खटीमा: डायनेस्टी मॉर्डन गुरुकुल एकेडमी छिनकी स्कूल की छात्रा नीतू व अंशिका ने सीबीएसई क्लस्टर एथलीट में जीता गोल्ड व सिल्वर मेडल

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

खटीमा(उत्तराखंड)- सीमांत खटीमा के प्रतिष्ठित विद्यालय डायनेस्टी मॉडर्न गुरुकुल एकेडमी छिनकी फार्म खटीमा ने सीबीएसई क्लस्टर एथलीट चीतेरा दादरी में 22 से 24 सितम्बर तक आयोजित ट्रिपल जम्प में विद्यालय की छात्रा नीतू चंद ने गोल्ड मेडल व अंशिका ओझा ने डिस्कस थ्रो में सिल्वर मेडल प्राप्त किया है।

यह भी पढ़ें 👉  देहरादून: मुख्य सेवक संवाद के तहत किया गया ‘‘गाँव से ग्लोबल तक होम स्टे’’ संवाद,सीएम धामी ने होम स्टे संचालकों से किया संवाद

दोनों छात्राओं का चयन आगामी 6 अक्टूबर से 10 अक्टूबर तक वाराणसी में होने वाली सीबीएसई नेशनल चैंपियनशिप हेतु हुआ है।
छात्राओं की इस उपलब्धि पर विद्यालय के प्रबंध निदेशक धीरेन्द्र चंद्र भट्ट ने छात्राओं व विद्यालय के खेल प्रशिक्षकों शुभकामनाएं देते हुए कहा कि विद्यार्थियों की इस कीर्तिमान पर संपूर्ण राज्य व विद्यालय में खुशी का माहौल है, उन्होंने प्रशंसा करते हुए कहा कि इस स्तर पर पदक हासिल करना बहुत बड़ी उपलब्धि है,विद्यालय का अगला लक्ष्य विद्यार्थियों की खेल प्रतिभा को निखरना है। उन्होंने कहा कि हमारा सपना है कि विद्यार्थी ओलंपिक खेलों में खेल कर देश का नाम रोशन करें। उन्होंने बताया कि विद्यालय उपरोक्त कार्य हेतु प्रयत्नशील है।

यह भी पढ़ें 👉  पर्यावरण संरक्षण समिति की टीम नें टनकपुर की नई बस्ती में अध्यक्ष दीपा देवी की अध्यक्षता में "पर्यावरण जागरूकता गोष्ठी" का किया आयोजन, पर्यावरण संरक्षण से सम्बंधित तमाम जानकारियों को किया साझा

इस उपलब्धि पर विद्यालय की डायरेक्टर श्रीमती प्रेमा भट्ट,प्रधानाचार्य चंद्रकांत पनेरू,एकेडमिक डायरेक्टर विक्टर आईवन, प्रशासनिक अधिकारी मनीष चंद, भरत बिष्ट, कमल इकराल, परविंदर खाती, मनीषा कुंवर, हरीश भट्ट, एक्टिविटी इंचार्ज बालकृष्ण थापा, दिगंबर भट्ट, दया किशन पंत, श्रीमती शिल्पा सक्सेना, श्रीमती हेमलता बोरा, श्रीमती लिंसी त्यागी, ऊषा भट्ट, श्रीमती ऊषा चौसाली व समस्त विद्यालय परिवार ने मेडल प्राप्त करने वाली छात्राओं व अभिभावकों को शुभकामनाएं प्रेषित कीं।

यह भी पढ़ें 👉  देहरादून: मुख्य सेवक संवाद के तहत किया गया ‘‘गाँव से ग्लोबल तक होम स्टे’’ संवाद,सीएम धामी ने होम स्टे संचालकों से किया संवाद
Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

Deepak Fulera

देवभूमि उत्तराखण्ड में आप विगत 18 वर्षों से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं। आप अपनी पत्रकारिता में बेबाकी के लिए जाने जाते हैं। सोशल प्लेटफॉर्म में जनमुद्दों पर बेबाक टिपण्णी व सक्रीयता आपकी पहचान है। मिशन पत्रकारिता आपका सर्वदा उद्देश्य रहा है।

Related Articles