिक प्रस्तुतीकरण में श्रेष्ठ स्थान प्राप्त कर खटीमा महाविद्यालय एवं कुमाऊं विश्वविद्यालय का परचम राष्ट्रीय स्तर पर फहराया
निर्माणाधीन जनजाति एकलव्य आवासीय विद्यालय का निरीक्षण करते नानकमत्ता विधायक राणा

वही निरीक्षण के दौरान विधायक राणा के साथ जिला मंत्री भुवन जोशी,मंडल अध्यक्ष झनकट किशोर जोशी,वरिष्ठ भाजपा नेत्री अंजू देवी,सभासद महेश राणा,विमल मेहता ,श्याम मेहरा आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें 👉  मुंबई से टनकपुर के सरस मेले में पहुंचे "थल की बाजार" के लोकप्रिय गायक बीके सामंत ने मेले की व्यवस्थाओ पर व्यक्त की नाराजगी
फोन के माध्यम से निर्माण एजेंसी को चेतावनी जारी करते नानकमत्ता विधायक डॉ प्रेम सिंह राणा राणा
Advertisement
Advertisement

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *