टनकपुर(चंपावत)- नेशनल मेडिकल ऑर्गेनाइजेशन (NMO) द्वारा मां पूर्णागिरि स्वास्थ्य चेतना यात्रा के तत्वाधान में चंपावत के दूरस्थ क्षेत्र में चिकित्सा जागरूकता और स्वास्थ्य सेवाओं के लिए कैंप लगेंगे।इस बाबत टनकपुर के लक्ष्य होटल सभागार में प्रांत सेवा प्रमुख पवन जी द्वारा एक बैठक ली गई।
जिसमें चंपावत के दूरस्थ क्षेत्र में जागरूकता कार्यक्रम हेतु 20 गांवों में
“मां पूर्णागिरि स्वास्थ्य चेतना यात्रा” हेतु योजना बनाई गई इस योजना के तहत एम्स और मेडिकल कॉलेज के चिकित्सकों द्वारा मेडिकल सुविधा दी जाएगी “मां पूर्णागिरि स्वास्थ्य चेतना यात्रा” का आयोजन 25 और 26 फरवरी को होगा।
टनकपुर के बनबसा क्षेत्र के गुदमी कैनाल कॉलोनी और टनकपुर में उचौलीगोट ,गेंडाखाली नंबर 3 ,छीनी गोट , थपलियाल खेड़ा ,मनिहारगोट, फागपुर ,
सुखीढाग में जॉल , झालाकुड़ी, अमोड़ी और चंपावत के मोरारी,सुई ,पाटन आदि गांवों में यह सुविधा दी जाएगी।
26 फरवरी को दोपहर बाद इसका समापन आयोजन टनकपुर में होगा बैठक में प्रांत सेवा प्रमुख पवन जी ,जिला प्रचारक मनोज ,विधायक प्रतिनिधि दीपक रजवार ,टनकपुर नगर प्रचारक शुभम ,टनकपुर नगर सेवा प्रमुख जगदीश सिंह बोहरा जी, सतीश पांडे ,दीप चंद्र पाठक , जीवन चौड़ाकोटी जी ,नवीनभट्ट ,दीपक, मदन कुमार, नंदन तड़ागी ,ललित ,आदि इस बैठक में उपस्थित रहे।