टनकपुर से नई दिल्ली व कोटद्वार से नई दिल्ली जनशताब्दी एक्सप्रेस, अब पूर्णागिरि व सिद्धबली एक्सप्रेस के नाम से चलेंगी,सांसद बलूनी के निवेदन को रेल मंत्री पीयूष गोयल ने किया स्वीकार

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

नई दिल्ली- उत्तराखंड के टनकपुर से नई दिल्ली व कोटद्वार से नई दिल्ली चलने वाली जनशताब्दी एक्सप्रेस अब पूर्णागिरि एक्सप्रेस वैशाली एक्सप्रेस के नाम से चलेंगी इस बात की जानकारी राज्यसभा सांसद अनिल बलूनी ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट के माध्यम से साझा की है।

राजसभा सांसद उत्तराखंड अनिल बलूनी ने फेसबुक सहित अन्य सोशल मीडिया अकाउंट के माध्यम से यह जानकारी दी कि उन्होंने पूर्व में रेल मंत्री पीयूष गोयल से टनकपुर से नई दिल्ली व कोटद्वार से नई दिल्ली चलने वाली जनशताब्दी एक्सप्रेस के नाम पूर्णागिरि एक्सप्रेस व सिद्धबली एक्सप्रेस रखने का सुझाव दिया था। जिस पर अब रेल मंत्री पीयूष गोयल ने इन नामों को स्वीकार कर उन्हें सूचित किया है कि जल्द ही इन ट्रेनों को पूर्णागिरि जन शताब्दी एक्सप्रेस व सिद्धबली जन शताब्दी एक्सप्रेस के नाम से चलाया जाएगा। वही अनिल बलूनी ने यह भी जानकारी दी कि इसी फरवरी माह के अंत तक इन दोनों जन शताब्दी एक्सप्रेस ट्रेनों को प्रारंभ कर दिया जाएगा।इसके लिए राज्यसभा सांसद अनिल बलूनी ने रेल मंत्री पीयूष गोयल का आभार जताया है साथ ही उत्तराखण्ड की जनता को इस सूचना को साझा कर शुभकामनाएं दी है।

यह भी पढ़ें 👉  बनबसा - नगर पंचायत बनबसा ईओ दीपक चंद्र बुढलाकोटी के नेतृत्व में पशु चिकित्सा विभाग के सहयोग से चलाया आवारा गौ वंशीयो कों गौशाला पहुंचाने का संयुक्त अभियान, 10 आवारा पशुओं को पकड़कर भेजा गौशाला,अभियान रहेगा जारी
यह भी पढ़ें 👉  रुद्रप्रयाग बस दुर्घटना में घायल यात्रियों का हाल-चाल जाननेसीएम पुष्कर धामी पहुंचे एम्स ऋषिकेश,बस दुर्घटना में घायलों के त्वरित व बेहतर इलाज के दिए निर्देश

सांसद अनिल बलूनी द्वारा सोशल मीडिया में साझा की गई जानकारी

मित्रों, आपसे एक शुभ सूचना साझा करना चाहता हूं। मुझे माननीय रेल मंत्री श्री पीयूष गोयल जी ने अवगत कराया है कि कोटद्वार से नई दिल्ली और टनकपुर से नई दिल्ली को चलने वाली प्रस्तावित जनशताब्दी एक्सप्रेस ट्रेनों हेतु मेरे द्वारा सुझाए गये नामों “सिद्धबली जनशताब्दी एक्सप्रेस” और “पूर्णागिरि जनशताब्दी एक्सप्रेस” को रेल मंत्रालय द्वारा स्वीकार कर लिया गया है। साथ ही मुझे यह सूचित करते हुए भी प्रसन्नता हो रही है कि उपरोक्त दोनों ट्रेनों का संचालन इसी फरवरी माह के अंत तक प्रारंभ किए जाने हेतु रेल मंत्रालय द्वारा प्राथमिकता से प्रयास किए जा रहे हैं।
आदरणीय रेल मंत्री पीयूष जी का बहुत-बहुत आभार और आप सभी को ढेर सारी शुभकामनाएं।

यह भी पढ़ें 👉  दुखद: खटीमा के ख़ेतलसडा मुस्ताजर में भारी बारिश से ढही दीवार के नीचे दबने से आठ साल की मासूम की हुई मौत,परिवार में मचा कोहराम
Ad

Deepak Fulera

देवभूमि उत्तराखण्ड में आप विगत 18 वर्षों से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं। आप अपनी पत्रकारिता में बेबाकी के लिए जाने जाते हैं। सोशल प्लेटफॉर्म में जनमुद्दों पर बेबाक टिपण्णी व सक्रीयता आपकी पहचान है। मिशन पत्रकारिता आपका सर्वदा उद्देश्य रहा है।

Related Articles