चंपावत का नरेश भट्ट ड्रीम 11में दांव लगा बना लखपति,आईपीएल में हैदराबाद व पंजाब में टीम बना जीते 18 लाख रुपए

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

चम्पावत(उत्तराखंड)- वर्तमान में उत्तराखंड के कई युवा आईपीएल मैचों में ड्रीम 11के माध्यम से लाखो करोड़ों जितने के सपने को साकार कर चुके है।लाखो रुपए जितने के सपने को चंपावत निवासी युवा नरेश भट्ट ने साकार किया है।नरेश भट्ट ने ड्रीम 11में टीम बना लगभग 18लाख की इनामी राशि जीती है। ईनामी राशि से अब नरेश अपने आशियाने को बनाना चाहता है।

हम आपको बता दे की चम्पावत जिले के अमोड़ी डिग्री कॉलेज में बीए प्रथम वर्ष के एक छात्र ने आईपीएल में रविवार को हुए हैदराबाद और पंजाब के मैच में लाखों रुपये जीते हैं। कोट अमोड़ी गांव के 18 वर्षीय नरेश चंद्र भट्ट ने रविवार को ड्रीम-11 में 33 रुपये दांव पर लगा अपनी टीम बनाई थी। इसमें उनकी बनाई टीम ने बेहतरीन प्रदर्शन किया। इसमें वह पहले स्थान पर रहे और 18 लाख रुपये जीत लिए।

नरेश के घर की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं है। नरेश सेना भर्ती की भी तैयारी कर रहे हैं। उन्होंने इस सीजन मेें आईपीएल में पहली बार टीम बनाई थी, जबकि पिछले आईपीएल में उन्होंने कुल 30 से अधिक मैचों में दांव लगाया था। 18 लाख रुपये जीतने पर रविवार का दिन उनके लिए लाभदायक साबित हुआ।

यह भी पढ़ें 👉  कवि श्याम वीर सिंह 'चातक' के आयोजन में बही काव्य रस धार,वरिष्ट कवि व साहित्यकार डॉक्टर रूपचंद शास्त्री "मयंक" की अध्यक्षता में कवियों ने बेहतरीन काव्य रचनाओं से बांधा शमा

ड्रीम-11 में 18 लाख रुपये जीतने वाले नरेश भट्ट के लिए रविवार का दिन किसी सपने से कम नहीं रहा। नरेश के पिता मजदूरी करते आ रहे हैं। इससे उनके माता-पिता समेत दो भाई भी खुश हैं। नरेश ने बताया कि वह इस रुपये से अपने परिवार की आर्थिक स्थिति सुधारने का प्रयास करेंगे। धन की कमी के कारण उनका मकान अधूरा रह गया है। सबसे पहले वह मकान बनाने का कार्य पूरा करेंगे। आईपीएल के पिछले सीजन में जिले के बेलखेत निवासी गोविंद बोहरा ने भी पांच लाख रुपये जीते थे।वही ड्रीम 11में लाखो रुपए जितने पर अब नरेश को शुभकामनाएं मिल रही है।साथ ही उसका परिवार भी बेहद खुश है।

यह भी पढ़ें 👉  दुखद खबर: यूकेडी के पूर्व केंद्रीय अध्यक्ष त्रिवेंद्र सिंह पंवार नही रहे,देर रात ऋषिकेश सड़क दुर्घटना में हुई मृत्यु,सीएम धामी ने जताया दुख

Deepak Fulera

देवभूमि उत्तराखण्ड में आप विगत 15 वर्षों से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं। आप अपनी पत्रकारिता में बेबाकी के लिए जाने जाते हैं। सोशल प्लेटफॉर्म में जनमुद्दों पर बेबाक टिपण्णी व सक्रीयता आपकी पहचान है। मिशन पत्रकारिता आपका सर्वदा उद्देश्य रहा है।

Related Articles

You cannot copy content of this page