नील मेटल प्रोडक्ट्स लि 0 कंपनी पंतनगर में आईटीआई पास युवाओं को अप्रेंटिस का सुनहरा अवसर,कम्पनी मे फिटर, वेल्डर, टेक्नीशियन आदि ट्रेड मे अप्रेंटिस के लिए दे साक्षात्कार, पढे पूरी खबर

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

उधम सिंह नगर(उत्तराखण्ड)- उधम सिंह नगर जनपद के पंतनगर सिडकुल एरिया में स्थित नील मेटल प्रोडक्ट्स लि0 कंपनी में आईटीआई पास युवाओं को अप्रेंटिस का सुनहरा अवसर मिलने जा रहा है।,कम्पनी द्वारा फिटर, वेल्डर, टेक्नीशियन आदि ट्रेड मे अप्रेंटिस के लिए आईटीआई पास युवाओं को साक्षात्कार हेतु अवसर प्रदान करने के लिए 7 अप्रैल से 4 अप्रैल तक कंपनी में इंटरव्यू रखे हैं। जिसमें साक्षात्कार में शामिल होने वाले युवा कंपनी के विभिन्न ट्रेडों पर अपरेंटिस कर सकते हैं। आईटीआई पास युवा जो अपरेंटिस के इच्छुक हैं, वह नीचे दिए पते व नंबर पर संपर्क कर अप्रेंटिस के लिए कंपनी द्वारा तय की गई तिथि पर साक्षात्कार हेतु पंतनगर उक्त कंपनी के ऑफिस में अपनी उपस्थिति दर्ज करा सकते हैं। पूरी जानकारी हेतु नीचे दिए गए कंपनी के पते ,नियम शर्ते देख संपर्क सूत्रों पर संपर्क कर सकते है।

Advertisement
यह भी पढ़ें 👉  जोशीमठ में भू-धंसाव वाले क्षेत्र से विस्थापित लोगों के राहत और पुनर्वास के लिए भारतीय स्टेट बैंक द्वारा उत्तराखण्ड राज्य आपदा राहत कोष में 02 करोड़ रूपये की आर्थिक सहायता चेक सीएम धामी को सौंपा

आवश्यक सूचना

सभी ITI पास छात्रों को सूचित किया जाता है कि हमारी कंपनी मे फिटर, वेल्डर, टेक्नीशियन आदि ट्रेड मे अप्रेंटिस करने के लिये इक्षुक अभ्यर्थियों की आवश्यकता है। अतः दिनाँक 07/04/2023 से दिनाँक 12/04/2023 तक साक्षात्कार हेतु प्रातः 08:30 बजे कंपनी परिसर मे उपस्थित हों। अपने साथ 2 फोटो, हाईस्कूल अंकपत्र, ITI अंकपत्र, जाति प्रमाण पत्र, बैंक पास बुक, आधार कार्ड एवं पैन कार्ड लेकर अवश्य आयें।
Age Limit – 18-25yrs
Stipend Rs. 10700/- month
खाना फ्री

यह भी पढ़ें 👉  राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय खटीमा में वार्षिक उत्सव उड़ान का हुआ भव्य आयोजन,मुख्य अतिथि नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य तो विशिष्ट अथिति रहे भुवन कापड़ी

पता – नील मेटल प्रोडक्ट्स लि 0
प्लॉट न 0 – 4, सेक्टर 10, आई . आई. ई ., सिडकुल, पन्तनगर, उत्तराखंड
अधिक जानकारी के लिये निम्नलिखित नम्बरों पर संपर्क करें –
मोबाइल न . – 8439572661, 9760096637, 9760027369

यह भी पढ़ें 👉  हिट एंड रन मामले में चंपावत पुलिस को मिली सफलता, एसआई ललित पांडे ने 40 सीसीटीवी के अवलोकन उपरांत आरोपी कार चालक को किया चिन्हित,वैधानिक कार्यवाही के नोटिस किया तामिल

नोट- बेबाक उत्तराखंड प्रबंधन का उद्देश्य और रोजगार की सूचनाओं को सिर्फ बेरोजगार युवाओं तक पहुंचाना है। ताकि वह इन सूचनाओं को पढ़ इसका लाभ उठा सकें।

Advertisement

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *