

बनबसा(चंपावत) – उत्तराखंड के उपरियाखल, जनपद पौड़ी गढ़वाल, उत्तराखण्ड में मजदूरी का कार्य कर रहे नेपाली नागरिक के लापता होने के मामला सामने आया है।नेपाली नागरिक रामबहादुर बुढा पुत्र मनवीर बुढ़ा पौड़ी गड़वाल में मजदूरी का कार्य करता था जो की पौड़ी गड़वाल से अपने घर नेपाल को निकला था लेकिन 21 अप्रैल 2025 को रामनगर बस अड्डे में उतरने के बाद से अपने घर नेपाल ग्राम फैलगाँव, तहसील मारतडी, जनपद बाजुरा, नेपाल नही पहुंचा है।जिसके बाद से लापता नेपाली नागरिक के चचेरे भाई लक्ष्मी बुढ़ा लगातार अपने भाई की तलाश अपने परिजनों के साथ कर कर रहे है।लेकिन अभी तक कोई पता नहीं चल पाया है।


अपने भाई की तलाश में बनबसा पहुंचे लक्ष्मी बुढ़ा ने बताया की उनका चचेरा भाई पौड़ी गड़वाल से अपने घर नेपाल को निकला था।वह पौड़ी गढ़वाल में मजदूरी का काम करता है।उसके घर नही पहुंचने पर उनके द्वारा रामनगर पहुंच खोजबीन की गई। पौड़ी गड़वाल से रामनगर जिस बस में इनका भाई रामबहादुर बुढा आया था उस बस चालक ने रामनगर बस अड्डे में 21 अप्रैल को उनके भाई के उतरने की जानकारी दी है।रामनगर से उनके भाई के लापता होने पर उन्हे अनहोनी की आशंका हो रही है।इसलिए रामनगर कोतवाली में उनके द्वारा गुमशुदगी की रिपोर्ट लिखाई गई है।साथ ही रामनगर से बनबसा तक सभी थानों में अपने भाई की गुमशुदगी की जानकारी देने का वह लोग प्रयास कर रहे है।
लापता नेपाली नागरिक रामबहादुर बुढा के भाई लक्ष्मी बुढा ने अपने भाई के संबंध में अपने परिचित व रिश्तेदारों में काफी खोजबीन कर ली है लेकिन उनका कोई पता नहीं चल पाया है।
लापता नेपाली नागरिक के चचेरे भाई लक्ष्मी ने लापता रामबहादुर बुढा के हुलिया की जानकारी व फोटो साझा की है।जानकारी अनुसार लापता नेपाली व्यक्ति की उम्र लगभग 50 वर्ष है।
कद-05 फीट 05 इंच
रंग- गोरा
पहनावा- स्लेटी टी-शर्ट व काली लोअर धारण किए हुए है।उन्होंने उक्त लापता व्यक्ति की जानकारी आमजन से साझा करने की अपील की है।ताकि उनके लापता भाई का पता चल सके।
अपील: लापता नेपाली नागरिक के संबंध में किसी भी व्यक्ति को अगर कोई जानकारी हो तो वह कृपया रामनगर कोतवाली सहित उक्त नंबरों में जानकारी साझा करने की कृपा करे।
जानकारी हेतु जारी नंबर
केशव जी
मो०-8057833407
हिमाल जी
9816295128
Whatapps-9844351749 जनक।
कृपया उक्त व्यक्ति के संबंध में जिस किसी सज्जन को जानकारी मिले वह उक्त दिए नंबरों जानकारी देने की कृपा करें।






