उधम सिंह नगर(उत्तराखण्ड)- उधम सिंह नगर जिले के नानकमत्ता पुलिस टीम से यूपी के पूरनपुर इलाके में हत्या के मामले में वंचित चल रहे बदमाश जस्सा ने अपने साथियों सँग पुलिस टीम पर हमला कर एके 47 हथियार छीनने की वारदात को अंजाम दिया है।उत्तराखण्ड के नानकमत्ता थानां पुलिस हत्यारोपी बदमाश जस्सा की तलाश में दबिश देने यूपी के पूरनपुर गई थी।जहां पर पुलिस टीम से बदमाश जस्सा ने ak 47 जैसा अत्याधुनिक असलहा छीन लिया और अपने साथियों सँग फरार हो गया।इस घटना के बाद से पुलिस महकमे में हड़कंप मचा हुआ है। बदमाशो की गिरफ्तारी को पुलिस टीमें व एसओजी टीम को लगा दिया गया है।
डीआईजी कानून व्यवस्था नीलेश आनंद भरने ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया है कि जस्सा नाम के शातिर अपराधी की तलाश में पुलिस पार्टी ने नानकमत्ता फोर्स के साथ दबिश दी थी।फोर्स के एक जवान से ak 47 छिन गई है।बदमाश जस्सा शातिर अपराधी है इसकी गिरफ्तरी व असलहा बरामदगी के प्रयास किये जा रहे है।
दबिश देने गई उत्तराखंड पुलिस के साथ इनामी वांछित ने पुत्रों के साथ मिलकर मारपीट की। इसके बाद सिपाही की एके-47 राइफल छीनकर आरोपी-पुत्रों के साथ जंगल की ओर भाग गया। आरोपी अपनी पत्नी की हत्या में वांछित चल रहा है। घटना को लेकर हड़कंप मच गया। सूचना मिलने के बाद नानकमत्ता व पूरनपुर सीओ पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंच गए। पुलिस ने जंगल में आरोपी को तलाश करने के लिए कांबिंग भी की।
हजारा थाना क्षेत्र के गांव राघवपुरी निवासी जसवंत सिंह उर्फ जस्सा अपनी पत्नी की हत्या के मामले में वांछित चल रहा है। आरोपी पर पांच हजार का इनाम भी है। उसके खिलाफ वर्ष 2018 में उत्तराखंड के जनपद उधमसिंह नगर के नानकमत्ता थाने में मुकदमा दर्ज हैं। आरोपी पहले नानकमत्ता में ही रहता था। इन दिनों वह यूपी के कलीनगर तहसील के गांव मझारा गांव से 5 किलोमीटर दूर वन विभाग की फर्स्ट बीट में झोपड़ी डालकर रह रहा है। शुक्रवार की रात नानकमत्ता के उप निरीक्षक जितेंद्र कुमार ने चार पुलिस कर्मियों के साथ उसे पकड़ने के लिए दबिश दी। इस दौरान आरोपी ने अपने पुत्रों के साथ मिलकर पुलिस पर हमला कर मारपीट करके एके-47 छीनकर भाग गया।