नेपाल पुलिस ने टनकपुर इलाके के छ युवकों को अभद्रता का आरोप लगा किया गिरफ्तार,भेजा महेंद्रनगर जेल,ब्रह्मदेव नेपाल क्षेत्र का है मामला

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

टनकपुर(उत्तराखंड)- महाशिवरात्रि पर टनकपुर सीमा से लगे नेपाल के ब्रह्मदेव स्थित सिद्धनाथ मंदिर के दर्शन को गए टनकपुर निवासी छह युवकों को नेपाल पुलिस ने गिरफ्तार किया है। नेपाल प्रशासन का दावा है कि इन युवकों ने पुलिस कर्मियों के साथ मारपीट की। इन युवकों को रिपोर्ट दर्ज कर महेंद्र नगर जेल भेजा गया है।

यह भी पढ़ें 👉  खटीमा में चुनाव चिन्ह आवंटन के साथ ही त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव का बजा फाइनल डंका,प्रत्यासी चुनाव चिन्ह मिलने के उपरांत दिखे उत्साह से लबरेज

जानकारी के मुताबिक टनकपुर के पूर्णागिरि मार्ग से लगे गांव उचौलीगोठ निवासी छह युवक रोहित महर, अजय महर, कैलाश सिंह, अशोक सिंह, दीपक सिंह और दीपक सिंह महाशिवरात्रि पर ब्रह्मदेव में सिद्धनाथ मंदिर के दर्शन के लिए गए थे। नेपाल प्रशासन ने दावा किया कि इन युवाओं ने नेपाल के दो पुलिसकर्मियों के साथ मारपीट कर दी, जिसके बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया।

यह भी पढ़ें 👉  चकरपुर: सावन के पहले सोमवार को प्राचीन वनखंडी महादेव मंदिर शिवालय में जलाभिषेक की धूम,कावंडियों सहित दूर दूर से पहुंचे भक्तो ने किया शिव पूजन व जलाभिषेक,भोले नाथ के जयकारों से गूंजा शिवालय
यह भी पढ़ें 👉  टनकपुर के थ्वालखेड़ा गांव में शॉर्ट सर्किट से गौशाला में लगी आग,तीन गौवंशीय पशु जिंदा जले,अनाज भूसा जल कर हुआ भारी नुकसान

मामले की जानकारी पाकर टनकपुर पहुंचे एसपी चम्पावत देवेंद्र पींचा ने बताया कि इस मामले को लेकर उन्होंने एवं जिलाधिकारी नरेंद्र सिंह भंडारी ने नेपाल प्रशासन से वार्ता कर मामले को सुलझाने का आग्रह किया, लेकिन नेपाल पुलिस नहीं मानी। फिलहाल मामले को सुलझाने के प्रयास किए जा रहे हैं।

Ad

Deepak Fulera

देवभूमि उत्तराखण्ड में आप विगत 18 वर्षों से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं। आप अपनी पत्रकारिता में बेबाकी के लिए जाने जाते हैं। सोशल प्लेटफॉर्म में जनमुद्दों पर बेबाक टिपण्णी व सक्रीयता आपकी पहचान है। मिशन पत्रकारिता आपका सर्वदा उद्देश्य रहा है।

Related Articles